You are currently viewing [Download PDF] UBI SO Previous Year Sample Paper in Hindi 2021

[Download PDF] UBI SO Previous Year Sample Paper in Hindi 2021

दोस्तों अभी हाल ही में Union bank SO recruitment 2021 लेके आई है। जिसमें काफी पोस्ट शामिल है जैसे की बात करे तो Manager , Assistant Manager , Senior Manager आदि। फ़िलहाल यह सभी पोस्ट में ज्यादा तर Civil और Architecture वालो के लिए है। ऐसा नई है की सिर्फ यही लोग फॉर्म अप्लाई कर पाएंगे। 

अगर आप UBI job से सम्बंधित सभी जानकारी के बारे मैं पढ़ना चाहते है। जैसे की – Union bank SO form कैसे भरे , इसमें आपका group discussion , interview नहीं और क्या ये जॉब permanent होगी या नहीं आदि। ऐसे ही और सवालो के जवाब के लिए हमारे इस लेख Union bank SO Sample Paper pdf 2021 in HIndi को पूरा जरूर पढ़े। 

UBI Exam Pattern in Hindi 2021

हर परीक्षा के अलग अलग pattern होते है। जिससे ही हमें अंदाज़ा लगता है की परीक्षा में हमने कौन से भाग से कितने question पपूछे जायेंगे। यहाँ हम आपको Union bank exam pattern 2021 के बारे में बतायंगे जिसे आपको भी बाद में कोई समस्या न आये। 

Question PatternNo. of Quest.No. of Marks
Quantitative Aptitude5050
Reasoning5025
English Language 5025
Professional Knowledge relevant to post 50100
Total 200200
Time Duration 120 minute

आपके सामने हर भाग से 50-50 क्वेश्चन पूछे जायेंगे जो की Aptitude , reasoning , English , professional Knowledge से होंगे।  

UBI 2021 की परीक्षा में आपको 200 प्रश्न देखने को मिलेंगे जो की 4 भाग से मिले कर पूछे जायेंगे। 

इन सभी प्रश्नो के लिए आपको examination center में 120 minute ही मिलेंगे। जिसके अंदर ही आपको पेपर पूरा करना होगा। 

बाकि और एग्जाम की तरह इसमें भी negative marking की जाएगी।  तो हर एक सवाल सोच समझ के atemp करे। 

Union Bank of India SO परीक्षा की Important Dates

इस बार Union bank SO recruitment 2021 के लिए various post देखने को मिली है। और जिसके फॉर्म भरना सुरु भी हो चुके है। 

Online Form Filling Date Starts – 12th August 2021

Online Form Filling Date Ends – 3rd September 2021

CBT Examination Date – 9th October 2021

Admit Card Date – 1st October 2021

Results Shortlisted Date – Coming Soon

जैसा की अपने देख रहे की ओक्टुबर में इसकी परीक्षा होना सुरु हो जाएगी। इसलिए यह सब UBI exam dates 2021 के अनुसार ही अपने form fill कर लीजिये और परिस्क्षा का इंतज़ार करे। 

Union Bank Recruitment 2021 में लगने वाले  Documents

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एस.ओ ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कुछ जरूरी documents की आवश्यकता पड़ती है। तो चलिए देखते है की कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए होते है। 

  • ID Proof के लिए aadhar card 
  • अगर कही काम किया है तो वहा का experience certificate लगेगा 
  • Graduation Details 
  • Caste Certificate 

Exam Qualification Required

  • Bachelor degree in any stream with MBA (included Forex certificate)
  • BE / Bachelor degree – Civil , Electrical , Architecture etc. 
  • Master in Maths , Economics etc 
  • MBA Finance with 60% 

यहाँ पर हर एक post के हिसाब से qualification माँगा गया है। इसलिए आप जिसके लिए अप्लाई करना चाहते है उसकी क्वालिफिकेशन direct website पर देख सकते है। 

Age Limit of Union Bank Exam 2021

जैसा की आप जानते है की इस बार कुल मिला के 347 vacancies निकली है और जो की अलग – अलग post के लिए है। इसलिए हर पोस्ट के लिए जो age है वो भी अलग है। लेकिन अगर बात करे तो 20 से 40 वर्ष के लोग इसमें apply कर सकते है।

  • Senior Manager के पद के लिए आयु 30 – 40 साल तक की होनी चाहिए। 
  • Manager के पद के लिए आयु 25 – 35 साल तक की होनी चाहिए। 
  • Assistant Manager के पद के लिए आयु 20 – 30 साल तक की होनी चाहिए।  

Union Bank SO (Specialist Officer) Application Form कैसे भरे 2021

STEP – 1

Basic Details – 

सबसे पहले आपसे basic detail पूछी जयेगी। जिसमें आपको अपना पूरा नाम , मोबाइल नंबर और Email ID को fill करना होगा। 

उसके बाद नीचे captcha को भर के save and next पर क्लिक कर दे। 

STEP – 2

Photo & Sign –

इसमें अपनी रंगीन फोटो और हस्ताक्षर की फाइल को upload करनी होगी। 

STEP – 3

Details 

Basic – इसमें अपनी डिटेल्स बतानी होगी जैसे की category , religion , Nationality , State etc के बारे बताना होगा।  

