You are currently viewing Chhattisgarh SI Previous Question Paper in Hindi 2021

Chhattisgarh SI Previous Question Paper in Hindi 2021

यदि आप लोक छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी है तो आप लोग को पता ही होगा कि हाल ही में Chhattisgarh Police SI 2021 की भर्ती निकली है। तो ऐसे में अगर आप इसके previous question paper ढूंढ रहे हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह आए हैं।

क्युकी यहां आज आपको CG police SI के previous question paper की PDF बिल्कुल आराम में मिल जाएगी। इसके अलावा छत्तीसगढ़ एसआई के लिए कैसे भर्ती की जाती है उसकी पूरी सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जानने को मिलेगा।

और बहुत से बच्चों के मन में यही सवाल रह जाता है कि क्या हम इसमें आवेदन कर सकते हैं य नहीं। तो यहां पर मैं बता देना चाहता हूं की आपको इसकी qualification को लेके कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।  

तो चलिए अब इस पोस्ट को पूरा पड़ता और इसके अलावा अगर आपको और अधिक मात्रा में छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई क्वेश्चन पेपर के मुफ्त पीडीएफ चाहिए हो तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल को तुरंत join कर लीजिए।

Name of the PostChhattisgarh SI & Others
Starting Date for Online Apply1st October 2021
Ending Date for Online Apply31st October 2021
Total Post975
Exam held onRelease Soon
Age Required21 to 34 years

Chhattisgarh Sub Inspector Exam Qualification 2021

1) आवेदन करने के लिए छात्र के पास किसी भी मान्यता प्राप्त हुए कॉलेज की बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

2) आवेदन करने के लिए छात्र के पास इनमें से किसी भी विषय में physics , chemistry , mathematics PCM बैचलर डिग्री होनी चाहिए जो कि इंडिया के किसी भी कॉलेज से मान्यता प्राप्त की हो।

3) एसआई कंप्यूटर के पद के लिए विद्यार्थी ने computer से बीएससी या फिर बीसीए क्या है।

4) छात्र ने किसी भी मानता विश्वविद्यालय से electronic / electrical से 3 साल का डिप्लोमा किया हूं।

CG SI Selection Process in hindi 2021

यहां पर छत्तीसगढ़ एसआई की भर्ती के लिए selection process रखी गई है। आप सभी को मालूम ही होगा कि ऐसी भर्ती में जो सिलेक्शन प्रोसेस होती वह सब की अधिकतर एक जैसी ही होती है। 

तो यहां पर सिलेक्शन की प्रक्रिया को चार भागों में बांट दिया गया है तो चलिए करके इसकी पूरी जानकारी के बारे में पता करते हैं।

1) Physical Standard Test –

तो सबसे पहले आपका Physical Standard Test किया जाएगा जिसमें सभी महिलाओं और पुरुष दोनों candidates की लंबाई नापी जाएगी और केवल पुरुषों के छाती का measurements लिया जाएगा।

CandidatesChestHeight
पुरुष 81cm168 cm
महिलाएं 153 cm

2) Physical Efficiency Test –

अब इसमें वह लोग भाग ले पाएंगे जिन छात्रों के द्वारा Physical Standard Test qualify कर लिया गया होगा। तो यहां पर महिलाएं और पुरुषों की फिटनेस की जांच की जाएगी। अगर सरल भाषा में कहीं तो इसमें सभी उम्मीदवारों को दौड़ लगानी पड़ेगी।

CandidatesRaceTime
पुरुष 1500 met.5 min 40 sec
महिलाएं 800 met.3 min 20 sec

3) Written Test –

अब जैसे ही जो छात्र दोनों टेस्ट को पार कर लेंगे उनको Written Test के लिए बुलाया जाएगा। तो यहां इस परीक्षा में आपसे अलग अलग विषय के प्रश्न पूछे जाएंगे जिसके लिए आपको 2 से 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

4) Medical Test – 

अंत में सभी विद्यार्थियों की एक मेडिकल जांच की जाएगी जिसमें देखा जाएगा कि वह लोग इस पद के लिए मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्त है या नहीं।

5) Merit List – 

अब आपके नंबर के मुताबिक एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और उसके अनुसार ही आपका सिलेक्शन किया जाएगा।

CG Chhattisgarh Police SI Previous Question Paper in Hindi 2021

यदि आपने भी छत्तीसगढ़ पुलिस एसआई 2021 की भर्ती में आवेदन कर दिया है , तो उसकी तैयारी करने के लिए मेहनत भी अच्छी खासी करनी पड़ेगी। और ऐसे में यदि इसके previous year question paper इन हिंदी देखने को मिल जाए तो और भी अच्छा होगा।

इसलिए यदि आप ऐसे ही previous paper और साथ ही sample paper या फिर Chhattisgarh Sub Inspector Syllabus hindi में चाहते हैं। तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ के प्राप्त कर सकते हैं।

CG Sub Inspector Previous PaperPDF
Chhattishgarh SI Question PaperPDF
CG SI Previous PaperPDF
Chhattishgarh SI Previous PaperPDF
CG Police SI Previous PaperPDF

NOTE अगर आपको इसके बाकि question paper (English & Hindi PDF) भी चाहिए है तो Telegram Join (hindiaudience) करले। क्युकी वहा बाकि के प्रश्न पत्र upload करा दिए जाते है। 

SI भर्ती से जुड़े कुछ सवालो के जवाब 

प्रश्न 1) Chhattisgarh CG SI Previous Question Paper को डाउनलोड कैसे करें ?
उत्तर 1)
 इसको डाउनलोड करने के लिए तो उपाय है या तो आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और या फिर हमारी टेलीग्राम चैनल से ले सकते है।

प्रश्न 2) छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर 2021 की भर्ती का exam किस महीने में होगा ?
उत्तर 2) अभी फिलहाल देखा जाए तो इसकी कोई भी तारीख नहीं आई है।

प्रश्न 3) हमें छत्तीसगढ़ एसआई 2021 पोस्ट का पूरी जानकारी के साथ syllabus कहां से मिल सकता है ?
उत्तर 3)
 यदि आप ऐसा ही दो 2021 एग्जाम सिलेबस इन हिंदी देखना चाहते हैं तो आप हमारे टेलीग्राम से जोड़कर पीडीएफ फाइल में सकते हैं।

प्रश्न 4) अगर हम CS SI की सभी परीक्षाओं को पास कर लेते हैं तो हमारी job location कहां होगा ?
उत्तर 4)
 केवल छत्तीसगढ़ ही होगा।

प्रश्न 5) क्या सीएससी पुलिस एसआई 2021 की भर्ती के लिए दूसरे स्टेट के लोग भी online आवेदन कर सकते हैं ?
उत्तर 5)
 जी नहीं , सिर्फ वही लोग आवेदन कर पाएंगे जो छत्तीसगढ़ स्टेट के domicile होंगे।

Also Download Latest Job PDF –

Assam Rifle Previous Paper in Hindi

All UPPCL Exam Previous Question Paper 2021

Conclusion

तो दोस्तों पहले तो हम आप सभी का शुक्रिया करना चाहते है क्युकी आपने अपना समय निकालकर Chhattisgarh SI Question Paper 2021 लेख को पूरा पढ़ा। और साथी ही आपके आने वाले exams के लिए हमारी शुभकामनाएं है। आप इसी तरह बस मन लगाकर पढ़ते रहिये और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर के लिए हमारे साथ बने रहे।

Leave a Reply