Flipkart me Job Kaise Paye – क्या आपको पता है की आपसे कम उम्र के बच्चे फ्लिपकार्ट में ऑनलाइन जॉब करके महीने का ₹15,000 कमा रहे हैं। Flipkart एक भारतीय ई-कॉमर्स वेबसाइट है जहां पर हर साल ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही वैकेंसी निकाली जाती है। आज हम यही जानेंगे कि फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाए, फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे करें, फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे मिलती है, फ्लिपकार्ट में डिलीवरी ब्वॉय की जॉब कैसे करें, फ्लिपकार्ट वर्क फ्रॉम होम जॉब्स कौन सी होती है, इत्यादि।
फ्लिपकार्ट से जुड़कर आप Part-time और Full-time दोनों ही तरह की जॉब कर सकते है। लेकिन सवाल यही आता है कि (Flipkart me Job Kaise Paye) फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे पाएं ? क्युकी जो Graduation पास वाले students है वह तैयारी के साथ पार्ट टाइम जॉब भी ढूंढ़ते रहते है।
आज हम केवल फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे मिलती है उसके बारे में बात करेंगे। लेकिन ऐसी और कौन सी work from home jobs for students हैं, उसके बारे में जल्द ही हम अपने अगले आर्टिकल में बात करेंगे।
इस आर्टिकल में जितने भी Steps बताए गए हैं, उन सभी को अच्छे से पढ़ कर follow कीजिएगा। जिससे Flipkart में जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने में कुछ दिक्कत न हो।
Table of Contents
Flipkart Kya Hai
अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो ऐसा मुश्किल है की आपने फ्लिपकार्ट का नाम नहीं सुना होगा। यह एक E-commerce Company है, जहां पर अधिकतर सभी जरूरी सामान मिलते है। जिसे कस्टमर ऑनलाइन शॉपिंग करके खरीदते हैं।
फ्लिपकार्ट की तरह बहुत सी ऑनलाइन ई – कॉमर्स साइट है, जैसे – Amazon, Myntra, AJIO etc
फ्लिपकार्ट एक भारतीय कंपनी है जिसे 2007 में शुरू किया गया था। इसको शुरू करने वालो का नाम सचिन बंसल और बिन्नी बंसल है। इसका हेड-क्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है।
शुरुआती समय में केवल इस प्लेटफार्म पर सिर्फ किताबें बेची जाती थी। लेकिन आज आपको इस प्लेटफार्म पर हर तरह के सभी सामान देखने को मिल जाएंगे।
Flipkart मे Part-Time जॉब कैसे करे ?
Part-Time Delivery Boy Job
अब यहां पर मैं जिस जॉब के बारे में बताऊंगा शायद सबको सही न लगे। मैं बात कर रहा हूं डिलीवरी ब्वॉय की जॉब के बारे में। जिन लोगों को नहीं पता उनको बता दू कि डिलीवरी ब्वॉय की जॉब पूरे दिन नहीं होती है। इसमें आपको कुछ घंटों के लिए ही काम करना पड़ता है। जिसमें आप सामान को डिलीवर करके एक अच्छी earning कमा सकते हैं। इसमें आप 1 दिन में जितनी unit deliver करेंगे उस unit के हिसाब से पैसे दिए जाएंगे।
Flipkart Delivery Boy Job | Apply Online |
Check Delivery Product Details
जब भी कोई कस्टमर सामान ऑर्डर करता है तो address fill करते समय वह proper address नहीं डालता है।इसी कारण प्रोडक्ट डिलीवरी करते समय कई बार proper address न होने के कारण काफी परेशानी होती है।
तो यहां पर product order करते समय जो मोबाइल नंबर कस्टमर fill करता है। उस पर कॉल करके सही एड्रेस पूछना होता है। ऐसे जितने भी product पर incorrect address होते हैं उनको correct करना होता है।
हर कॉल का 8 से 12 रूपए मिलते है। दिन भर में आपको 10 से 20 कॉल करनी पड़ सकती है। जितने address correct करते जाएंगे उतने के ही पैसे मिलेंगे।
Also Read – Amazon मे Part-Time जॉब कैसे करे ?
