You are currently viewing BSF Group B Previous Year Paper in Hindi & English

BSF Group B Previous Year Paper in Hindi & English

BSF Group B Previous Year Question Paper – Boarder Security Force की हर एक भर्ती बहुत ही लोकप्रिय भर्ती रहती है क्योंकि हर एक बच्चे की इच्छा होती है कि हम बीएसएफ में जाए। तो इस बार 2022 में BSF ने Group B की तीन (Inspector, SI, JE) भर्ती निकाली है जिसमें डिप्लोमा और डिग्री दोनों मांगा गया है।

और ऐसे में तैयारी के लिए हम आपको यहां पर BSF Group B Previous Year Paper PDF देने वाले हैं। जिसके अंदर क्वेश्चन हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में मिल जाएंगे। वैसे सबसे ज्यादा candidates BSF Sub Inspector के Previous Year Paper को डाउनलोड करते हैं। लेकिन हमने यहां पर आपकी सुविधा के लिए BSF Inspector Previous Question Paper और BSF JE Previous Question Paper तीनों के पेपर दे रखे हैं। 

यदि आप केवल सिलेबस की खोज में आए हैं तो आप हमारे YouTube Channel पर जाकर Official BSF Group B (Inspector/SI/JE) Syllabus 2022 भी देख सकते हैं और उसको डाउनलोड कर सकते हैं। अब चलिए जानते हैं BSF Exam Pattern , BSF Selection Process और भी कई सारी बातों को। 

BSF Inspector, SI, JE Eligibility

1) Inspector 

  • जिन्ह के पास Architecture की degree है वह लोग आवेदन कर सकते है। 

2) Sub Inspector Work

  • Civil Engineer में 3 साल का डिप्लोमा मांगा गया है। 

3) Junior Engineer SI Electrical

  • यहां पर Electrical Engineer में 3 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। 

कौन BSF का फॉर्म नहीं भर सकते ?

इस चीज को समझते हैं कि कौन लोग इस भर्ती में आवेदन नहीं कर सकते। चकिया भर्ती सभी बच्चों के लिए नहीं है तो अगर आपने यह पढ़ाई करी है, तो आप इस BSF Group B में आवेदन नहीं कर पाएंगे। 

1) High School (10th)

  • यदि कोई हाईस्कूल तक पढ़ा है तो यह जॉब उसके लिए नहीं है। 

2) Intermediate (12th)

  • यदि किसी ने 10th के बाद 12th भी किया हुआ है वह भी किसी भी Board से तो form नहीं भर सकते। 

3) ITI Candidates

  • अगर छात्र सिविल या फिर इलेक्ट्रिकल से I.T.I हो। तो भी वह आवेदन नहीं कर सकता। 

4) B.Tech Engineering 

  • B.tech वाले छात्र भी फॉर्म नहीं भर सकते। यदि electrical या civil से B.tech किया हो तो भी नहीं। 

कौन BSF का फॉर्म भर सकते हैं ?

1) Diploma 

  • जो 3 साल का diploma कर चुके हैं। और diploma भी SI के लिए civil और JE कै लिए electrical से किया हो। 

2) Degree (B.Tech)

  • केवल Inspector (Architect) पद के लिए degree चाहिए। 

BSF Group-B Selection Process

1) Phase I 

  • Written Exam

2) Phase II

  • Document Verification
  • PST & PET

BSF Group B Exam Pattern 2022

1) BSF SI & JE Exam Pattern

यहां बात करने जा रहे हैं एस.आई. और जे.ई. इलेक्ट्रिकल के एग्जाम पैटर्न के बारे में। जिसका exam 2 Phase में रहेगा Phase I और Phase II.

