You are currently viewing CID Officer Kaise Bane

CID Officer Kaise Bane

हर किसी ने अपने बचपन में सीआईडी सीरियल जरूर देखा होगा। और यह भी ख्याल आया होगा के हम भी सीआईडी ऑफिसर बनेंगे। लेकिन (CID Officer Kaise Bane) सीआईडी ऑफिसर कैसे बने ? सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए क्या करे ? लेकिन उस समय इस बारे में कुछ भी नहीं पता था। 

सीआईडी का मतलब क्रिमिनल, इन्वेस्टीगेशन, डिपार्टमेंट होता है। जिसमें अलग-अलग डिपार्टमेंट के लोग शामिल होते हैं, जैसे कि इन्वेस्टिगेशन, फॉरेंसिक टेक्निकल इत्यादि। तो इन विभाग में जाने से पहले आपको यह जानना होगा कि सीआईडी ऑफिसर कैसे बनते हैं। 

हर state के लिए एक सीआईडी एजेंसी होती है जो केवल उस state के अपराधों पर नियंत्रण करती है। सीआईडी ऑफिसर को जो भी case मिलता है वह सरकार के द्वारा या फिर हाई कोर्ट के द्वारा दिया जाता है। जिसके बाद ही वह लोग अपनी जांच शुरू करते हैं। 

आज में इस लेख के द्वारा यही बताने वाली हु की (CID Officer Kaise Bane) सीआईडी ऑफिसर कैसे बने और इसके अलावा सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए क्वालिफिकेशन कौन सी चाहिए होती है। एक और सबसे ज्यादा पूछा गया सवाल यह होता है कि 12th के बाद सीआईडी ऑफिसर कैसे बन सकते हैं ?

इन सभी की जानकारी आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ कर ही प्राप्त होगी। बाकी CID Officer Previous Year Paper हमारे द्वारा उपलब्ध करा दी जाएंगे जिससे आप को सीआईडी ऑफिसर की तैयारी करने में कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े। 

CID Officer Full Form Kya Hota Hai

हमने देखा है की बहुत से बच्चे सीआईडी और सीबीआई के फुल फॉर्म में confused हो जाते हैं। इसलिए हम बता दें कि CID का फुल फॉर्म Crime Investigation Department होता है और अगर हिंदी में देखे तो इसका मतलब आपराधिक जांच विभाग होता है। 

CID Officer Job Profile 

आजकल तो बच्चा-बच्चा जानता कि सीआईडी ऑफिसर क्या काम करते हैं। क्योंकि टीवी पर हर किसी ने सीआईडी सीरियल देखा ही होगा। लेकिन फिर भी सीआईडी बनने के बाद क्या काम होते हैं उसके बारे में थोड़ा सा देख लेते हैं – 

  • Missing 
  • Fraud
  • Crime
  • Investigation

CID Officer Qualification

  • यदि आप सीआईडी में कॉन्स्टेबल या जूनियर की भर्ती पर जाना चाहते हैं तो 12th होना चाहिए। 
  • यदि आपने ग्रेजुएशन भी किया हुआ है तो सीआईडी की बड़ी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

सीआईडी बनने के लिए कितनी बार पेपर दे सकते हैं ?

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपके पास केवल कुछ ही attempt होती हैं। 

General Category Only 4
OBC Category Only 7
SC / ST Category Unlimited as per age

सीआईडी में कौन सी पोस्ट होती है ?

चलिए हम यह मान लेते कि आपको सीआईडी में भर्ती होना है लेकिन बच्चों आपको यह मालूम है कि सीआईडी के अंदर कौन-कौन सी पोस्ट शामिल होती है। बहुत से बच्चे केवल कुछ की पोस्ट के बारे में जानते होंगे लेकिन सीआईडी में कौन कौन सी पोस्ट होती हैं उसकी पूरी जानकारी किसी के पास भी नहीं होगी। तो चलिए पहले वह देख लेते हैं। 

इसके बाद आप अपने अनुसार किसी भी पोस्ट को चुनकर उसकी तैयारी कर सकते हैं –

  • ADGP
  • IGP
  • DIG
  • SP
  • DSP
  • Superintendent
  • Sub-superintendent
  • SI
  • Constable 

सीआईडी में कौन से डिपार्टमेंट होते हैं ? 

जैसे हर ऑफिस में अलग-अलग डिपार्टमेंट या फिर डिवीजन कह सकते हैं, उपलब्ध रहते हैं। वैसे ही सीआईडी ऑफिस में भी अलग-अलग डिपार्टमेंट होते हैं –

  • Foot Print Bureau
  • Finger Print Bureau
  • Missing Person Bureau
  • Forensic Bureau

CID Officer Exam Pattern

Written Exam

  • सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए UPSC के द्वारा एग्जाम लिया जाता है। CID Exam Paper हम उपलब्ध करा देंगे।
  • पहले इसके exam pattern को समझ लेते है। जैसा आप दख पा रहे होंगे की इसमें 2 पेपर आएंगे।
  • और एक चीज़ पहले ही समज ले की परीक्षा आसान नहीं होगी। 

Paper 1 

  • इसको prelims भी कहे सकते है। यह 200 नंबर question होंगे। 
  • Total Time – 2 hours

Paper 2

  • इसको mains भी कहे सकते है। यह 400 नंबर question होंगे। 
  • Total Time – 2 hours

CID PST Exam 

  • अगला चरण शारीरिक जांच का होगा। जिससे Physical Test के नाम से भी जाना जाता है। केवल वही विद्यार्थी इससे दे सकते है जो written निकल चुके होंगे।
  • महिलाये और पुरुष दोनों की height measure की जाएगी और केवल पुरुषो का chest measure किया जायेगा।  

