You are currently viewing All Haryana FCI Watchman Previous Year Paper in Hindi

All Haryana FCI Watchman Previous Year Paper in Hindi

FCI Haryana Watchman Previous Year Paper in Hindi – यहां पर 2021 के अंतिम महीनों में फिर से एक बार Food Corporation of India ने अपनी watchman की भर्ती निकाली है लेकिन इस बार यह भर्ती आप लोग को हरियाणा और पंजाब राज्य के लिए देखने को मिलेगी। जिसमें वॉचमन की नौकरी के लिए यहां पर 380 पदों की खाली वैकेंसी है। ऐसे में अगर किसी भी छात्र ने किसी मजबूरी के कारण केवल 8th class तक की ही पढ़ाई की है और वो आगे नहीं पढ़ पाए है। तो भी वो इसमें फॉर्म भर सकते हैं।

यहाँ हम समझते हैं कि इतनी कम उम्र में फॉर्म भर के परीक्षा देने में अधिकतर हर बच्चे को दर लगेगा ही। इसीलिए उसकी थोड़ी मदद करने के लिए , उनका मनोबल भढाने के लिए , यह फिर कहे सकते है की उन विद्यार्थियों की सहायता करने के लिए हम यहां पर FCI Haryana Watchman के Previous question paper with answer उपलब्ध करा रहे हैं। जिसको देख के बच्चा समझ सके की पेपर में किस प्रकार के प्रश्न आते है , पेपर को करने का कितना समय दिया जाता है आदि। 

तो जो बच्चे अपने घर की आर्थिक स्तिथि के कारण आगे नहीं पढ़ पाए है , तो यहां अपने घर के हालत को सुधरने के लिए यह एक बहुत सही नौकरी है क्युकी यहाँ पर उन्हें 24,000 से ज्यादा का वेतन दिया जायेगा। 

और किसी गलत आदतों या गलत काम में पड़ने से अच्छा है की आप लोग Food Corporation India Haryana Watchman के लिए apply करे और तयारी के लिए FCI Haryana Previous Question Paper को डाउनलोड करके हल करने का प्रयाश करे। 

FCI Haryana Watchman Exam Eligibility 

  • FCI Watchman की भर्ती के लिए ऐसा जरूरी नहीं है की आपने 10th या 12th किया हो। यह फिर कोई डिप्लोमा कोर्स या ग्रेजुएशन जैसी बड़ी डिग्री प्राप्त की हो। बल्कि अगर किसी बच्चे ने केवल 8th कक्षा पास कर चुके हैं तो आप बड़े आराम से आवेदन कर सकता हैं।

Haryana FCI Watchman के आवेदन के लिए Age Limit 

  • एक नजर अगर इतनी आयु सीमा के ऊपर डाली जाए तो यहां पर जो न्यूनतम आयु लगभग 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष तक की होनी चाहिए।
  • जिसका मतलब यह है कि अगर आपने 8th class पास कर ली है और अगर आप 18 वर्ष के नहीं हुए है। तो आप इसमें आवेदन नहीं कर पाएंगे इसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष तक की होनी अनिवार्य है।

Haryana FCI Watchman Selection Process 

1) Written Exam

2) Physical Test

3) Document

FCI Haryana Watchman Written Exam Pattern 

  • इसके लिए आपका written examination होगा जिसमें MCQ type के क्वेश्चन आएंगे।
  • यहां पर जो पेपर आएगा उसमें 4 Subject दिए होंगे। जिसमें से सभी प्रश्नों को मिलाकर पूरे 120 प्रश्न आएंगे और उन सभी को करने के लिए सिर्फ 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • यहां पर हर एक क्वेश्चन का एक नंबर दिया जाएगा और अगर कोई प्रश्न गलत हो जाता है तो उसके लिए कोई भी नंबर नहीं काटा जाएगा।
  • कुछ छात्रों को अंग्रेज़ी समझने में दिक्कत होती है इसलिए यहां पर जो question होंगे उसमें दोनों ही Hindi and English भाषा में पेपर दिया जायेगा।
General Awareness , Current Affair30 ques.
Aptitude30 ques.
English Lang.30 ques.
Reasoning30 ques.
TOTAL Ques.120 ques.
TIME Duration1:30 hrs

FCI Watchman Physical Education Test

  • अब जैसे आपका written exam हो जाएगा तो उसके बाद Physical Education Test करवाया जाएगा। इस Test में वही लोग भाग ले पाएंगे जिनका CBT exam clear हो चुका होगा। 
  • यहां पर पुरुष और महिलाओं दोनों candidates के तीन अलग – अलग test होंगे जिन्होंने qualify करना होगा।

1) Running 

  • Male – 1000 m in 330 sec
  • Female – 899 m in 255 sec

2) High Jump

  • Male – 1.14 m
  • Female – 0.90 m

3) Long Jump

  • Male – 3.95 m
  • Female 2.75 m

Download FCI Haryana Watchman Previous Year Paper PDF

जैसा कि आपने ऊपर पड़ा कि FCI Haryana Watchman 2021 Recruitment के लिए जो education qualification  मांगा गया है, वह class 8th तक का मांगा गया है इसीलिए अधिकतर छात्रों के लिए इसकी परीक्षा देने में दिक्कतें आती है। क्योंकि उन्हें बिना हाई स्कूल किए इतनी बड़ी परीक्षा देनी पड़ जाती है। इसीलिए हम उन विद्यार्थियों के लिए यहां पर FCI Haryana Watchman Old Question Paper प्रदान करा रहे हैं। ताकी सभी लोग exam देने से पहले उसके पेपर को समझ सके और फिर क्वेश्चन लगाए। 

FCI Watchman 2020 Solved PaperPDF Link
FCI Watchman 2019 Solved PaperPDF Link
FCI Watchman 2018 Model PaperPDF Link
For 3 Extra Free FCI Previous Question Paper Telegram

FCI Watchman की Salary कितनी होती है 

देखिए यहां पर जो सैलरी है वह कोई कम सैलरी नहीं है क्युकी इसमें qualification के हिसाब से Salary रखी गई है वह काफी अच्छी रखी गई है। और धीरे-धीरे भड़ने के भी chances है लेकिन यहां पर जो प्रश्न पत्र आएगा वह कुछ छात्रों के लिए देना आसान होगा और कुछ के लिए पेपर बिल्कुल नया होगा जिससे उसके exam pattern को समझने में थोड़ी सी दिक्कत का सामना आ सकता है।
23300 – 64000

FAQ‘s

प्रश्न 1) क्या ऊपर दिए गए सभी FCI हरियाणा वॉचमैन प्रीवियस क्वेश्चन पेपर हमारे मोबाइल में save हो जाएंगे ?
उत्तर 1)
 जी हां आपको लिंक पर क्लिक कर दो ने अपने फोन में सेव कर सकते हैं।

प्रश्न 2) एफसीसीआई हरियाणा 2021 की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख को और फीस जमा करने की आखिरी तारीख क्या रखी गई है ?
उत्तर 2)
 इसमें ऑनलाइन अप्लाई फीस जमा करने के लिए सभी को 19 नवंबर 2021 की तारीख दी गई है।

This Post Has 2 Comments

  1. Jabraram

    Sir admit card kyu nhi nikal rahe he

    1. hindiaudience

      Abhi Notification ayi hai. Jaise hi Application start hongi toh jab Admit ard out honge tab ye link Active hoga sir

Leave a Reply