You are currently viewing [2022] ESIC SSO Previous Year Question Paper PDF

[2022] ESIC SSO Previous Year Question Paper PDF

ESIC SSO Previous Year Question Paper PDF – आज मैं आप सभी को ESIC SSO के बारे में बताने वाला हूं और साथ में उसके previous year paper in Hindi & English भी देने वाला हूं लेकिन उससे पहले यह जानना जरूरी है कि मैं कौन हूं और मैं पेपर देकर आपकी मदद क्यों कर रहा हूं जिससे आपको मेरे ऊपर विश्वास हो सके कि मैं आपका भला ही चाहता हूं। 

तो मेरा नाम अर्पित है और लखनऊ में हमारी class 11th , class 12th Commerce की coaching चलती है साथ में competitive exam की भी तैयारी करवाते हैं। इसके अलावा वहां Free Blogging Offline Coaching Classes भी जलती है जहा हम सीखने का एक भी पैसा नहीं लेते है। और मुझे नहीं लगता की ऐसे भारत में और कोई भी classes है। तो हमारा मकसद केवल बच्चों को सिखाने का उनको शिक्षा देने का है। इसीलिए हम यहां पर मदद के लिए उन्हें पेपर प्रदान करवाते हैं। 

अच्छा जी यह सब एक जगह रखते है। और आज के विषय के बारे में बात करते हैं, जो कि ESIC SSO previous year question paper pdf के बारे में है जहां पर मैं आप सभी को इस की पीडीएफ Hindi और English दोनों में प्रदान करवाने की कोशिश करूंगा जिससे कि आप उन्हें लगाकर कुछ नया सीख सकें। 

ESIC SSO Qualification Required

  • इसके अंदर केवल degree मांगी गई है। 
  • इसके अलावा preference उन्हीं लोग को दिया जाएगा जिन्होंने commerce , law , management से ग्रेजुएशन कर रखा होगा। 
  • साथ में computer knowledge हो और office चलाना आता हो। 

Experience – (Desirable) 

  • 3 year की सर्विस गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन में करी हो। 

कौन अप्लाई कर सकते है ?

  • जिनके पास केवल बस degree है , लेकिन 1 भी साल का कोई experience नहीं है। 
  • दूसरे states के बच्चे भी अप्लाई कर सकते है। 

कौन अप्लाई नहीं कर सकते है ?

अगर appearing या final year में है तो बस पेपर दे सकते है लेकिन document verification के समय नहीं लिया जायेगा। 

ESIC SSO Selection Process

ऑनलाइन एप्लीकेशन से लेकर जॉइनिंग तक का सफर कैसा रहेगा और किन-किन चरणों से सभी बच्चों को गुजारना होगा। आइए इसके बारे में भी एक झलक देख लेते हैं – 

1) Prelims Exam

2) Mains Exam

3) Computer & Descriptive Test

NOTE – इसके बारे में हमने नीचे detail में बताया हुआ है। इसलिए आर्टिकल पूरा पढ़े। 

ESIC SSO Exam Paper Pattern

I) Prelims Paper – 1

  • इसका एग्जाम में 4 विषय से रहने वाले हैं और सभी क्वेश्चन आपके class 10th, class 11th के आधार पर आएंगे। 
  • पेपर के प्रश्नों की बात करें 100 प्रश्न आएंगे। जो दोनों हिंदी और अंग्रेजी में रहेंगे। 
SUBJECTSQUESMARKSTIME
English
Reasoning
Aptitude
30
35
35
30
35
35
20 min
20 min
20 min
TOTAL10010060 min

II) Mains Paper – 2

  • अभी कल बता देंगे आपको 1/4 marks कटेगा भी। 
  • इसका जो पेपर 2 होगा उसके पशनो को करने के लिए केवल 2 घंटे का समय दिया जाएगा। 
  • यह वाला पेपर भी दोनों भाषाओं में रहने वाला है। 
SUBJECTSQUESMARKSTIME
Reasoning
Economics + Finance + Insurance
English
Aptitude
40
40
30
40
60
40
30
60
35 min
20 min
30 min
35 min
TOTAL100100120 min

