You are currently viewing BPSC Head Teacher Previous Question Paper in Hindi 2022

BPSC Head Teacher Previous Question Paper in Hindi 2022

BPSC Head Teacher Previous Question Paper in Hindi – इस लेख में आप सबका स्वागत है क्योंकि आज हम बात करने जा रहे हैं बिहार की 2022 की सबसे बड़ी भर्ती के बारे में जोकि Bihar Primary Head Teacher की है क्योंकि इसके अंदर 40,000 से ज्यादा पद निकले हैं। 

तो ऐसे में हर-एक इंसान चाहेगा कि वह इस पेपर को निकाल ले तो ऐसे में हम अपनी तरफ से आपकी साहित के लिए यहां पर आर्टिकल के जरिए BPSC Head Teacher Previous Year Question Paper उपलब्ध करा रहे हैं। 

वैसे आपको बता दूं कि यह परीक्षा केवल बिहार वालों के लिए ही नहीं बल्कि अगर आप किसी और states से भी है तो भी आप इसमें आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी जरूरी है। तो उसके बारे में हमने नीचे Bihar BPSC Head Teacher Eligibility में बहुत ही विस्तार में समझा रखा है साथ ही यह भी बताया है कि कौन इस के फॉर्म को भड़ पाएंगे और कौन नहीं। 

इसलिए अंतिम में आपको Bihar BPSC Head Teacher Question Paper की पीडीएफ मिल जाएगी जिन्हें डाउनलोड कर लीजिएगा क्योंकि यह pdf hindi और english दोनों ही भाषाओं में होगी। जिससे कि सभी पेपर हल कर सके। 

Bihar BPSC Head Teacher Eligibility

1) BPSC Head Teacher

  • जिन लोगों ने 50% से ग्रेजुएशन पूरा किया है वह apply कर सकते हैं। 
  • जितने जनरल वाले छात्र हैं उनके लिए 50% अनिवार्य है। 
  • और बाकी बचे OBC/SC/ST वाले बच्चों के लिए 45% . 
  • यदि किसी भी caste की कोई महिला अगर फॉर्म भर्ती है तो उनके लिए भी 45% अंक रखे गए हैं

OR

  • इसके अलावा अगर आपने इनमें से किसी एक में पढ़ाई की हो तो D.El.Ed/B.T/B.Ed./B.A.Ed/B.Sc.Ed/B.L.Ed. और इतना ही नहीं बल्कि TET भी qualify हो। 

कौन अप्लाई कर सकते हैं ?

  • देखिए यहां मैं आपको बहुत ही सरल भाषा में बताता हूं कि कौन लोग अप्लाई कर सकते हैं। 
  • सबसे पहले B.Sc या B.A से ग्रेजुएशन किया हो वह भी 50% के साथ। क्योंकि यह सबसे जरूरी है। 
  • अब ग्रेजुएशन के बाद ऊपर बताए गए course में से किसी में पढ़ाई की हो। 
  • पढ़ाई होने के बाद TET का exam भी clear कर रखा हो। 
  • लेकिन इतना होने के बाद भी आप आवेदन नहीं कर सकते क्योंकि इन सबके साथ experience भी मांगा गया है। 
  • कम से कम 8 साल का teacher का experience होना चाहिए। अब यह अनुभव आपका सरकारी या प्राइवेट किसी में भी हो तो भी चलेगा। 

NOTE – अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि किन लोगों के लिए यह भर्ती निकल कर आई है और कौन इसमें अप्लाई करने के योग्य है। 

कौन अप्लाई नहीं कर सकते ?

  • सबसे पहले मैं सभी स्टूडेंट्स को ये बात बता दूं कि यह जॉब केवल उन के लिए है जो 8 साल से teaching कर रहे हैं। और जिनके पास 8 साल का experience है। 
  • तो इसी से आपके सभी सवालों का जवाब मिल गया। अब यह कोई मायने नहीं रखता क्या आपके पास कौन सी डिग्री है और कौन सी नहीं। अगर आपके पास 8 साल का अनुभव नहीं है तो समझ लीजिए की यह भर्ती आपके लिए नहीं है। 

Also Check –

Upcoming Government Jobs in January 2023

Eligibility से जुड़े कुछ सवाल जवाब –

प्रश्न 1) क्या दूसरे राज्य के बच्चे फॉर्म भर सकते हैं ?