उसके बाद आपको Center of examination सेलेक्ट करना होगा। आप जो सेहर चुनना चाहते है वो चुन लीजिये। 

Personal – अब आगे Date of birthday , Marital etc जैसी जानकारी डालनी होगी। साथ ही अपने माता – पिता का नाम लिखना होगा।  

आखिरी में जहा आप रहते है वहा का address डालके save करदे। 

Qualification – यहाँ पर जहा से अपने अपनी पढाई की है। उससे सम्बंधित जानकारी भरनी होगी। और जो language आपको आती है वो select करके next करदे। 

STEP – 4

Preview

अब जो फॉर्म भरा होगा अपने उसको एक बार preview करने को बोलेगा। उसके बाद submit कर दीजिये। 

STEP – 5

Upload 

यहाँ पर आपको left hand thumb और declaration लिख कर अपलोड करना होना।  

STEP – 6

Payment 

अब यहाँ पर आप फॉर्म की payment कर दीजिये।  

Selection Process for UBI SO Posts  

Union bank की भर्ती के लिए सबसे पहले candidates का एक online examination होगा। और उसके बाद group discussion भी आयोजित किया जायेगा अगर आवश्यकता हुई तो। फिर आखिरी में जो candidates परीक्षा पास कर लेंगे तो उनका एक personal interview लिया जायेगा। 
यानि की भर्ती के लिए उमीदवारो को तीन चरण से गुजरना पड़ेगा –

1) CBT Online Exam 

2) GD (if conducted)

3) Interview 

Union SO Exam की Fees

जो लोग union bank में आवेदन कर रहे है उनमें से जनरल और ओ.बी.सी लोगो के आवला बाकि caste बालो को आवेदन करते समय कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।  

General और OBC – Rs. 850 /- 

SC / ST – Nil (Zero)

एग्जाम की फीस को जमा करने के लिए आप अपने Debit card , net banking , Credit card में से किसी का भी प्रयोग कर सकते है। 

UBI Post की कितनी Salary होगी  

फ़िलहाल हम इसकी सैलरी के बारे में बात करेंगे तो यह बता पाना मुश्किल है क्युकी UBI ने कई posts एक साथ निकल दी है जिससे की हर posts की pay-scale different है। लेकिन अगर एक अंदाज़ा लगा जाये तो 25,000 – 65,000 / month तक वेतन आपको मिल सकता है। 
इसके अलावा अगर आप details मैं हर एक post की pay-scale के बारे मैं पता करना चाहते है तो आप UBI की वेबसाइट पर जा कर आराम से देख सकते है। 

Download Union SO Previous Year Sample Paper in Hindi 2021

हम इस लेख के जरिये आप सभी candidate के लिए यहाँ पर Union bank SO previous sample papers 2021 उपलब्ध करवा रहे है। जो आपको आगे होने वाले exam के लिए मदद करेंगे। हमेशा एक बात याद रहेंगे की जो previous paper होते वो बहुत ही important role play करते है। क्युकी इन्ही की वजह हमारा मनोबल भरता है। 

Download PDF – Previous Year Sample Exam Paper for UBI
Download PDF File – English Exam Practice Paper of Union Bank

हम यहाँ कोशिश कर रहे है की आपको हर जगह से मदद कर सके। और ऊपर दिए गए Union bank SO previous sample papers 2021 hindi pdf को download कर के रख सकते है। 

Union Bank SO Exam से सम्बंधित FAQ

प्रश्न 1) हम यूनियन बैंक जॉब में आवेदन कैसे कर सकते है ?

उत्तर 1) यूनियन बैंक SO जॉब में आवेदन करने के लिए आपको official website पर जाना पड़ेगा।  

प्रश्न 2) क्या ये permanent है या temporary ? 

उत्तर 2) वैसे बात करे तो यह नौकरी permanent के तौर पर आपको रखेगी। 

प्रश्न 3) क्या freshers इस जॉब में apply कर सकते है ?

उत्तर 3) इसमें आपसे सिर्फ Assistant Manager Technical Officer के अलावा बाकि सभी post के लिए experience माँगा जायेगा। 

प्रश्न 4) Union form apply करने की last date क्या है ?

उत्तर 4) UBI bank की SO form apply करने की last date 3rd September 2021 है। 

Final Words 

हम आशा करते है की आप सभी को हमारे द्वारा प्रदान किये गए Union bank SO sample papers 2021 से कुछ साहिता मिले। यहाँ एक अच्छा मौका है उन लोगो के लिए जो manager की पोस्ट की तयारी के लिए लगे हुए है। 

आज हमने आप सभी candidates के लिए Union bank SO previous year sample papers 2021 pdf  को hindi और english भाषा में उपलब्ध करवाए है जिससे की आप प्रश्न को solve करने की speed को भरा सके। तो इसी के साथ अगर आपको बैंक जॉब से related और sample paper pdf चाहिए हो तो हमारे साथ बने रहिये। 

यह भी पढ़े –

PDF – [2021] IDBI Clerk Question Paper in Hindi

Leave a Reply