Flipkart me Job Kaise Paye – फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे करें ?
STEPS – 1
Open Official Website
सबसे पहले अपने browser में flipkart.com को open कर लीजिए। अब सबसे नीचे आपको Careers का option दिखेगा। उसको सेलेक्ट कर ले और फिर India Job पर select कर ले।

STEPS – 2
Job List Page
क्लिक के बाद वहां पर आपको फ्लिपकार्ट में जितनी भी जॉब में वैकेंसी खाली होंगी। उस सब की लिस्ट मिल जाएगी। आप अपनी City और Field को सेलेक्ट कर ले, जिसके हिसाब की सभी नौकरियां सामने आ जाएगी और उनमें आप अप्लाई कर पाएंगे।
All Flipkart Job List | Click Here |

STEPS – 3
Select Job & Apply
जो पोस्ट आपको अच्छी लग रही है उसको सेलेक्ट करके Apply Now पढ़ लिख कर दीजिए इसके बाद आपके पास एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर vacancy की details आ जाएगी (Job Profile, Qualification, Age Limit) etc.
STEPS – 4
Basic Information & CV
आपको अपनी कुछ information डालनी होगी जैसे कि – (Name, address, Contact, Email) etc. और CV को PDF Format में upload करके submit पर क्लिक कर दीजिए।
STEPS – 5
Final Test
इसके बाद जिस पोस्ट के लिए अप्लाई किया है ,उसका online test होगा। लेकिन सभी पोस्ट के लिए नहीं होगा बल्कि कुछ पोस्ट में ऐसा करवाया जाएगा।
Also Read – Amazon me Job Kaise Paye
फ्लिपकार्ट में कौन सी जॉब मिल सकती है ?
फ्लिपकार्ट में जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले यह देख लेते हैं कि किस पोस्ट के लिए क्या क्वालिफिकेशन मांगी जाती है और काम क्या करना होता हैं।
Flipkart Delivery Boy Job
जो लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं होते इनके लिए डिलीवरी ब्वॉय की जॉब होती है जिसमें degree के तौर पर minimum 8th pass मानते हैं। और आपकी खुद की bike भी होनी चाहिए।
Data Entry Operator
Flipkart में जो आर्डर प्लेस होता है तो उसकी पूरी जानकारी DEO को record करनी होती है। इसके लिए 12th पास छात्र काफी है।
Sales Manager
इसमें ग्रेजुएशन वाले बच्चे अप्लाई कर ही सकते है लेकिन MBA वाले अप्लाई जरूर करे क्युकी उनको ज्यादा एहमियत दी जाएगी।
फ्लिपकार्ट में offline जॉब कैसे पाए ? Flipkart में Offline Job Kaise Paye
अभी तक हमने देखा कि flipkart की वेबसाइट पर जाकर कैसे अप्लाई कर सकते हैं। अब आपको ऐसे तीन तरीके बताएँगे की कैसे फ्लिपकार्ट में ऑफलाइन जॉब मिलती है।
College Placement
जब हम कॉलेज में होते है तो काफी कंपनियों में कॉलेज प्लेसमेंट करवाया जाता है। तो आप उसमे शामिल हो सकते है। क्युकी बहुत सी कम्पनियाँ आती रहती है जिसमे फ्लिपकार्ट भी शामिल होती है।
लेकिन आपके कॉलेज में कौन सी कंपनियां आती है वह आपको पिछले साल हुए प्लेसमेंट के आधार पर पता चल जाएगा। अगर उसमें फ्लिपकार्ट है तो अच्छी बात वरना दूसरी कंपनियों में भी मौका आपके पास रहेगा।
Flipkart Hiring Events
इसके बारे में बहुत कम लोग जानते होंगे। कई शहर में फ्लिपकार्ट अपना इवेंट आयोजित करवाता है क्योंकि उसे अपनी कंपनी के लिए fresher students चाहिए होते है। तो फ्लिपकार्ट कब-कहां पर इवेंट आयोजित करवा रही है। ऑनलाइन जाकर पता कर सकते हैं और जब भी इवेंट हो तो उसमें जरूर जाकर try करे।
अगर आप सरकारी के सिवा प्राइवेट कंपनी में जॉब करना चाहते हैं। तो Linkedin को डाउनलोड कर लीजिए। सिर्फ एक ही नहीं बल्कि ऐसी बहुत सी ऑनलाइन एप्लीकेशन है जैसे कि – indeed, shine, naukri etc
Flipkart Work From Home Jobs कैसे करें ?
