BSF Head Constable Ministerial Previous Paper – अगर आप उनमें से हैं जिन्हें BSF में जाना चाहते है और उसकी तैयारी अच्छे से करना चाहते हैं। तो इस article को बिना पढ़े मत जाइए। क्युयकी यह BSF ASI , SI सबके Previous Year Paper आपको हमारी website पर मिल जाएंगे। और जो पेपर नहीं होंगे उन्हें जल्द ही upload कर दिया जाएगा।
अब हम आते है आज के लेख पर तो यह BSF Head Constable Ministerial Previous Paper के की बात करेंगे क्योंकि अगस्त 2022 में Head Constable Ministerial और ASI Stenographer के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे तो ऐसे में अब तैयारी के लिए इस के पुराने पेपर की आवश्यकता तो पड़ेगी।
BSF Head Constable के लिए केवल 12th मांगा जाता है। जिनका Inter हो चुका है वह बिल्कुल भी मौका न छोड़े। बाकी संबंधित सारी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी। जैसे कि, BSF Head Constable Exam Pattern और BSF Head Constable Salary कितनी रहेगी, इत्यादि।
BSF Head Constable Eligibility in Hindi
1) Head Constable
- फॉर्म भरने के लिए कम से कम 12th होनी चाहिए।
2) ASI Stenographer (Only for ST)
- आपने 12th किया हो और साथ में Stenographer का skill test भी देना होगा।
बाकि कौन आवेदन कर सकते है ?
- यदि किसी ने Diploma करा हुआ हो।
- यदि किसी ने B.Tech करा हुआ हो।
- इसके अलावा किसी में भी ग्रेजुएशन करा है तो भी आवेदन हो जाएगा।
BSF Head Constable Selection Process
यहां पर head constable के selection के लिए हर विद्यार्थी को 3-stage से गुजरना होता है। जिसके बारे में हमने नीचे निम्नलिखित रुप से बता रखा है।
- Written Exam
- PST
- Medical Test
BSF Head Constable Exam Pattern
यहां अगर इसके एग्जाम पैटर्न को लेकर बात करी जाए। तो नीचे आप सभी सब्जेक्ट देख ही पढ़ रहे होंगे।
BSF Shorthand Typing Test
इसके typing test को समझना बहुत जरूरी है क्योंकि यहीं पर अधिकतर बहुत से बच्चे गलती कर देते हैं। सबसे पहले मैं आपको बता दूं के यहां पर shorthand speed test को PST के बाद करवाया जाएगा। जहां पर कंप्यूटर पर आपको टाइपिंग करके दिखाना होगा।
1) Shorthand Speed Test for ASI / Steno
- सबसे पहले Dictation होगा 80 WPM का, जिसे 10 मिनट में Hindi या English में लिखना होगा।
- अब Dictation को English में transcription के लिए 50 मिनट और Hindi में Transcription के लिए 65 मिनट दिया जाएगा।
2) Typing Speed Test for HC
- English में 35 WPM type करना होगा और Hindi में 30 WMP के अंदर।
BSF Head Constable Salary
देखिए बच्चों BSF Head Constable 2022 में जो भर्ती निकाली गई है उसके अंदर ASI और HC इन दोनों की सैलरी के बारे में विस्तार रूप से बता रखा है।
ASI Steno Salary –
- Level – 5 (Rs. 29,200 – 92,300)
HC Salary –
- Level – 4 (Rs. 25,500 – 81,100)
BSF Head Constable Ministerial Previous Year Question Paper
Head Constable Ministerial 01 | |
Head Constable Ministerial 02 |
FAQ’s
प्रश्न 1) क्या B.Tech वाले बच्चे BSF Head Constable का फॉर्म भर सकते हैं ?
उत्तर 1) जी हां आप इस का फॉर्म भर सकते हैं।
निष्कर्ष –
हमें उम्मीद है कि आपके लेख पसंद आया होगा इसके अलावा अगर कोई भी doubt है BSF Head Constable Previous Year Paper को लेकर तो आप उसे नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। बाकी आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ जाइए जहां पर हम इसकी और क्वेश्चन पेपर देने वाले हैं।