You are currently viewing BSF HC RO RM Previous Year Paper in Hindi

BSF HC RO RM Previous Year Paper in Hindi

आज का हमारा लेख BSF Head Constable 2023 की वैकेंसी पर होने वाला है। जिसमें रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिकल की भर्ती आई है और इसी के BSF HC RO Previous Year Paper की पीडीएफ हम आपको दे रहे हैं। 

BSF HC RO Previous Year Paper और BSF HC RM Previous Year Paper के साथ हम दोनों भर्तियों के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे लेकिन क्या पता है कि इन दोनों भर्ती में सिर्फ 12th पीसीएम और 10th आईटीआई वाले ही विद्यार्थी फॉर्म भर सकते हैं। 

बीएसएफ हाई कोर्ट 2030 की भर्ती में जो बीएसएफ हाईकोर्ट क्वेश्चन पेपर आएगा उसमें Physics और Chemistry के साथ-साथ मैथ के भी सवाल होंगे।अगर बात करें इसकी आई हुई लेटेस्ट भर्ती के बारे में तो उसमें दो हजार से ज्यादा पोस्ट आई है जहां पर रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिकल इन दोनों पद के लिए आवेदन किए जाएंगे। 

थोड़ा सा बीएसएफ हेड कांस्टेबल 2023 की वैकेंसी की बात करें तो केवल दो ही पदों के लिए भर्ती आई है रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिकल जिसमें 2474 पोस्ट है। इसलिए आप उस पद में अच्छे अंक लाने इसीलिए यहां पर आपको रेडियो ऑपरेटर क्वेश्चन पेपर और रेडियो मैकेनिकल क्वेश्चन पेपर दोनों ही कि पीडीएफ मिल जाएगी। 
बाकी बीएसएफ हेड कांस्टेबल से संबंधित बच्चे और भी सवाल पूछते हैं जो आपने देख सकते हैं –

  • BSF Head Constable RO क्या काम करता है ?
  • BSF Head Constable RM क्या काम करता है ?
  • क्या BSF HC RO RM में प्रमोशन होगा ?

इत्यादि। 

हमारा काम इतना ही नहीं कि बस पीडीएफ दे दी और हो गया बल्कि आपको वैकेंसी से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान कराना है क्योंकि जिस परीक्षक को आप देने जा रहे हो जिसकी तैयारी कर रहे हैं उसके बारे में सब कुछ पता होना भी जरूरी है। तो मिले क्या आप अपने लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें –

Exam NameBSF High Court RO & RM 2023
Post in 20232,474
Age Limit18-25 years
FeesGen. / OBC / EWS – 100/-
SC / ST / Female – 0/-

BSF HC RO RM Job Profile 2023

BSF Radio Operator

एक रेडियो मैकेनिकल का कार्य होता है भेजे गए मैसेज को समझना मतलब दूसरी तरफ से जो मैसेज आ रहे हो उनको रिकॉर्ड कर कर एक रिपोर्ट तैयार करके अपने सीनियर तक पहुंचाना। 

BSF Radio Mechanic

जैसा कि नाम से समझ सकते हैं कि यहां पर रेडियो मैकेनिक का काम है यानी कि जो मैकेनिकल इंस्ट्रूमेंट होंगे उससे संबंधित कार्य होगा। यदि रेडियो मैकेनिक कल द्वारा काम किए जाने पर अगर मैकेनिकल इंस्ट्रूमेंट में कोई समस्या हो जाए तो उसे ठीक करना। 

BSF HC RO Exam Pattern 2023

इसके परीक्षा पत्र में 4 Section होंगे। सभी Section के सवाल को मिलाकर पेपर में 200 सवाल होंगे।

सबसे ज्यादा सवाल फिजिक्स से पूछे जाएंगे और उसके बाद अन्य विषयों से आएंगे। 

  • Time – 2 hours
  • Negative Marking – 0.25 marks

BSF HC RO & RM Salary

जॉइनिंग के पश्चात शुरुआती महीनों के दौरान आपको Level 3 के आधार पर 25,500 से लेकर 81,100 तक की सैलरी दी जाएगी। 