II) Skill Paper – 3 (included 2 test)

i) Computer Skill Test

  • जब दोनों के paper हो जाएंगे तो उसके बाद आपका कंप्यूटर का टेस्ट होगा तो उसके बारे में थोड़ी सी बात करते हैं –
  • यह जो Computer Skill Test होगा जो आपका 50 नंबर का होगा, जिसको करने के लिए केवल 30 मिनट का समय दिया जाएगा। 

इसके अंदर 3 topics आएंगे जो कि –

Power Point Slides – 0210
MS Word Typing (Format)20
MS Excel (Table + Formulae)20

ii) Descriptive Paper

  • अब आपको letter और essay लिखना होगा। जो पूरी तरह English में होना चाहिए। 
  • अगर कुछ गलत answer हुआ तो कोई negative marking नहीं होगी। 
Test English Essay
Questions2
Marks50
Language English Only
Time 30min

Qualifying Marks कितने होने चाहिए ?

हर एक caste के लिए अलग-अलग प्रतिशत निश्चित किए गए। तो यहां पर मैं आपको इसके prelims, mains और अंत में जो computer test होगा उस में कितने मार्क्स लाने होंगे जिसके आधार पर qualify किया जाएगा। उसके बारे में बताता हूं –

  • General वालो के लिए 45%
  • OBC और EWS वालो के लिए 40%
  • SC , ST वालो के लिए 35%

Download ESIC SSO Previous Question Paper PDF in Hindi

तो दोस्तों अभी तक हमने ESIC SSO की 2022 भर्ती के बारे में सब कुछ पढ़ लिया। अब चलिए इसके previous solved question paper यानी कि मेरा मतलब है इसके पुराने प्रश्न पत्र की ओर चलते हैं क्योंकि अगर हम परीक्षा होने से पहले पुराने पेपर नहीं लगाएंगे तो अच्छे नंबर कैसे लाएंगे आप ही बताइए। 

इसलिए इसे बिल्कुल भी हम नजरअंदाज नहीं कर सकते क्योंकि यही एक जरिया होता जिस समय एक idea लगता है कि कैसा पेपर आता है और क्या पता कुछ सवाल जोड़ दिया जाए। 

इसलिए मैं कह रहा हूं आपसे कि इन्हें डाउनलोड जरूर करें। भलेही ना लगाएं लेकिन इतना जरूर करे की इसके प्रशनो को पढ़े ले। ऐसा करने से दिमाग में वो पश्न रह जाता है। 

ESIC SSO Prelims Paper (Hindi/English)

ESIC SSO Previous Year Prelims Paper – 01
ESIC SSO Solved Prelims Paper – 02
PDF
PDF

ESIC SSO Mains Paper (Hindi/English)

ESIC SSO Previous Year Mains Paper – 01
ESIC SSO Solved Mains Paper – 02
PDF
PDF

SSO Salary per month 

अब बात करते हैं इसकी सैलरी के बारे में बता दूं कि इसके जो सैलरी होने वाली है वह 44,900 से शुरू होगी और यह जाकर 1,42,400 तक की रहेगी। 

Conclusion

दोस्तों अगर आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला या फिर आपको यह लगता है कि जो पीडीएफ हमने दी है आपको वह आपके पहले की यही दी है तो इन्हें आगे भी share करें क्योंकि हम चाहते हैं कि बाकी बच्चों तक ESIC के question paper पहुंच सके जिससे कि वह भी तैयारी कर सकें। 
इसके अलावा अगर आपको बाकी कुछ भी पूछना हो या फिर आप किसी और नौकरी के पुराने पेपर चाहते हैं ऐसे ही इसी तरह तो नीचे comment में उसके बारे में जरूर लिखें। जिससे हम अपने सभी भाई मदन कर पाए। 

Leave a Reply