Phase I – आपका पेपर 3 Part में आएगा (Part A , B , C) जिसके Part C में 50 technical questions रहेंगे। और पेपर को Hindi / English किसी में भी कर सकते हैं। 

PartsSubjectsQues/Marks
Part – A

Part – B
General Intelligence + Reasoning

General Awareness
25/25

25/25
Part – CGeneral Engineering
Civil / Electrical Ques.
50/50
TOTAL100/100

Phase II – जो आपका फेस 2 होगा उसमें टेक्निकल क्वेश्चन जाएंगे जहां पर numerical हो सकते हैं। 

a) SI Works – General Eng. Civil – इस के पेपर के अंदर 12 questions होंगे जिसमें से कोई भी 10 क्वेश्चन करने होंगे। एक क्वेश्चन 10 marks का होगा। 

b) JE Electrical – General Eng. Elect. – इसमें भी SI वाला pattern ही रहेगा। 

2) BSF Inspector Exam Pattern

  • BSF का जो पेपर बनकर आएगा उसमें बात सब जग जाएंगे जहां से क्वेश्चन आएंगे। 
  • पेपर के अंदर केवल टेक्निकल वाले से 60 क्वेश्चन होंगे बाकी में 10-10  क्वेश्चन आएंगे। 
  • पेपर 2 घंटे का रहेगा इसलिए जल्दी करिएगा। 
  • अदा पेपर को निकालना चाहते हैं तो 50 % से कम अंक न लाये। 
PartsSubjectsQues/Marks
Part – A
Part – B
Part – C
Part – D
General English
General Awareness
Reasoning
Aptitude
10/10
10/10
10/10
10/10
Part – ETechnical Portion60/60
TOTAL100/100

BSF (Inspector/SI/JE) PST Exam

यहां पर तीनों ही भारतीयों के लिए पीएससी रखा गया है जिसका मतलब कि अगर आप इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर या जूनियर इंजीनियर किसी के लिए भी आवेदन करेंगे चाहे आप Female हो या Male, PST देना ही होगा। 

हर एक पद के लिए 3 test होंगे तो चलिए देखते हैं कि वह कौन से test है। 

1) Inspector 

S. No.TestMaleFemale
1.
2.
3.
Weight
Height
Chest
50kg
165cm
81-86cm
Greater than 46kg
157cm
NA

2) Sub Inspector (Work) OR Junior Engineer Electrical  

S. No.TestMaleFemale
1.
2.
3.
Weight
Height
Chest
Depend on height
165cm
76-81cm
Greater than 46kg
157cm
NA

BSF Group B PET Exam

ऊपर जो आपने देखा वह आपका पीएचडी था अब जिसकी बात मैं करने जा रहा हूं वह आपका पीईबी है। यह जो बच्चे पास कर ले जाते हैं उन्हें फिर पीजीटी देना होता है। इसको महिला और पुरुष दोनों को देना होगा और क्या test होंगे वह आप नीचे देख सकते हैं। 

S. No.TestsMaleFemale
1.
2.
3.
4.
One Mile Run
Standard Broad Jump
Clear Ditch
Jump & Reach
8 min
4 feet 6 inch
6 feet
7 feet
12 min
3 feet
4 feet
6 feet

Download BSF Group B Previous Year Paper in Hindi & English

तो जैसा कि नीचे आप यह सब के क्वेश्चन पेपर देख पा रहे होंगे तो यहां पर तीनों भर्ती के लिए हमने पेपर दे रखे हैं तो आप अपने अनुसार इस में आवेदन कर रहे हैं और जिसकी तैयारी करना चाहते हैं उसके पिछले साल के पेपर को डाउनलोड कर लीजिए। 

BSF Sub Inspector Civil Model PaperPDF
BSF JE Electrical Sample PaperPDF
More PDF updatesoon

बाकि के पेपर भी देखे –

BPSC APS & WMO MCQ PDF 2022

BPSC Head Teacher Previous Papers PDF

BSSC CGL Question Paper in Hindi / English

निष्कर्ष  

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको हमारे लेख से पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसके अलावा आप हमारी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए क्योंकि वहां पर हम एक Giveaway करने वाले हैं जिसमें हम FREE में आपको Subscription देंगे। जिससे आपके अच्छे से तैयारी हो गई बाकी मैं कुछ और पूछना है तो नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछें। 

This Post Has One Comment

  1. Mohammad azad hasan

    Please mujhe hindi me pora pahle ka questions peper chahiye
    Civil engineering si je ka

Leave a Reply