दोस्तों Food Safety and Standard Authority of India ने अपनी 2021 कि नई भर्ती जारी कर दि है और यदि आप FSSAI previous year question paper ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पड़ है।
क्योंकि इस आर्टिकल में आपको FSSAI के previous question paper के साथ ही model paper भी देखने को मिलेंगे। और एक बात मैं यहां बता देना चाहता हूं कि अगर आपको ऐसा ऐसा ही नहीं बस इन हिंदी चाहिए हो तो आप हमारे telegram channel से जुड़ सकते हैं और। इतना ही नहीं पड़ती अगर आपको FSSAI के और ज्यादा previous year paper की PDF चाहिए हो तो वह भी आपको हमारे टेलीग्राम पर मिल जाएगी इसलिए बिना देरी करे आप उसको जरूर join कर ले।
तो लेट शुरू करने से पहले मैं आप सभी से कुछ कहना चाहता हूं कि अक्सर हमने देखा है कि अधिकतर छात्रों को vacancy की eligibility से संबंधित कोई ना कोई प्रश्न आता ही है। तो यहां पर हर एक पद से related कौन – कौन सी education qualification मांगी गई है उन सभी को विस्तार रूप से समझाया है। जिससे कि सभी उम्मीदवारों को फॉर्म भरते समय कोई भी तकलीफ का सामना ना करना पड़े
तो चलिए शुरू करते हैं और देखते हैं कि हमें FSSAI previous question paper in hindi और FSSAI syllabus 2021 in hindi कैसे मिल सकते हैं।
Name of the Exam Paper | FSSAI Various Post 2021 |
Exam Form Starting Date | 8th October 2021 |
Total no. of Vacancies | 255 |
Exam Form Last Date | 17th November 2021 |
Online Fees | 500 to 1500/- |
Exam Date | 28 – 31 March 2022 |
Selection Process | 1) Written 2) Interview |
FSSAI 2021 Exam Eligibility in hindi
Assistant Eligibility –
- यहां पर आपके पास किसी भी यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय से bachelor डिग्री होनी चाहिए।
Junior Assistant grade 1 Eligibility –
- इसके लिए आपका 12th या फिर उसके समक्ष exam में पास होने चाहिए।
IT Assistant Eligibility –
- किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए और साथ ही कम से कम 1 साल का पी.जी डिप्लोमा या फिर कंप्यूटर एप्लीकेशन या आई.टी के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त की हो।
Personal Assistant Eligibility –
- इसके लिए सबसे पहले तो आपके पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए। और साथ में –
- Hindi Typing speed 35 wpm
- English Typing Speed 40 wpm
- Shorthand Typing Speed 80 wpm
- इसके अलावा छात्र को internet , MS office और computer की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
Hindi Translator Eligibility –
- उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए और उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से हिंदी से अंग्रेजी translation diploma या फिर certificate course किया हो।
- इसके अलावा उम्मीदवार का 2 साल का ट्रांसलेशन कार्य का experience होना चाहिए।
Assistant Manager IT Eligibility –
- छात्र के द्वारा computer science में B.tech पूरा किया हो।
- इसके अलावा 5 साल का experience मांगा गया हैं। यदि अगर आप का 3 साल का experience भी होगा तो भी आपको आवेदन कर सकते हैं।
Deputy Manager Eligibility –
- सबसे पहले आपसे यहां पर 6 साल का experience मांगा गया और साथ ही आपके पास में diploma या master degree जरूरी है।
Assistant Director Technical Eligibility –
- यहां पर अगर आपके पास से diploma , B.tech या फिर master degree है। तो आप आवेदन कर पाएंगे लेकिन इसके साथ 5 साल का अनुभव होना भी अनिवार्य है।
Assistant Director Admin & Finance & Legal Eligibility –
- इसके लिए आपके पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए और इस क्षेत्र में 3 साल का अनुभव भी।
- इसके अलावा अगर आपके पास 6 साल के experience के साथ बैचलर डिग्री है तो भी आप इस पद के लिए फॉर्म भर सकते हैं
All FSSAI Previous Year Question Paper PDF in hindi 2021
