You are currently viewing CA Ki Fees Kitni Hoti Hai

CA Ki Fees Kitni Hoti Hai

आज हमारे article का विषय CA Ki Fees Kitni Hoti Hai इसके ऊपर होने वाला है। जिसमें सीए के हर कोर्स के अंदर कितनी फीस होती है उसके बारे में बात करेंगे। 

कोई भी कोर्स करते हैं तो उसकी फीस के बारे में जरूर पता करते हैं। वैसे ही जो छात्र सीए करने का सोच रहे हैं उनको आज पता चल जाएगा कि सीए की फीस कितनी होती है। 

ऐसे 12th के बाद अगर कोई बच्चा सीए करता हैं तब 5 साल का समय लग जाता है। लेकिन अगर आपने ग्रेजुएशन करने के बाद सीए बनते है तो फिर 4 साल लग जाते हैं। अगर हम थोड़ा detail में बात करें तो सीए के 3 कोर्स होते हैं और इन तीनों सीए की फीस भी अलग-अलग होती है। 

सीए बनने के लिए कितने कोर्स होते हैं –

  • CA Foundation
  • CA intermediate
  • CA Final

जिसमें रजिस्ट्रेशन, प्रोस्पेक्टर्स, जनरल और फॉर्म पीस included होती है। बाकी सीए कोचिंग की फीस के लिए आपको खुद अलग से arrange करना होता है। इसके साथ तीनों कोर्स में CA Course Exam Fees भी एक दूसरे से अलग रहती है। 

Also Read –

12th के बाद सीए कैसे बने

CA की तैयारी कैसे करें

जिनका CA बनने का सपना है सीए बनने के लिए इस लेख को जरूर पड़े। जिससे CA कोर्स के बारे में और हर कोर्स में सीए की फीस कितनी होती है उसको जान सके। यह जो पीस के बारे में हम बात करें साल 2023 के आधार पर कर रहे हैं। जिससे वर्तमान में औसत की क्या लग रही है वह पता चल जाए। 

CA Ki Fees Kitni Hoti Hai सीए की फीस कितनी होती है ?

CA में ऐसा नहीं होता कि आपने कोई एक कोर्स कर लिया और आपका CA खत्म हो गया। यहां पर जो CA का कोर्स होता है। उसको 3 parts में divide कर दिया जाता है या फिर कह सकते हैं कि तीन अलग कोर्स करने पड़ते हैं।

  • CA Foundation
  • CA intermediate
  • CA Final

इन तीनों कोर्स को करने के लिए जो fees होती है, वह अलग-अलग होती है। आपने देखा होगा कि Master Degree करने के लिए काफी ज्यादा खर्च आता है, लेकिन यहां पर उतना खर्च नहीं होता है।

CA Foundation Fees

जैसा कि अभी मैंने ऊपर आपको बताया कि CA बनने के लिए 3 कोर्स करने होते हैं, जिसमें CA Foundation सबसे पहले आता है। और इसके बाद ही आप अगले courses पर जा पाते हैं। इस कोर्स को करने के लिए 12th commerce भले ही eligible होते हैं।

अब CA Foundation कि fees के बारे में बात करते है। यहाँ पर हम आपको सब खर्चा मिलाकर बता देते हैं –

इसमें आपकी एग्जाम फीस नहीं जोड़ी गई है किस को बाद में लिया जाता है। और वो केवल आपकी ₹500 तक की होती है जिसे बाद में देना होता है। यदि आपने कोई कोचिंग कर ली तो उसके लिए भी खुद से ही अरेंज करना होगा।

Fees StructureFees in India
(in Rs.)
Prospectus Cost200
Registration Fees9000
Form Fees200
Subscription Fees200
Total Fees9600/-

CA Intermediate Fees

अब आप का second part यानी कि सीए इंटरमीडिएट वाला। इसमें आप सभी आप आएंगे जब आपका सीए फाउंडेशन कोर्स कंप्लीट हो जाएगा।

इसके fees में ज्यादा कोई बदलाव नहीं आता है लेकिन जो एग्जामिनेशन फीस होती है सिर्फ उसको थोड़ा सा बढ़ा दिया जाता है।

Fees Structure Group 1
Fess in Rs.
Group 2
Fess in Rs.
Prospectus Fees200
Registration Fees1100015000
Activity Fees (for Students)20002000
Registration Fees (as an article assistant)1000
TOTAL13000/-18200/-

CA Final Fees

CA का आखिरी राउंड होता है जिसको कर लेने के बाद आपको सीए का सर्टिफिकेट दे दिया जाता है। अब जाहिर है कि यह आखिरी राउंड है तो यहां पर रजिस्ट्रेशन फीस और एग्जामिनेशन फीस दोनों ही पहले के मुकाबले ज्यादा लगेगी। 

तो चलिए देखते किस प्रकार रजिस्ट्रेशन फीस और एग्जामिनेशन फीस कोर्ट के लिए ली जाएगी –

इसके अलावा में यह भी कहूंगा कि इस कोर्स के लिए आप कोचिंग जरूर करिएगा को कि यह फाइनल राउंड होता तो जाहिदा के इसका जो पेपर होगा वह पहले के मुकाबले ज्यादा tough होगा। 

Fees StructureFees in India
(in Rs.)
Registration Fees22000
TOTAL22000/-

Conclusion 

आज इस लेख के जरिए हमारी यही कोशिश थी कि हम आपको यह बता सकेंगे की ca ki fees kitni hoti hai जिससे जब भी आप सीए करे तो आपको यह पता होना चाहिए कि सीए की फीस कितनी लगती है ? 

इसकी fees से संबंधित या फिर CA से संबंधित कोई भी जानकारी आपको जाननी हो या फिर किसी और कोर्स की कितनी फीस होती है उसके बारे में जानना हो तो पूछ लीजियेगा। 

Leave a Reply