साथ में बचे हुए जो एलाउंसेस बीएसएफ प्रदान कराता वह भी दिए जाएंगे और उसके अलावा जो अन्य सुविधाएं होंगी बीएसएफ के द्वारा वह भी आपको मिलेगी। 

BSF Head Constable PST Test

एक डिफेंस की भर्ती होती है जिसमें फिजिकल टेस्ट होना जरूरी होता है इसलिए यहां पर भी Radio Operator BSF Head Constable PST Test करवाया जाएगा –

HeightChestRunning
MALEGen / OBC / SC – 168cm
ST – 162.5cm
80-85cm
76-81cm
1.6km
in 6.5min
FEMALESGen / OBC / SC – 157cm
ST – 154cm
NA800 KM in 4min

BSF RO & RM का Promotion होगा ?

  • सबसे पहले मैं बता दूं कि इस बार 2023 में बीएसएफ आलू के अंदर से डिपार्टमेंटल प्रमोशन को हटा दिया गया है। जिसका मतलब कि अब select किए गए RO और RM employees Departmental Promotion नहीं ले पाएंगे। 
  • ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि जब भी डिपार्टमेंटल प्रमोशन के लिए जो एग्जाम होता था उसके अंदर रेडियो मैकेनिकल और रेडियो ऑपरेटर परीक्षा में पास होकर पेपर निकाल ले जाते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास समय रहता था पढ़ने के लिए लेकिन जीडी वाले काम की वजह से पढ़ने का समय नहीं निकाल पाते थे। 
  • अब से रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिकल को केवल बेसिक प्रमोशन दिया जाएगा। मतलब कि आपके सीनियर का प्रमोशन होने के बाद आपको प्रमोशन मिलेगा। 
  • जैसे-जैसे प्रमोशन मिलते जाएंगे उस हिसाब से आप ASI, SI, Inspector बनते जाएंगे। 

BSF HC RO Training Period

  • कॉल लेटर आ जाने के बाद सीधा आपको काम के लिए नहीं कहा जाएगा बल्कि शुरुआती 6 महीने तक आपसे सिर्फ ट्रेनिंग करवाई जाएगी। 
  • जिसके दौरान आपको मैकेनिकल इंस्ट्रूमेंट कैसे इस्तेमाल होता है और कैसे उसका प्रयोग करना होगा वह सब बताया जाएगा। इसी के साथ अगर कोई सिग्नल भेजता है तो उसको कैसे रिकॉर्ड करना होगा उसका प्रैक्टिकल समझाया जाएगा।
  • रेडियो मैकेनिकल के सभी parts के बारे में समझाया जाएगा। जिससे अगर कोई parts खराब हो जाता है तो कैसे उसे ठीक कर सकते हैं और उसका रिकॉर्ड रख सकते हैं। 

BSF HC RO RM Previous Year Question Paper PDF

BSF RO Previous Question PaperSOON
BSF RM Previous Question PaperSOON

BSF Head Constable में कौन सी सुविधाएं मिलती है ?

  • अपने साथ अपने परिवार जैसे पत्नी और बच्चों को भी आप रख सकते हैं। 
  • BSF की तरफ से सभी लोगों को हॉस्पिटल की सुविधाएं मिलेंगी। और अगर उनकी शादी हो चुकी है तो उनके परिवार को भी यह सुविधा दी जाएगी। 
  • BSF के अंदर कैंटीन से सामान ले सकते हैं। 
  • यदि जिनके बच्चे हो वह अपने बच्चों को KV में पढ़ा सकते हैं।  

Conclusion 

इसी के साथ आजकल एक भी खत्म होता जहां पर हमने आपको BSF HC RO RM Previous Question Paper पीडीएफ के साथ साथ बीएसएफ हाईकोर्ट भर्ती की सभी जानकारी प्रदान कराई है। 

अगर कोई सवाल आपको जिसका उत्तर आप कुछ लिखकर जड़ी नहीं मिल पाया हो तो उसको नीचे कमेंट करके जरूर पूछें। 

Leave a Reply