You are currently viewing [2022] ECGC PO Previous Year Question Paper in Hindi PDF

[2022] ECGC PO Previous Year Question Paper in Hindi PDF

ECGC PO Previous Year Question Paper in Hindi – आज हम यहां बात करेंगे ecgc po और Executive Officer की निकली नई भर्ती के बारे में और उससे संबंधित सभी बातों को जानेंगे। जिसमें से हम पहले बात करेंगे इसके qualification के बारे में कि कौन-कौन इसके फॉर्म को भर सकते हैं उसके बाद चलेंगे इसके selection process की तरफ जहां पता चलेगा कि कितने इम्तेहान देने पड़ते हैं इस परीक्षा को निकालने के लिए। अरब के सबसे इंपोर्टेंट की जाती है वह है इसका एग्जाम पैटर्न जिसमें पता करेंगे केस के interview निकालने के लिए कितने अंक लाने पड़ते हैं। 

इन सभी बातों के अलावा हम छात्रों की तैयारी के लिए ECGC PO Previous Year Question Paper in hindi और ECGC Executive Officer Question Paper की पीडीएफ भी हम इसी article में provide करवा दिए  है जिससे कि सभी विद्यार्थिया को अच्छे से पढ़ सकें। 

बाकी अगर कुछ बच्चे उनमें से केवल ecgc po syllabus pdf डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके बारे में भी हमने हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में इसका सिलेबस समझा रखा है तो उसके लिए आपको नीचे video दी है।

ECGC PO Qualification Required

1) Probationary Officer / Executive Officer –

  • जितने भी छात्र 12th  के बाद graduation कर चुके है वो आवेदन कर ले। 

ECGC PO/Executive Officer Selection Process

इसकी सिलेक्शन अलग तरीके से होने वाली है। क्युकी यहाँ पर 2 exams लिए जायेंगे। जिसमे पहला रहेगा MCQ वाला और वही दूसरे वाले में essay लिखने का आएगा। 

1) MCQ

2) Essay Writing

3) Interview

ECGC PO (Paper I,II) Exam Pattern 2022

जैसा ऊपर अपने देख ही लिया होगा की इसके 2 exam होंगे। तो चलिए उन दोनों के बारे में थोड़ा और जान लेते है। जैसे की – जितने प्रश्न रहेंगे , कितने मार्क्स  , कितना समय आदि। और दूसरे पेपर में क्या लिखने को आएगा।  

1) CBT MCQ Exam Pattern –

पांच विषयआएंगे, जैसे ऊपर table में देख पा रहे है। 

पेपर में 200 question और 200 marks रहेंगे। 

हर भाग में निश्चित समय मिलेगा। और पूरा पेपर के लिए 140 min बस। 

SUBJECTSTIMEQUESMARKS
Reasoning40 min5050
English Lang.30 min4040
Basic Computer10 min2020
General Awareness20 min4040
Aptitude40 min5050
TOTAL140 min200200

कुछ बातें जिस पर विशेष ध्यान दे –

  • गलत उत्तर देने पर 0.25 marks कम हो जायेंगे।  
  • इम्तेहान दोनों भाषा में दे सकते है। 

2) Descriptive Paper (in English) 

इसमें निबंद यानि essay लिखने को आएगा। केवल वही दे पाएंगे जो पहले पेपर में पास हो चुके होंगे। 

इस वाले एग्जाम में 40 min के अंदर 2 क्वेश्चन करने होंगे। प्रतेक प्रश्न 20 min का होगा। 

कुछ बातें जिस पर विशेष ध्यान दे –

  • आपके सामने यहाँ 4 options दिए जिसमे बस 2 का ही सवाल देना होगा। 
  • परीक्षा इंग्लिश में होगी। 
  • दोनों परीक्षाएं एक ही दिन हो जाएंगी। 

3) Interview –

दोनों पेपर को देने के बाद जितने लोग बचेंगे उनका आखिरी में एक PI करवाया जाएगा। और यह total 60 marks का रहने वाला है और अगर आप इस interview को निकालना चाहते तो कम से कम 40% अंक लाने ही पड़ेंगे तभी जाकर पास हो पाएंगे। 

Download ECGC PO Previous Year Question Paper in Hindi

ECGC के Exam Pattern , Qualification के बारे में सब कुछ पढ़ लिया होगा अभी तक अपने तो अब आगे भरते है और इसके online और descriptive exam के Previous Papers को डाउनलोड करते हैं। आप सभी जानते हैं कि इसके दो एग्जाम होंगे जो पहला ऑनलाइन के माध्यम से होगा और दूसरे में निबंध लिखना पड़ेगा। 

1) ECGC PO Online Paper questions

ECGC PO (Reasoning) Previous PaperPDF
ECGC PO (Computer) Previous PaperPDF
ECGC PO (English) Previous PaperPDF
ECGC PO (Aptitude) Previous PaperPDF
ECGC PO (General Awareness) Previous PaperPDF

2) ECGC PO Previous Descriptive Question Paper

ECGC PO Descriptive Paper – Letter WritingPDF
ECGC Descriptive Paper – Essay WritingPDF

ECGC PO Syllabus in Hindi & English with PDF

सभी बच्चों को इसके सिलेबस लेकर दिक्कते आ रही है। जिससे की यह समझने में परेशानी हो रही है की कहा से और कितना क्वेश्चन PO में आएगा और कितना Executive Officer में। 

तो आप हमारे Youtube channel पर जाकर इसकी complete video देख सकते हैं जहां पर हमने इसके सिलेबस के बारे में बहुत ही ज्यादा detail में समझाया है जिसमें आपको हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में इसके सारे topics मिल जाएंगे। या फिर जो नीचे वीडियो दी गई है आप उस पर क्लिक करके सीधे देख सकते हैं। 

Examination Centre Name 

इसकी जो परीक्षाएं होंगी वह कुल मिलाकर 22 centres में ही करवाई जाएंगी। जिसका मतलब यह हुआ कि जो परीक्षा होंगी वो केवल 22 जगहों पर ही होग। नीचे जितने भी आपको शहरों के नाम दिखाई दे रहे हैं यह हो शेरों के नाम है जहां जहां आपका सेंटर जाने वाला है। 

ecgc po exam centre name

निष्कर्ष –

अब आप की मेंबरशिप नहीं करनी क्या आप अपनी तैयारी अच्छे से करें और अपने पर भरोसा रख कर क्या आप इस पेपर को निकाल पाएंगे इसके अलावा कुछ पूछना हो तो नीचे आप comment section में पूछ सकते हैं ताकि अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो दूसरे बच्चों तक ecgc po के previous year question paper in hindi जरूर पहुंचाएं। 

Leave a Reply