CID Officer Interview

  • जिस विद्यार्थी के दोनों round निकल जायेंगे। उनको interview के लिए बुलाया जायेगा। CID  इंटरव्यू में क्या पूछा जायेगा इसकी फ़िक्र न करे आपको PDF telegram पर मिल जाएगी। 
  • CID का इंटरव्यू 100 नंबर का होगा। जिसके बाद ही आपको call letter दिया जायेगा। 

CID Officer Kitni Height Hone Chahiye

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए पुरुष और महिलाओं की कितनी height और weight होना चाहिए –

Male Height – 165cmFemale Height – 150cm
Male Chest – 56cmNA

CID Officer Kaise Bane [STEP-by-STEP]

Clear 12th Exam

  • जो लोग सीआईडी ऑफिसर बनना चाहते हैं उनका 12वीं क्लास पास होना जरूरी है। इसमें आप किसी भी subjects (science, commerce, arts) से 12th कर सकते हैं। 

Clear Graduation 

  • 12th के बाद ग्रेजुएशन कर लीजिए। जिसमें कोई भी सब्जेक्ट ले सकते है। 

Apply for UPSC

  • इसके बाद जब भी यूपीएससी की ऑनलाइन भर्ती निकलेगी उसमें अप्लाई कर लीजिए। क्योंकि UPSC clear करने के बाद ही CID Officer बन सकते हैं। यदि ग्रेजुएशन का Final Year चल रहा है तो भी अप्लाई करने का मौका मिलेगा। 

Written Exam & PST Interview

  • पहले चरण में यूपीएससी का रिटेन एग्जाम होगा जिसमें दो पेपर आएंगे, जिसको मिलाकर पूरा एग्जाम 600 नंबर का रहेगा। 
  • जब रिटेन एग्जाम निकल जाएगा फिर PST देना होगा। जहा हर महिला एवं पुरुष का शारीरिक इम्तिहान होगा जिसमें Height और Chest, measure की जाएगी। 

Interview

  • जो बच्चे दोनों ही चीज निकाल लेंगे उन्हें इंटरव्यू में बुलाया जाएग और बाद में 100 नंबर का इंटरव्यू होगा। 

10th और 12th Ke Baad CID Officer Kaise Bane

कुछ बच्चे 10th और 12th में ही सीआईडी बनना चाहते हैं लेकिन उनको पता नहीं होता है कि CID Banne Ke Liye Kya Kare. तो यहां पर मैं आपको 10th और 12th करने के बाद सीआईडी बनने की पूरी प्रक्रिया बताने वाली हूं –

  • 10वी और 12वी किसी भी सब्जेक्ट से कर ले। 
  • अगर आपको सीआईडी में कांस्टेबल या फिर जूनियर पोस्ट पर भर्ती होना है तो 12th के बाद यूपीएससी का फॉर्म भर दे। 
  • यदि कांस्टेबल से बड़ी या सीनियर पोस्ट पर जाना चाहते हैं ग्रेजुएशन एग्जाम दे। 
  • सीआईडी ऑफिसर के लिए 3 round होंगे (Written, Physical Test, Interview) तीनों को निकालने के बाद सीआईडी में शामिल हो पाएंगे। 

NOTE – Written Exam Pattern + CID Exam Previous Paper – दोनों नीचे दिए हैं। 

Download CID Officer Previous Paper

CID Officer Exam PaperPDF SOON
27/07/2023

CID Officer Ki Salary Kitni Hoti Hai

सीआईडी बनने के बाद हर महीने कितनी सैलरी उस ऑफिसर को दी जाएगी इसके बारे में अभी तक मैंने कोई बात नहीं की। तो हर महीने सीआईडी ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलती है यह उसके अनुभव पर निर्भर करता है लेकिन starting में 50,000 – 90,000 होती है। 

FAQ

प्रश्न 1) क्या सीआईडी पुलिस से ऊपर है ?

उत्तर 1) जी हाँ,  सीआईडी का पद पुलिस से ऊपर होता है। और इन एजेंसियों को हर case हाईकोर्ट और भारत सरकार द्वारा दिया जाता है। 

प्रश्न 2) सीआईडी का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है ?

उत्तर 2) ADGP सीआईडी का सबसे बड़ा अधिकारी होता है। 

प्रश्न 3) सीआईडी की परीक्षा कब होगी ?

उत्तर 3) सीआईडी की परीक्षा यूपीएससी करवाती है। 

प्रश्न 4) 12th के बाद सीआईडी ऑफिसर कैसे बने ?

उत्तर 4) यदि 12वीं के बाद सीआईडी बनना चाहते हैं तो उसके लिए यूपीएससी का फॉर्म भर के परीक्षा दे सकते हैं। 

प्रश्न 5) सीआईडी बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए ?

उत्तर 5) सीआईडी बनने के लिए पुरुष की हाइट 165cm और महिला की हाइट 150cm होनी चाहिए। 

प्रश्न 6) सीआईडी बनने के लिए 12 में कौन सा सब्जेक्ट ले ?

उत्तर 6) 12th और Graduation में आपको भी stream / subjects ले सकते हैं। 

Conclusion 

जिन लोग का सपना सीआईडी ऑफिसर बनने का है उन लोग को हमारे इस लेख CID Officer Kaise Bane को पढ़कर सभी जानकारी मिल गई होगी। अब अगर कोई भी बच्चा कोई सवाल पूछना चाहे तो नीचे कमेंट के द्वारा पूछ सकता है। 

Leave a Reply