You are currently viewing FSSAI Assistant Previous Year Paper in Hindi with Answer

FSSAI Assistant Previous Year Paper in Hindi with Answer

दोस्तों अगर आप लोग भी है FSSAI Assistant और Junior Assistant Previous Year Paper को ढूंढ – ढूंढ के थक चुके हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह आए हैं। क्योंकि यहां पर आज हम आप लोगों को fssai के assistant post के previous solved paper देने जा रहे हैं।  इसके अलावा आप सभी को इसकी eligibility और किस प्रकार का एग्जाम पैटर्न बनकर आएगा वो और साथ ही इन दोनों post की selection process क्या होगी उसके बारे में भी जानेंगे।

इसके साथ ही अगर आपने Food Safety and standard of India कि किसी और post के लिए apply कर रखा है और आप उसके प्रीवियस क्वेश्चन पेपर चाहते हैं तो आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि हम FSSAI Assistant से पहले के बाकी सभी Previous year question paper को उपलब्ध करवा चुके हैं। यदि आप उन सभी को देखना चाहते हैं तो आप हमारे Question Paper में जाकर download करके देख सकते हैं।

इसके अलावा यदि आप सभी को जल्दी previous year paper की pdf को सीधा अपने मोबाइल में लेना चाहते हैं। तो आप हमारी टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं क्योंकि वहां पर हम हर रोज question paper की pdf को upload करते रहते हैं।

Exam Type Food Safety and Standard of India Various Post
Ending Date12th November 2021
Total Exam Questions100 ques.
Age Required – आयु आवश्यक18 – 30 years
Examination held onNot Yet Decided
एक उत्तर के कितने अंक मिलेंगे 1 question = 4 marks
Total vacancies – कुल पद Jr. Assistant Grade – First – Post (03)
Assistant – Post (33)

FSSAI Assistant and Junior Assistant Exam Pattern 2021

सबसे पहले में यहाँ पर आप सभी को assistant और junior assistant exam pattern के बारे में कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट बता देना चाहूंगा। जिससे आपको बहुत अच्छी तरह समझ में आ जाएगा की इसका एग्जाम पैटर्न को किस प्रकार बनकर आता है।

1) यहां पर कुल मिला कर आपसे 6 सब्जेक्ट का टेस्ट लिया जाएगा जिसमें अलग-अलग प्रश्नों की संख्या होगी।

2) इसमें छात्रों से पुरे 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और पूरा पेपर 400 अंक का आएगा।

3) इसके अंदर एक उत्तर सही होने पर 4 marks दिए जाएंगे। और यदि आपका कोई प्रश्न गलत हो जाता है तो उसके 1/4 mark कम कर हो जाएंगे।

4) यह पूरा पेपर करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

Exam SubjectsQuest.Marks
Computer Literacy1040
Role , Function & Initiative of – FSSAI1040
English language1560
General Intelligence2080
Aptitude2080
General Awareness 25100
TOTAL100400
TOTAL TIME 120min

FSSAI Assistant and Junior Assistant Selection Process in Hindi

अब अगर हम इसके सिलेक्शन प्रोसेस की ओर नजर डालें तो यहां पर मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि FSSAI assistant और junior assistant दोनों ही भर्तियों के लिए एक ही चरण प्रक्रिया राखी गयी है।

अगर आप assistant की नौकरी के लिए फॉर्म भर रहे हैं या फिर junior assistant की नौकरी के लिए। तो दोनों में आपका सिर्फ एक की एग्जाम लिया जाएगा , जो कि CBT Based online exam होगा। और इसी के आधार पर आप की मेरिट लिस्ट बनाकर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

इसमें आपका सिर्फ एक ही exam होगा और उसके बाद कोई भी mains exam या interview नहीं लिया जाएगा।

FSSAI Assistant and Junior Assistant Qualification

1) For Assistant Post (Total Post – 33)

असिस्टेंट की भर्ती के लिए केवल यहां पर Bachelor Degree मांगी गई है जिसका मतलब अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से graduation कर रखा है तो आप इसके लिए योग्य हैं।

Exam Date – 31 March 2022

2) For Junior Assistant Grade I Post (Total Post – 3)

अब अगर बात करेगी जूनियर असिस्टेंट की तो यहां पर अगर आपने किसी भी board से कोई भी subject में 12th पास कर रखा है तो आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं।

Exam Date – 30 March 2022

FSSAI Assistant Previous Year Question Paper PDF

दोस्तों अभी हाल ही में हमने FSSAI की सभी पोस्ट के लिए पिछले साल के कुछ प्रश्न पत्र प्रदान कराए थे। लेकिन उसके बाद हमने देखा कि अभी भी बहुत से ऐसे बच्चे है जो केवल असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट की पेपर की मांग कर रहे है। इसलिए आज हम आपको FSSAI के भर्ती के लिए जो assistant और junior assistant की पोस्ट है उसके कुछ उसके previous question paper प्रदान करा रहे हैं। जिससे आप लोग अपनी तैयारी अच्छी तरह से कर पाए।

FSSAI Assistant Previous Solved Paper in HindiPDF
FSSAI Assistant Previous Solved Paper in English Join Telegram
t.me/hindiaudience
FSSAI Jr. Assistant Previous Solved Paper PDF
All FSSAI Post Exam Dates PDF Available on TELEGRAM

इन्हे भी डाउनलोड करले –

All FSSAI Previous Year Questions Paper PDF

इसकी और आने वाली  बाकि सभी परीक्षाओ के प्रश्न पत्र को पाने के लिए आप हमारे telegram channel से connect हो सकते है।  जिससे आपको सभी pdf का notification मिल जाये। 

FAQ

प्रश्न 1) हम ऊपर दिए FSSAI assistant previous year question paper की pdf को कैसे डाउनलोड कर पाएंगे ?

उत्तर 1) ऊपर दिए गए pdf को डाउनलोड करने के लिए आपको  दिए गए link पर क्लिक करना होगा।

प्रश्न 2) क्या एफएसएसएआई असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट के एग्जाम के बाद कोई टाइपिंग का एग्जाम भी होगा ?

उत्तर 2) जी नहीं , यहां पर आपको सिर्फ एक ही पेपर देना होगा उसके बाद आप की मेरिट के हिसाब से ही लिस्ट जारी की जाएगी।

Conclusion

दोस्तों हमें उम्मीद है की आज आप सभी बहुत खुश हुआ होंगे क्युकी आज आपको assistant previous paper जो मिल गए है। 
इसी से अगर आप हमसे कुछ कहना चाहते है या फिर किसी और परीक्षा के पेपर की मांग करना चाहते है तो नीचे दिए गए comment box में दिल खोल के लिख दीजिये। 

This Post Has 2 Comments

  1. devendra kumar

    i have not received the previous paper of food safety officer

    1. hindiaudience

      Download from given link or join our Telegram channel for PDF

Leave a Reply