कई सारे स्टूडेंट्स और हाउसवाइफ ऐसे है जो घर बैठे फ्लिपकार्ट में ऑनलाइन काम करके अच्छी खासी इनकम जनरेट कर रहे हैं। अगर वो लोग कर रहे तो आप भी कर सकते है, बस एक सही तरीका पता होना चाहिए।
अब फ्लिपकार्ट में ऑनलाइन जॉब की बात करें –
- Customer Care
- Product Listing (E-commerce Executive)
- Designing
- Image Create
- Video / Graphics Design etc.
Product Listing (E-commerce Executive) | Job List |
ऐसी जॉब पूरी तरह से ऑनलाइन रहती है जिसे आप अपने घर में बैठकर कर सकते हैं। पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाया करेगा। इन सभी Flipkart work from home job के लिए कैसे अप्लाई करे ऊपर steps में समझा दिया है। उन सभी steps को follow करके आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
Flipkart में जॉब के लिए कौन सी पोस्ट होती है ?
सभी पोस्ट के बारे में बता पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन फिर भी हम आपको कुछ ऐसी पोस्ट के बारे में बता देते हैं जो फ्लिपकार्ट के साथ आप कर सकते हैं।
- Delivery Boy
- DEO
- Call Supporter
- Designers
- Sales & Marketing
FAQ’s
प्रश्न 1) फ्लिपकार्ट में जॉब कैसे करें ?
उत्तर 1) ऑफिशियल साइट पर जाकर अपनी CV जमा करें बाकी आप दूसरे ऑनलाइन जॉब प्लेटफार्म की मदद ले सकते हैं। विस्तार में समझने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
प्रश्न 2) फ्लिपकार्ट में इंटरव्यू होता है या नहीं ?
उत्तर 2) यह निर्भर करता है कि किस पोस्ट के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं।
प्रश्न 3) फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय को कितनी सैलरी मिलती है ?
उत्तर 3) फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय की सैलरी करीब 12,000 से 15,000 तक रहती है। लेकिन area और cities के हिसाब से delivery boys की सैलरी अलग-अलग हो सकती है।
प्रश्न 4) फ्लिपकार्ट में काम करने के लिए क्या प्रक्रिया होती है ? फ्लिपकार्ट में काम करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करके अपना Resume भेजे। उत्तर 1) उत्तर 4) Resume shortlist हो जाने के बाद ई-मेल बता दिया जायेगा।
प्रश्न 5) क्या फ्लिपकार्ट काम करने के लिए एक अच्छी कंपनी है?सभी freshers कहूंगा कि अगर आपको Flipkart में जॉब मिल रही है तो जरूर कर ले। उत्तर 5) बाकी आपके पद के अनुसार अगर सैलरी अच्छी मिल रही है। तो लंबे समय तक काम कर सकते हैं। क्योंकि फ्लिपकार्ट एक अच्छी कंपनी है यह सब लोग जानते हैं।
Delivery ka Kam milega
Ji Haan Delivery ka Kam Bhi Milega. Apply Kaise Karna Hai Agar Apko Samajh Mein Nahi Aaye Toh Comment Kare. Hum Guide Kar Denge
Ji sir kaise aaply kre
Apko kon si post ke liye karna hai
Delivery boy
Hii sir mai Kundan kumar Jharkhand ka Rahne wala hun Delivery boy ka kaam mei apply kese kare
Humne Link de diya hai. Ap waha se Apply kar sakte hai
हेल्लो सर मै संजय सिंह बारहपुर नन्दगंज ग़ाज़ीपुर का रहने वाला हु क्या मुझको दिलीवरी boy का job मिल सकता है
Ji mil sakti hai. Uper Link per click kerke ap join kar sakte hai
Shubham
I am sanjay singh from ghazipur