CG Patwari Previous Question Paper PDF in Hindi – अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आप सभी के लिए वेबसाइट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि जहां पर आपको सभी आने वाली भर्तियों के पुराने क्वेश्चन पेपर मिल जाएंगे।
आज जिस भर्ती के बारे में हम बात करने जा रहे हैं वह छत्तीसगढ़ की पटवारी की है। और यहां पर हम Chhattisgarh CG Patwari Previous Question Paper PDF उपलब्ध करवाएंगे जिससे कि आप पुराने प्रश्न English और Hindi में भी लगा सके। इसी के साथ हम और भी बातें करेंगे जैसे कि एक पटवारी का क्या काम होता है , छत्तीसगढ़ पटवारी की कितनी सैलरी होती है और छत्तीसगढ़ पटवारी 2022 का एग्जाम पैटर्न कैसा रहेगा।
इन सब सवालों के जवाब अगर जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें और सभी Question Paper को download करिएगा। साथ में दोस्तों अगर और भी प्रश्न पत्र आपको चाहिए हो तो हमारी टेलीग्राम पर अपलोड होते है, नीचे जो एक link दिखेगा वहा क्लिक करके टेलीग्राम से कनेक्ट हो जाइए और वहां से बाकी के पेपर भी डाउनलोड कर लीजिएगा।
Chhattishgarh Patwari Job Profile
यदि आप लोग भी इन्हीं सवालों से परेशान है कि पटवारी का क्या कार्य होता है , क्या काम करता है , भर्ती हो जाने के बाद पटवारी को कौन-कौन से काम करने पड़ते हैं , कौन-कौन सी जिम्मेदारियां उसके ऊपर रहती हैं वगैरा-वगैरा।
सबसे पहले बता दूं कि पटवारी की नौकरी में भी जिम्मेदारियां रहती है बल्कि इसमें भी कुछ चीजों का ख्याल रखना पड़ता है। आमतौर पर पटवारी के कुछ ही कार्य होते हैं , जैसे –
1) जितनी फसल गांव में उगे, उसका रिकॉर्ड बनाना।
2) जितने भी lands है और उनके जितने owners हैं उनका रिकॉर्ड रखना।
3) किसी lands का जो revenues होता है उसको कलेक्ट करना।
4) जो भी सिंचाई का पैसा बचा है उसको देखना साथ में बाकी टैक्स के बारे में ध्यान रखना।
CG Patwari 2022 Qualification Required
- सभी ने 10+2 तक की पढ़ाई की हो।
- Computer Certificate प्राप्त किया हो। या फिर 1 साल का diploma किया हो वह भी programming के अंदर।
- साथ ही DEO (Data Entry Operator) का certificate हो। जोकि 5000 key depression कह रहे।
CG Chhattisgarh Patwari Question Paper Pattern in Hindi
अब यहां पर CG Patwari के exam pattern के द्वारा सभी बच्चों को एक अनुमान हो जाएगा की परीक्षा में किस प्रकार का पेपर बनकर आता है। कौन-कौन से सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं। जो प्रश्न पूछे जाते हैं वह कितने मार्क्स के होते हैं। और पेपर कितने भाग में करवाया जाएगा। इन सभी के बारे में आपको नीचे बनी हुई table को देखकर समझ में आ जाएगा।
कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण बातें जो कि शाम पैटर्न से जुड़ी है –
- यह परीक्षा की ऑफलाइन करवाई जाएगी।
- इसका पेपर तीन अलग-अलग भाग में रहेगा।
- अगर प्रश्न सही हुआ तो 1 अंक मिलेंगे , और गलत पर 1/4 कटेंगे।
- उत्तर दोनो भाषा में दे सकते हैं।
PARTS | Subjects/Topics | Ques/Marks |
PART – 1 | Computer | 20/20 |
PART – 2 | Hindi Mathematics General Knowledge | 10/10 30/30 10/10 |
PART – 3 | Mental Ability GK Current Affairs Chhattishgarh GK Ques | 15/15 35/35 15/15 15/15 |
TOTAL | 150/150 |
Chhattishgarh Patwari Selection Process
हर बार पटवारी का Selection3 चरणों में करवाया जाता है। जिसमें एक लिखित में इम्तिहान देना पड़ता है और दूसरों 2 इम्तिहान और होंगे।
1) Written Offline Exam
2) Document Verification/Personal Interview
3) Medical Examination/Test
छत्तीसगढ़ पटवारी की सैलरी कितनी होती है ?
एक बार पद के लिए जो छात्र select कर लिए जाएंगे उनकी जो pay scale करीब Rs.5,200 – 20,200 तक की रहेगी और साथ में Rs.2,200 का हर महीने grade pay दिया जाएगा। लेकिन इतना ही नहीं इसके अलावा भी और भी allowances की सुविधाएं मिलेंगी।
CG Patwari Solved Question Paper PDF in Hindi
आप में से जितने भी लोग cg patwari 2022 की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो उन्हें अपने ज्ञान को परखने के लिए छत्तीसगढ़ पटवारी के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर को भी लगाना चाहिए जिससे उन्हें पता चल सके कि जितना उन्होंने पड़ा है , उसमें से उन्हें कितना आता है। नीचे आपको पटवारी क्वेश्चन पेपर पीडीएफ नजर आ रही होंगी जो कि पिछले तीन-चार सालों की है।
तो इन्हें आप डाउनलोड कर लीजिए और यदि आपको CG Patwari Question Paper with Answers PDF चाहिए हो तो नीचे हमारे टेलीग्राम चैनल का लिंक होगा उस पर क्लिक करके वहां से ले सकते हैं।
Also Read – Assam Rifle Solved Papers 2022
CG Patwari Previous Question Paper 2019 | |
CG Patwari Previous Question Paper 2017 | |
Patwari Solved Papers in Hindi | |
Chhattisgarh Patwari Paper with Answers | |
Join Telegram | Click |
FAQ’s
प्रश्न 1) क्या ऊपर दिए गए CG Patwari Previous Year Paper 2022 में होने वाली परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ?
उत्तर 1) जी हां ऊपर के सभी छत्तीसगढ़ पटवारी के प्रश्न पत्र आने वाली परीक्षा में बहुत ही मदद करेंगे।
प्रश्न 2) छत्तीसगढ़ पटवारी का एग्जाम पेपर आसान आता है या फिर ज्यादा कठिन ?
उत्तर 2) इसके पेपर में क्वेश्चन ज्यादा कठिन नहीं आते हैं। तो थोड़ी सी मेहनत करने पर इसे निकाला जा सकता हैं।
प्रश्न 3) पटवारी के syllabus में कितने विषय आते है ?
उत्तर 3) पटवारी के एग्जाम पेपर 5 विषय से सवाल पूछे जायेंगे। जिसके बारे में आप ऊपर देख सकते है।
Conclusion
तो दोस्तों यह आर्टिकल जो कि पटवारी भर्ती को पड़ता और उम्मीद करता हूं कि यहां से आपको सभी Patwari Old Paper with Answer की pdf मिल गई होगी इसके अलावा अगर आप और भी पेपर चाहते हैं तो आप खुद लिख राम को ज्वाइन कर लीजिएगा साथिया का कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो उसको कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।