तो दोस्त अगर आप Food Safety and Standard Authority of India में नौकरी पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पढ़ाई के साथ-साथ के पिछले साल के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर और मॉडल क्वेश्चन पेपर को भी लगाने होंगे। इसीलिए हम आप सबकी सहायता के लिए यहां पर FSSAI के सभी साल previous question paper प्रदान कर रहा है। नीचे दिए गए सभी प्रश्न पत्र को सिर्फ एक क्लिक करके आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।
FSSAI Sample Paper – Aptitude | Save PDF |
FSSAI Model Paper – Reasoning | Save PDF |
FSSAI Last Year Model Paper – English | Save PDF |
FSSAI Last Year Sample Paper – General Awareness | Save PDF |
FSSAI Assistant Previous Paper with ANSWER KEY | Click Here |
Please check this also |
List of All Upcoming Jobs in January 2022 |
IMPORTANT NOTE – हमने अपने टेलीग्राम पर FSSAI के बाकि पेपर उपलब्ध करा दिए है। तो आप t.me/hindiaudience लिख कर हमारा चैनल join कर ले। या फिर नीचे दिए गए link पर क्लिक करदे। और हाँ एक बात और कहना चाहूंगा की telegram join जरूर कीजियेगा वरना आगे चल के नहीं मिल पाएंगे।
For Official Previous Papers with Answers – Students Paper 1) FSSAI Previous Paper with Answer KEY a) Technical Officer Paper b) Central Food Safety Officer – CFSO 2) FSSAI Complete Syllabus | Join Telegram |
FSSAI Exam के लिए कौन सी book से पढ़ सकते है –
1) Quantitative Aptitude –
Math के लिए आप S. Chand के R.S Aggarwal की किताब से पढ़ सकते है।
2) Reasoning –
इसके लिए आप Arihant की तरह से R.K Jha या फिर Premkishan Jaikishan की किताब से तयारी कर सकते है। यदि आपको lucent से पढ़ना अच्छा लगता है तो वो भी बहुत अच्छी बुक है।
3) English –
अंग्रेजी के लिए आप Arihant की S.P Bakshi या फिर Paramount की english for general competition ले सकते है। और अगर lucent है तो फिर कोई problem नहीं है।
4) Computer Literacy –
कंप्यूटर में केवल 10 marks के प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए हम आपको कोई भी किताब लेने के लिए नहीं बोलेंगे क्युकी आप इसकी तयारी बिना किताब के भी कर सकते है। तो यहाँ पर हम सभी विद्यार्थीओ को यह बता देते है की कंप्यूटर में किस किसम के प्रश्न आते है। और आप सभी को क्या – क्या और कैसे – कैसे पढ़ना है।
- कंप्यूटर में जो सबसे जयदा पूछा जायेगा वो होगा MS Office से , जिसमें Excle , Word, Poer Point आएगा। जैसे की – इन सभी की short keys क्या होती है। किसी भी word को bold , underline और उसका font कैसे बदला जाता है। ऊपर दिए गए menu bar कितने और कौन – कौन से options होते है आदि।
- आगे यहाँ पर आपसे Web browser से पूछा जाता है जैसे की – chrome , explorer , fire fox आदि।
- इसके बाद operating system के सवाल आएंगे जिसमें window , android से सम्बंधित पूछा जायेगा।
- अब आखिरी में सबसे अधिक क्वेश्चन इंटरनेट से आ सकते है। जैसे की www , url , http ये सब क्या है और क्या काम आता है आदि।
FAQ
प्रश्न 1) FSSAI का लिखित परीक्षा कौन से शहर में होगी ?
उत्तर 1) इसकी लिखित परीक्षा कुल मिला के 103 शहरों में ली जाएगी। अगर आप उन शहरों के नाम की PDF लेना चाहते तो आप हमारे telegram से जुड़ कर ले सकते हैं।
प्रश्न 2) एसएससी फॉर्म भरने की अंतिम तारीख क्या है ?
उत्तर 2) इसके फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 7 नवंबर 2021 रखी गयी है।
प्रश्न 3) हमें FSSAI का हिंदी में complete syllabus कहां से मिल सकता है ?उत्तर 3) अगर आप FSSAI syllabus in hindi पाना चाहते हैं तो आपको हमारे टेलीग्राम पर मिल जायेगा।
2021 की परीक्षा के बाकि पेपर भी डाउनलोड करे –
2021 Assam Rifle Rally Previous Paper
UPTET Teaching Question Paper 2022
peper hindi me hoga ya english me
Paper dono hi language me hoga Hindi or English
it assistant ka paper milega?
Sir, Assistant ke Paper bhi uploaded hai
Ap ya Telegram Channel Join ker lijiye waha per bhi PDF Uploaded hai