अभी हमने पिछले आर्टिकल में सभी को यूपीएससी ईपीएफओ के पेपर दिए थे। और उसी के बाद आज आपको EPFO SSA Previous Year Paper PDF in Hindi की पीडीएफ देने जा रहे हैं।
क्या आपको पता है की EPFO का मतलब होता है ? इसके बारे में पूरी जानकारी पर बात करेंगे। पहले EPFO SSA Previous Year Question Paper PDF के बारे में फिर इससे संबंधित सभी जानकारी आपको इस लेख में प्राप्त कराएँगे। जैसे कि देखा जाए कि ईपीएफओ एसएसए क्या काम करता है ? ईपीएफओ एसएसए किसे कहते हैं ? EPFO SSA मतलब क्या होता है ? और अंत में जो परीक्षा होगी उसके अंदर कितने पेपर होते हैं, सब्जेक्ट रहता है। यानी कि कंप्लीट एग्जाम पैटर्न पर नजर डालेंगे तो चलिए जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करते हैं।
UPSC EPFO Previous Year Paper PDF
Table of Contents
EPFO SSA 2023 Vacancy Details
अभी हाल ही में जो 2023 के अंदर EPFO SSA की भर्ती निकली है उसके बारे में पूरी जानकारी हमें नीचे रखी है
Exam Name | EPFO SSA & Stenographer |
Post | 2859 |
Age Limit | 18-27 years |
Fees | Gen / OBC / EWS – 700/- SC / ST – 0/- |
EPFO SSA क्या है ?
पहले मैं आपको बता दूं की SSA का पूरा मतलब सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट होता है जिसको हिंदी में अगर कहे तो सामाजिक सुरक्षा सहायक जा सकते हैं अब काम क्या करता है –
- यहां पर आपको टाइपिंग की ज्यादा जरूरत पड़ती है।
- अधिकतर आपका जो कार्ड होगा वह कंप्यूटर पर करवाया जाएगा जिसमें आपको डाटा चढ़ाना होगा।
EPFO SSA Job Profile 2023
एक बार फॉर्म भरने से पहले यह जरूर जाने कि एसएससी के पद पर रहकर क्या काम करना होता है। मतलब जब जॉइनिंग हो जाएगी तो उसके बाद कार्यालय में आपको कौन-कौन से काम करने होंगे –
- डाटा एंट्री का कार्य कार्य रहेगा। जिसके लिए टाइपिंग करनी हो सकती है।
- EPFO Assistant को अपने Seniors को सपोर्ट करना होगा और जो कार्य हुआ हो उसकी report देनी होगी।
- जैसे मान लीजिए की EPFO member में से किसी की भी कोई भी प्रॉब्लम होती है तो उस को सुलझाना यह सब आपकी जिम्मेदारी रहेगी।
EPFO SSA Eligibility 2023
EPFO Social Security Assistant
- सिर्फ बैचलर डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं। जहां पर इंग्लिश टाइपिंग और हिंदी टाइपिंग दोनों ही करनी होगी। इंग्लिश में 35WPM और हिंदी में 30WPM होगा।
EPFO Stenographer
- यहां 12th कर चुके छात्र आवेदन कर सकते हैं इसमें भी इंग्लिश 50min और हिंदी 65min दोनों की transcription होगी।
EPFO SSA Posting / Transfer
Posting
फॉर्म भरते समय चीज region के लिए आपने फॉर्म भरा होगा वहीं पर पोस्टिंग होने की संभावना रहेगी बाकी सिलेक्शन हो जाने के बाद EPFO Senior Security Assistant की पोस्टिंग किसी भी ईपीएफओ ऑफिस में होगी।
Transfer
एक बार जब Parent State में 8 साल की नौकरी आप कर चुके होंगे तो उसके बाद ईपीएफओ एसएसए Inter Regional (State) Transfer Policy के योग होकर अपनी ट्रांसफर ले सकता है
EPFO SSA Exam Pattern 2023
Prelims Exam Pattern
1) इसका एग्जाम 3 section का होगा।
2) परीक्षा पत्र में English, Reasoning और Aptitude के सवाल आते है।
3) हर एक – एक section 20min के अंदर करना होगा।
POINTS –
- Time – 60 min
- Paper Language – English & Hindi both
Mains Exam Pattern
जितने भी पास छात्र होंगे उनको mains देने को मिलेगा। इसका mains वाला पेपर 5 section वाला होगा। हर सेक्शन अलग विषय का होगा।
POINTS –
- Time – 60 min
- Paper Language – English & Hindi both
EPFO SSA Salary 2023
ईपीएफओ एसएसए 2023 में select होने के बाद जो सैलरी रहेगी –
EPFO SSA Salary
- Pay Matrix – 29,200 – 92,300/-
- Basic Pay – 29,200
EPFO Stenographer Salary
- Pay Matrix – 25,500 – 81,100/-
- Basic Pay – 25,500
EPFO SSA Exam Date 2023
ईपीएफओ एसएससी की परीक्षा कौन से दिन होगी यह बता पाना अभी किसी के भी बस की बात नहीं होती ऑफिशियल इसके बारे में कुछ भी अपडेट नहीं हुआ है लेकिन हां एक अनुमान लगा सकते हैं कि इसकी परीक्षा कौन से महीने में देखने को मिलेगी तो यहां पर इसका जवाब जो है कि जून 2023 या फिर जुलाई 2023 की शुरुआती महीनों में एग्जाम होना शुरू हो जाएंगे।
EPFO SSA Previous Year Paper PDF in Hindi & English
SSA Old Question Paper पीडीएफ को डाउनलोड करने से पहले कुछ बातें –
- सभी पीडीएफ सही उत्तर भी दिया हैं।
- कोई प्रश्न समझने में problem हो तो टेलीग्राम पर संपर्क करें।
EPSO SSA 2019 Question Paper |
FAQ’s
Q. 1) ईपीएफओ एसएसआए की परीक्षा कब होगी ?
Ans. 1) जून 2023 या जुलाई 2023 तक हो सकता है।
Q. 2) EPFO SSA के Previous Year Paper पेपर कैसे डाउनलोड करें ?
Ans. 2) EPFO Assistant के पेपर को डाउनलोड करने के लिए टेलीग्राम ज्वाइन कर ले।
Q. 3) EPFO SSA की salary कितनी है ?
Ans. 3) SSA की salary 44,000/- तक मिलेगी।