उत्तर 1) जी हां अगर आप बिहार से नहीं है बल्कि कहीं और से हैं तो भी आप यह परीक्षा दे सकते हैं। 

प्रश्न 2) मैं UP का हु तो क्या मैं Bihar Head Teacher के लिए आवेदन कर सकता हूं या नहीं ?

उत्तर 2) जी हां , आप बिल्कुल आवेदन कर सकते हैं। 

प्रश्न 3) मेरे पास केवल 5 साल का अनुभव है तो क्या मैं फॉर्म भड़ पाऊंगा या नहीं ?

उत्तर 3) नहीं , यहाँ आपके पास 8 वर्ष का अनुभव होगा तभी मौका मिलेगा। 

BPSC Head Teacher Exam Paper Pattern –

अब अगर इश्क एग्जाम पैटर्न के बारे में बात करी जाए तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि पिछले फेफड़ों के मुकाबले इस बार इसकी एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया गया है। 

जिसका मतलब कि इस बार परीक्षा पैटर्न आने वाला है वह कुछ अलग रहेगा। वैसे तो इसमें कोई भी विषय बढ़ाया या घटाया नहीं गया है लेकिन जो प्रश्नों की संख्या है उनमें बदलाव देखने को मिला है। 

SUBJECTSQUESMARKS
General Studies7575
B.Ed / D.El.Ed Subjects ques7575
TOTAL150150

1) पूरा पेपर 150 मार्क्स का रहेगा और 150 क्वेश्चन ही आएंगे। 

2) पेपर थोड़ा संभाल के करें क्योंकि गलत उत्तर पर 0.25 नंबर भी कटेंगे। 

3) समय का सही प्रयोग कीजिएगा क्योंकि 2 घंटा ही मिलेगा। 

BPSC Head Teacher Salary per month  

आप सभी को पता है कि Head Teacher की भर्ती जो कि Primary School के लिए रखी गई तो यहां पर अगर सैलरी की बात करी जाए तो वह भी ठीक-ठाक ही देखने को मिलेगी। 

अगर आप हेड मास्टर बन जाते हैं तो आप के शुरुआती जो सैलरी दी जाएगी आपको ₹30,500/- तक की दी जाएगी और जैसे-जैसे आप अपनी पोस्ट पर जाते जाएंगे आप का वेतन बढ़ा दिया जाएगा। 

Bihar BPSC Head Teacher Solved Question Paper in Hindi

अब आते हैं उस टॉपिक पर जिसके लिए आप इस लेख पर आये हैं। मेरे कहने का मतलब है कि चलिए अब BPSC Head Teacher के Previous Papers को डाउनलोड करते हैं। नीचे जितने भी पेपर आपको देख रहा हूं सभी को डाउनलोड करके हल जरूर कीजिएगा जिससे कि Head Teacher कि नौकरी आप एक बार में ही निकाल सके। 

Bihar BPSC Head Teacher Solved PaperPDF
Bihar BPSC Head Teacher Paper with AnswerPDF
Bihar Head Teacher B.Sc PapersSoon
Join Telegram for FREE PDFCLICK

Also Download –

BPSC Solid & Waste Management MCQ Series

BSSC GGL 3rd Previous Year Paper PDF

Conclusion –

आप लोगो का धन्यवाद जो हमारे इस आर्टिकल को समय दिया। साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि आप Bihar Primary School Head Teacher 2022 में जरूर सेलेक्ट हो। अगर आप भी जाते क्या आपको आने वाली है भर्तियों के पेपर ऐसे ही मिलते रहे तो आप हमारी वेबसाइट hindiaudience.com के साथ जुड़े रहिए। 

Leave a Reply