You are currently viewing Google me Job Kaise Paye – गूगल में जॉब कैसे पाए

Google me Job Kaise Paye – गूगल में जॉब कैसे पाए

Google me Job Kaise Paye – मुझे गूगल में जॉब करने लेकिन समझ नहीं आ रहा कि गूगल में जॉब कैसे पाए? अगर आप का भी यही सवाल है तो इस लेख की सहित से मैं आपको बताऊंगा कि गूगल में जॉब कैसे मिलती है।

गूगल एक ऐसी कंपनी है जिसके बारे में हर कोई जानता है और और आज के समय में कई स्टूडेंट गूगल में जॉब करने का सोचते हैं लेकिन उनको पता ही नहीं होता है कि (Google me Job Kaise Paye) गूगल में जॉब कैसे पाए। कुछ लोग यह तोते की गूगल में जॉब पाने के लिए बहुत ज्यादा हाइपरलिंक केशन की जरूरत पड़ती है लेकिन ऐसा नहीं है। 

हाँ माना कि गूगल में जॉब करने के लिए (IT, CA, CS) जैसे डिग्रियों को ज्यादा मान्यता दी जाती है क्योंकि अधिकतर कामिनी लोग का रहता है लेकिन यदि आपके पास कम दिख रही है तो भी आप गूगल में जॉब कर सकते हैं उसी के बारे मे हम इस लेख में बात करने वाले है।  

गूगल में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रकार की जॉब रहती है अब इसमें कैसे प्रक्रिया करनी होगी चली उसके बारे में नीचे स्टेप्स के द्वारा देखते हैं –

Also Apply – 

Amazon में जॉब कैसे पाए ?

Flipkart में जॉब कैसे पाए ?

गूगल में जॉब के लिए योग्यता 

  • computer knowledge होना जरूरी है क्योंकि अधिकतर काम कंप्यूटर पर ही करना होगा।
  • आपको इंग्लिश आनी चाहिए जिसे इंडिया के बाहर अच्छी तरह कम्युनिकेशन कर सकें।

गूगल में जॉब के लिए क्वालिफिकेशन

  • यदि आवेदक ने 10th, 12th PCM किया हुआ है तो भी उसको गूगल में जॉब मिल सकती है।
  • यदि आवेदक ने UG / PG किया है  तो आपको Program Developer, Software Engineer ऐसी नौकरी मिल सकती है।

गूगल में कौन सी जॉब होती है ?

गूगल ऑनलाइन और ऑफलाइन के लिए तीन कैटेगरी में जॉब निकालता है जो नीचे देख सकते हैं।

Engineering Job – यहां पर सभी Technical Jobs आती है।

Business Job – यहां पर सभी Non-Technical Jobs आती हैं।

Designing Job – यहां पर Design से जुड़ी सभी पोस्ट आती हैं।

गूगल में जॉब कैसे पाए ? Google me Job Kaise Paye

गूगल में पाने के लिए आपके पास दो रास्ते होते हैं पहला आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और दूसरा ऑफलाइन इंटरव्यू देकर गूगल में जॉब पा सकते हैं। आइए चलिए देखते हैं किस तरह आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Open Website

आपको अपने मोबाइल में ब्राउज़र open करना है वहां पर (www.google.job.com) लिंक को डालकर search करे। इस तरह आप गूगल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, जहां पर आपको गूगल की तरफ से निकाली गई सभी जॉब्स के बारे में पता चल जाएगा और ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Select Job

इस पेज पर आकर आपको कई सारी जॉब दिख जाएंगी। लेकिन यहां पर आपको अपने qualification के according जॉब को सेलेक्ट करना होगा।

यदि आपने master किया है तो उस क्वालिफिकेशन वाली जॉब को सेलेक्ट करें। जॉब सेलेक्ट करने के बाद अप्लाई ऑनलाइन के बटन पर क्लिक कर दे।

NOTE – आपको लोकेशन का ऑप्शन दिखेगा वहां पर अपनी सिटी का नाम डाल दीजिएगा। 

Upload Latest Resume

जैसे आप Apply Now पर क्लिक कर देंगे तो दूसरा पेज आपके सामने resume upload करने का आएगा। जहां पर अपना latest resume upload करना होगा।

  • Resume File PDF में होनी चाहिए।
  • Resume File Size 2 mb से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

Fill Personal Details

अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल डालनी होगी। जिसमें Name, Address, Email, Contact No. मांगा जाएगा। इन सब डिटेल को ध्यान से भड़े। जिससे Google Team आपसे कांटेक्ट कर पाए।

Higher Degree & Work Experience

अब अपनी हायर एजुकेशन की डिटेल्स डालनी होगी जहां पर अपनी डिग्री का नाम, कॉलेज का नाम यह सब भरना होगा।

इसके अलावा अगर कोई भी वर्क एक्सपीरियंस है तो उसकी डिटेल भी डाल सकते हैं।

Form Submission

अब फॉर्म सबमिट करने का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक कर दें। जिससे फॉर्म जमा हो जाए।

Google Job Ke Liye Interview Kaise Hoga

जब आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा तो उसके बाद ऑनलाइन ही इंटरव्यू लिया जाएगा। अगर आपने टेक्निकल जॉब के लिए अप्लाई किया तो आपसे टेक्निकल के क्वेश्चन पूछे जाएंगे। यदि आपने नॉनटेक्निकल के लिए फॉर्म भरा है तो उसके कोडिंग से सवाल पूछे जाएंगे।

अगर आप ऑनलाइन इंटरव्यू निकाल लेते तो उसके बाद गूगल ऑफिस में एक बार फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

गूगल कितनी सैलरी देता है ?

यहां पर सैलरी अलग-अलग पोस्ट के according रहती है। मतलब अगर आप  टेक्निकल फील्ड में जॉब कर रहे हैं या फिर एक्सपीरियंस के साथ कर रहे, तो सैलरी बहुत ज्यादा होगी। वही पर जो नॉनटेक्निकल और नॉन एक्सपीरियंस वालो को सैलरी कम होगी।

गूगल में जॉब करने के फायदे

Health Insurance

गूगल अपने सभी कर्मचारियों को हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइ कराता है, जिससे उसके वर्कर को अच्छी फैसिलिटी मिलती रहे।

Free Food

गूगल में आप फ्री में ब्रेकफास्ट लंच और डिनर कर सकते हैं।

Activity Facility

गूगल में जिम और सुमिंग पूल की सुविधा फ्री में ले सकते हैं।

Parental & Maternity Leave

गूगल में काम करने वाले employees को गूगल अपनी तरफ से

  • 7 week Parental leave
  • 18 week Maternity Leave

Relax House

Employees के relax करने के लिए अलग से रूम होता है।

Work from Home

कभी-कभी आप work-from-home की सुविधा भी ले सकते हो।

Medical Facilities

Employees के लिए मेडिकल फैसिलिटी भी उपलब्ध रहती है।

Conclusion

हमें उम्मीद है कि अब आपको गूगल में जॉब कैसे पाए (Google me Job Kaise Paye) से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो गई होंगी। अब जो बच्चे गूगल में जॉब करना चाहते है वो ऊपर बताए गए सभी steps को follow करके अप्लाई कर सकते है।

इसी के संग अगर आप चाहते हैं कि जैसे हमने गूगल में जॉब कैसे मिलती है के बारे में बताया है। ऐसे ही दूसरी कंपनियों में जॉब कैसे पाए उसके बारे में भी बताएं तो आप नीचे कमेंट कर दे। 

Leave a Reply