हमने अपने पिछले आर्टिकल में बात की थी कि सीए कैसे बने और आज हम बात करने वाले हैं कि (CA Ki Taiyari Kaise Kare) सीए की तैयारी कैसे करें। अगर आपको भी सीए की पूरी जानकारी चाहिए तो पिछले आर्टिकल को जरुर पढ़े।
जो बच्चे 10th में कॉमर्स लेते हैं उनके मन में कहीं न कहीं यही सवाल रहता है कि कैसे सीए बनते है, सीए की तैयारी कैसे करें ? उन्हें इसके बारे में कोई भी idea नहीं होता है। दोस्तों CA बनना आसान नहीं होता है, काफी मेहनत लगती है और 3 exam देने के बाद ही आप CA कहलाते हैं।
CA की तैयारी के लिए आपको वही सब सब्जेक्ट पढ़ने होंगे जो 11th 12th में पढ़ चुके होंगे। लेकिन कुछ सब्जेक्ट एकदम नए होंगे जिसकी तैयारी के लिए कोचिंग भी कर सकते हैं। वैसे भी यह CA Exam में आने वाले हर सब्जेक्ट के बारे में बता है और सीए की तैयारी के लिए किस सब्जेक्ट को कैसे prepare करना होगा। उसकी पूरी Master Strategy के बारे में भी इस आर्टिकल में पता चल जाएगा।
बाकी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके CA से संबंधित और भी जानकारी देखे –
Table of Contents
12th के बाद सीए की तैयारी कैसे करें
- CA की तैयारी आप 10th क्लास से भी शुरू कर सकते हैं लेकिन इसकी जो परीक्षा है वह 12th होने के बाद ही दे पाएंगे। तो 12th commerce से complete कर ले।
- इसके बाद CA के लिए आप CPT में रजिस्ट्रेशन कराले।
- अब आपको तीन Exams qualify करने होंगे – CA Foundation, CA intermediate और CA Final.
- CA Final देने से पहले 3 साल की Articleship होगी।
सीए फाउंडेशन की तैयारी कैसे करें
सबसे पहले परीक्षा सीए फाउंडेशन की होगी। किस प्रकार तैयारी करके आप इस परीक्षा को निकाल सकते हैं, उसके बारे में नीचे देखते हैं –
Accountancy
- सबसे पहले अकाउंटेंसी की बात करें तो इसमें वही पूछा जाएगा जो आपने class 11th और 12th में पढ़ रखा है मतलब आपका करीब 70 से 80% material same ही जाने वाला है।
- लेकिन जो डिफिकल्टीज थोड़ी सी ज्यादा होगी। तो कोशिश यह रखियेगा की जब 11वी, 12वी की पढ़ाई करके अपने concept को क्लियर करते जाइएगा।
- ऐसा इसलिए क्योंकि फाउंडेशन के अकाउंटेंसी में 60-70 marks आ सके जिससे aggregate marks ज्यादा अच्छा बन पाए।
Content of Accountancy Subject |
Accounting Policies Bank reconciliation Statement Inventories Final Accounts Accounting for Special transactions Partnership Accounts Company Accounts |
Business Law & Business Corresponding
- Business Law का पेपर सबसे अलग होगा जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं पढ़ रखा होगा। इसका एग्जाम 60 marks का आएगा।
- Business Law तैयारी के लिए अब ऑनलाइन जाकर ICAI की वेबसाइट से स्टडी मैटेरियल डाउनलोड कर सकते हैं या फिर हमारे टेलीग्राम से जुड़कर वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
- Business Correspondingका पेपर 40 मार्क्स का रहेगा।
Math
- Math में 40 नंबर के क्वेश्चन आएंगे। इसमें जो भी टॉपिक आएंगे वह 10th के basis पर आएंगे। यानी कि अगर आपने कॉमर्स में मैथ नहीं ली है तो भी इतना फर्क नहीं पड़ेगा। क्वेश्चंस जो होंगे 12th वाली मैथ के रहेंगे, जैसे कि – permutation, combination, states, relation.
