You are currently viewing Custom Officer Kaise Bane

Custom Officer Kaise Bane

Custom Officer Kaise Bane यह जाने से पहले यह पता होना चाहिए कि कस्टमर ऑफिसर की नौकरी सिर्फ Airport ही नहीं बल्कि Seaport पर भी होती है। इन दोनों जगह के लिए कस्टम ऑफिसर की वैकेंसी निकाली जाती है। लेकिन Custom Officer Kaise Bante Hai और इनकी वैकेंसी में आवेदन करने के लिए UPSC या फिर SSC में से कौन सी परीक्षा देनी होती है वह हमें मालूम ही नहीं होता। 

तो बिल्कुल भी चिंता न करिए बच्चों ऐसा करो कि इस आर्टिकल से अच्छा आपको कोई और आर्टिकल नहीं मिलेगा जहां पर कस्टम ऑफिसर कैसे बनते हैं से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की गई हो जैसे कि –

  • कस्टम ऑफिसर बनने के लिए कौन सी डिग्री चाहिए ?
  • कस्टम ऑफिसर की कितनी सैलरी होती है ?
  • एयरपोर्ट और सीपोर्ट के लिए कस्टम ऑफिसर कैसे बने ?

मैं आपको Custom Officer Kaise Bante Hai उसके बारे में तो बताऊंगी। लेकिन साथ में अगर आपको कस्टमर ऑफिसर की तैयारी करनी हो तो उसकी परीक्षा के लिए पुराने पेपर भी डाउनलोड कर सकते हैं।  

कस्टमर ऑफिसर कैसे बने (Custom Officer Kaise Bane) या जाने से पहले यह देख लेते हैं कि कस्टम ऑफिसर काम कैसे करते हैं। अगर आप एयरपोर्ट पर हैं तो ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय वाले पैसेंजर दो की और उनके सामान की जांच करने का काम होगा। और वही अगर आप सीपोर्ट पर हैं तब cargo के द्वारा लाया गया सम्मान को जांच करना होगा। पूरा विस्तार में Job Profile को समझने के लिए आपको आर्टिकल पढ़ना होगा। 

कस्टम ऑफिसर बनने के लिए क्या करें

यदि आपने कस्टम ऑफिसर बनने का निर्णय ले चुके हैं तो उसके लिए विद्यार्थियों की आयु सीमा 20 से 30 वर्ष  होनी चाहिए। जिन छात्रों ने 12वीं कर रखी है तो फिर आप कस्टम ऑफिसर नहीं बन पाएंगे।  

इसलिए सबसे पहले अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लीजिए। अब ऐसा भी नहीं है कि ग्रेजुएशन में इसी सब्जेक्ट से पढ़ाई करें तो ही फॉर्म भर पाएंगे। बस ग्रेजुएशन मांगा गया है सब्जेक्ट कोई भी हो यह मायने नहीं रखता। हाँ 50% से कम अंक न आए हो। 

कस्टम ऑफिसर के लिए फॉर्म यूपीएससी के द्वारा निकाले जाते हैं तो जैसे यूपीएससी सिविल सर्विस का फॉर्म भरना होता है।  

कस्टम ऑफिसर के लिए क्वालिफिकेशन

आवेदन करने वाले हर विद्यार्थी के पास ट्वेल्थ की डिग्री और साथ में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। 

किसी भी विषय से आप या ग्रेजुएशन कर सकते हैं। 

कस्टम ऑफिसर क्या काम करता है

कुछ लोग इसके नाम से ही जान गए होंगे कि कस्टम ऑफिसर का क्या कार्य करते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी छात्रों की जिनको अभी भी समझने में थोड़ी सी दिक्कत आ रही होगी के कस्टम ऑफिसर कौन होता है। और कस्टम ऑफिसर क्या काम करता है। 

कस्टम अफसर आपको 2 जगह देखने को मिलेंगे 1) Airport और 2) Sea Port इन दोनों जगह पर कस्टम अफसर का काम एक ही रहता है। आइये देखते है –

  • कस्टम ओफ्फ्सीर अक्सर international arrival पर देखने को मिलेंगे जिससे बहार से आने वाले यात्रियों पर अच्छे से निगरानी कर सकें। ताकि कोई गैर कानूनी समान smuggling न हो पाए। 
  • जो भी सामान देश के बाहर इंपोर्ट और एक्सपोर्ट होते हैं उनको चेक करना। 
  • अगर कस्टमर ऑफिसर को किसी व्यक्ति या उसके समान पर कोई डाउट होता है। तो उसके अच्छे से जांच करवाते हैं। 

Custom Officer Kaise BaneGraduation के बाद कस्टम ऑफिसर कैसे बने

  • केवल ग्रेजुएशन वाले छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। ग्रेजुएशन में आपने कोई भी सब्जेक्ट लिया उससे फर्क नहीं पड़ता। 
  • अब कस्टम ऑफिसर के लिए सबसे पहले यूपीएससी सिविल सर्विस का फॉर्म भरना होगा। क्योंकि इसकी भर्ती UPSC के द्वारा आयोजित होती है। 
  • यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में 3 एग्जाम होते हैं। जिसमें आपका प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू राउंड आते हैं।  
  • कस्टम ऑफिसर के लिए कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना होता है उसका विवरण हमने नीचे एक्जाम पेटर्न में दे रखा है तो उसे जरूर पढ़े। 
  • एक बार जिन छात्रों का prelims निकल जाता है उन्हें mains के लिए बुलाया जाएगा। और ऐसे ही आगे के चरण पार करने होंगे। 
  • जब परीक्षा निकल जाती है फिर आप कस्टम ऑफिसर की पोस्ट पर जोइनिंग ले सकते हैं। 

कस्टम ऑफिस गार्ड की सैलरी कितनी होती है ?

मैं आपको कस्टम ऑफिसर की सैलरी का सबसे बड़ा सच बता दूं कि कस्टम डिपार्टमेंट में सैलरी उनके rank के आधार पर दी जाती है। या पढ़ने के बाद मैं समझ सकती हूं कि आप लोग को भी जानना होगा कि कस्टम ऑफिसर की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है।

कस्टम ऑफिसर बनने के लिए कौन सा पेपर होता है ?

इसके बारे में काफी बच्चों को कन्फ्यूजन रहती है कि कस्टम ऑफिसर के लिए यूपीएससी का एग्जाम देना होता है या फिर एसएससी का एग्जाम देना होता है। 

For SSC CGL 

  • लेकिन कोई भी परीक्षा दे सकते है। एसएससी परीक्षा देते हैं तो उसमें आपको एसएससी सीजीएल का एग्जाम देना होगा। जिसमें आप के 4 राउंड में एग्जाम होंगे। 
SSC CGL Exam Previous PaperDownload

For UPSC 

  • यदि आप यूपीएससी के द्वारा कस्टम ऑफिसर बनना चाहते हैं तो उसके लिए Indian Revenue Service को select करना होता है। 
UPSC Exam Previous PaperDownload

Conclusion  

हमारे आज के लेख कस्टम ऑफिसर कैसे बने को पढ़ने का बहुत बहुत शुक्रिया। यदि आप ऐसे और भी कैरियर पर आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें बाकी हमारी साइट पर आपको हर एक भर्ती के पुराने पेपर भी मिल जाएंगे। इसीलिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ जाइए ताकि आपसे कोई पेपर छूट न जाए। 

Leave a Reply