You are currently viewing [Imp.] एजुकेशन लोन में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए | Document Required for Education Loan in Hindi

[Imp.] एजुकेशन लोन में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए | Document Required for Education Loan in Hindi

Document Required for Education Loan in Hindi – जैसा हमने अपने पिछले article में बताया था कि कौन-कौन सी बैंक एजुकेशन लोन देती है। वैसे ही आज हम बता करने वाले हैं कि एजुकेशन लोन में क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होते हैं।

आप किसी भी बैंक से एजुकेशन लोन लेने जाएंगे तो सबसे पहले आपसे कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे और कई बार हमें यही नहीं पता होता है कि कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए होते है, कौन से नहीं। और इसी वजह से ज्ञान न होने के कारण लोन नहीं मिल पाता है। जिसकी वजह से बैंक वाले हमें सिर्फ इधर से उधर घूमाते रहते हैं। 

तो अगर आप भी किसी बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं। चाहे वह – (SBI, HDFC, AXIS, BOB, BOI, Canara Bank etc.) हो। तो उसी के बारे में आज हम चर्चा करेंगे और देखेंगे के भारत के अधिकतर बैंकों के अंदर एजुकेशन लोन में क्या क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए होते हैं। 

लेकिन जरा रुकिए एजुकेशन लोन में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं (Documents for Student Loan) इसको जानने से पहले यह जानना ज्यादा जरूरी है कि, भारत में कौन सी बैंक एजुकेशन लोन प्रधान कराती हैं तो इसके लिए आप सभी Top 10 Education Loan Bank in India के आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं।

Bank of Baroda Education Loan कैसे लें ?

Axis Bank Education Loan कैसे लें ?

Student Loan के लिए Documents क्यों जरूरी हैं ?

Document यानी कि दस्तावेज, ऐसी चीजें जो हर जगह आप से मांगी जाती है क्योंकि यही आपकी पहचान बताती है। इसलिए हर जगह को डॉक्यूमेंट तो देना ही होता है अब बैंक जैसी जगह पर तो इसका सबसे ज्यादा महत्व होता है। और इसके बिना आप कितनी ही राशि का लोन लेंगे वो sanction नहीं किया जाएगा। 

Document Required for Education Loan – एजुकेशन लोन में क्या क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं

अब हम यहां पर बात करेंगे उन सभी डॉक्यूमेंट के बारे में जो हमें Education Loan लेते समय बैंक में जमा करने पड़ते हैं। देखिए यहां पर हम सभी बैंकों (banks) के हिसाब से बात करेंगे। जिससे आपको भी समझने में आसानी रहेगी। 

1) SBI Bank Education Loan Documents Required

  • अगर आपका खाता SBI मैं है या फिर नई भी है तो भी एसबीआई से एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं। तो इन सभी दस्तावेज की जरूरत पड़ने वाली है –
  • अपनी जान तक पढ़ाई की हो उसकी marksheet (जैसे – 10th, 12th, Graduation)
  • जिस कॉलेज में एडमिशन लेना वहां का ऐडमिशन लेटर, ऑफर लेटर
  • पूरे कोर्स में जितने खर्चा लगेगा उसका विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Student, Parents, Guarantor) की एक कॉपी

For Salaried Person – 

  • अगर आप नौकरी करते तो latest salary slip की कॉपी। 
  • इसके साथ form-16 और latest IT return की कॉपी हो। 

For Non-Salaried Person – 

  • आप जो भी बिजनेस कर रहे हो उसका Address Proof की कॉपी। 
  • इसके अलावा latest IT return हो। 
  • आपके current account के पिछले 6 महीने बाद स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट की कॉपी (abroad study के लिए)

2) Canara Bank Education Loan Documents Required

  • जो लोग केनरा बैंक से लोन लेना चाहते उन्हें कौन से दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी।
  • आपकी 2 फोटो लगेंगी लगेंगी। 
  • कोई भी documents की कॉपी आपके DOB और Address के लिए। 
  • जिस इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना है वहां का कॉल लेटर। 
  • अपने बैंक खाते की पूरी जानकारी। और पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड। 

3) PNB Education Loan Documents Required

  • आपको अपने Address, DOB, Identity के लिए कोई भी एक ID देनी होगी। 
  • जहां रहते हैं वहां का निवास पत्र। 
  • लोन लेने के लिए लोन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। 
  • इस कोर्स के लिए लोन ले रहे हैं उसका prospectus जिसमें हॉस्टल का खर्चा, एडमिशन का खर्चा, किताबों का खर्चा इत्यादि हो। 
  • जो एडमिशन लेना उस बच्चे के पैन कार्ड की कॉपी। 

4) HDFC Bank Education Loan Documents Required

Academics के लिए –

  • कक्षा 10th, 12th की मार्कशीट / Graduation किया हो तो उसकी मार्कशीट। 
  • Institute का Admission letter दिखाना होगा। 

KYC के लिए –

  • यहां अपनी ओरिजिनल आईडी दिखानी होगी

Income Document के लिए –

Salaried

  • Latest 2 salary slip
  • Latest 6 month bank statement

Self Employed

  • 2 साल की ITR
  • 2 साल की Balance sheet
  • 6 महीने का Bank statement 

HDFC Bank Education Loan कैसे लें ?

HDFC Credit Card Online Apply 2023

डॉक्यूमेंट पूरे न होने पर एजुकेशन लोन मिलेगा या नहीं ?

जी हां, आप को लोन मिल जाएगा, क्योंकि जो जरूरी कागजात होते हैं उन्हें बैंक नजरअंदाज नहीं करता है तो वह दस्तावेज आपको उसी वक्त देने होंगे। लेकिन अगर आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स नहीं है या फिर उस समय उपलब्ध नहीं है। तो जब loan sanction से पहले अपनी किसी चीज को securities के तौर पर रख रहे होंगे तो उस समय जमा कर सकते हैं। और अगर आपका खाता उसी बैंक में तो आपका साहनी से लोन मिल जाता है क्योंकि उन लोग के पास पहले से ही सभी जानकारी उपलब्ध होती है। 

FAQ’s

प्रश्न 1) एजुकेशन लोन के लिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट देने होंगे या फिर उनकी कॉपी ?

उत्तर 1) बैंक आपसे केवल कॉपी मांगेगा, और जो original होंगे उनको केवल verify करने के लिए लेगा। 

प्रश्न 2) हम एजुकेशन लोन माफ कैसे करें ?

उत्तर 2) एजुकेशन लोन माफ कैसे होता है इसके बारे में जल्द ही आर्टिकल आने वाला है। 

निष्कर्ष

आज के लिए बस इतना ही। इसी के साथ हम यह भी उम्मीद करते हैं कि आप लोग के ये लेख पसंद भी आया होगा। यदि आपका खाता किसी और बैंक में है जिसका जिक्र हमने यहां पर नहीं किया तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। यदि पूरे विस्तार में जानना चाहते हैं कि एजुकेशन लोन कैसे लिया जाता है तो उसके बारे में भी जरूर कमेंट करें। 

Leave a Reply