- यानी कि 12th में अगर आपके पास मैथ नहीं है तब भी math आसानी से clear कर सकते हैं।
Logical Reasoning
- अगला लॉजिकल रीजनिंग का सब्जेक्ट है। यहां इसकी तैयारी के लिए ICAI के द्वारा आई-गई किताबों से पढ़ सकते हैं बाकी किसी भी यूट्यूब चैनल से लगाना शुरू कर दें।
- कुछ ऐसे टॉपिक भी रहेंगे जो रिजनिंग में दिखेंगे और स्टैटिक में भी आएंगे।
Economics
- यहां पर बच्चों Economics होगी उसको भी 2 parts में divide कर दिया जाएगा।
- मतलब एक Economics का हिस्सा जो आप 11th, 12th में पढ़ते हुए आ रहे हैं। और जो दूसरा होगा वह commercial knowledge का हिस्सा होगा।
सीए फाउंडेशन में कितने नंबर आने चाहिए ?
जैसा आपको पता है कि सीए बनने के लिए सबसे पहले सीए फाउंडेशन का पेपर होता है। जिसमें कौन से सब्जेक्ट होंगे और उनकी तैयारी किस प्रकार से कर सकते हैं, यह सब हमने ऊपर अभी बता दिए है।
अब देखते हैं कि कितने नंबर लाने चाहिए जिससे सीए फाउंडेशन क्लियर हो पाएगा। पूरा पेपर 400 मार्क्स का रहेगा जिसमें हर एक सब्जेक्ट के अंदर 40 मार्क्स लाने होंगे। और एग्रीगेट मार्क्स 200 होने चाहिए तभी जाकर CA पास होंगे
घर पर सीए की तैयारी कैसे करें ?
ऐसा नहीं है कि CA की तैयारी के लिए कोचिंग ज्वाइन करना जरूरी है। घर रह कर भी सीए की तैयारी करी जा सकती है। रजिस्ट्रेशन के बाद ICAI की तरफ से की तरफ से सीए की तैयारी के लिए पूरा स्टडी मैटेरियल मिलता है। उसके साथ जो बातें हमने नीचे बताई है उन्हें भी follow करे –
Prepare with ICAI Study Material
सबसे पहली ICAI की तरफ से जितनी भी बुके प्रोवाइड कराई गई है उनको लगाना शुरू कर दे। और केवल एक बार ही पूरी बुक को लगाना काफी नहीं रहेगा। कम से कम 2 से 3 बार सभी प्रश्नों को दोबारा हल करे।
Revise 11th & 12th Books
क्लास 11th और 12th की किताबों को फिर से revise करें। जिससे किसी concept में doubt लगे तो उसका basic मजबूत करें।
Solve Previous Papers
अगर आपको 1st attempt में आसानी से CA के सारे एग्जाम को क्लियर करने हैं, तो प्रीवियस ईयर पेपर को कम से कम 3 से 4 बार लगा कर जरूर जाएं। पुरानी पेपर हम आपको अपनी टेलीग्राम चैनल को उपलब्ध करा देंगे इसलिए नीचे लिंक से जॉइन कर ले।
Clear Concept of Business Law
इसमें आपका Business Law का सब्जेक्ट नया होगा। जो 11th, 12th में नहीं पढ़ाया गया होगा। जहां पर LAW और ACTS के बारे में पढ़ना होगा जो कि आपके लिए नए concept रहेगा। इसलिए बहुत ही ध्यान से समझेगा। और इसमें पूरी theory रहने वाली है।
FAQ‘s
प्रश्न 1) क्या हम घर पर सीए की तैयारी कर सकते हैं ?
उत्तर 1) जी हां यह की तैयारी घर पर कर सकते हैं लेकिन अगर कोचिंग से तैयारी करेंगे तो अच्छे से तैयारी हो सकेगी।क्योंकि अकाउंट और टैक्स से संबंधित कई सारे topics होते हैं जो बिना guidance के समझ में नहीं आते हैं।
प्रश्न 2) मुझे सीए की तैयारी कब शुरू करनी चाहिए ?
उत्तर 2) CA Exam के लिए आप 10वीं में ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं लेकिन परीक्षा बारहवीं के बाद ही देने को मिलेगी।12वीं की परीक्षा खत्म होने के बाद सीए की तैयारी करना शुरू कर दें।