You are currently viewing BPSC 67th Exam Syllabus & Pattern in Hindi 2021

BPSC 67th Exam Syllabus & Pattern in Hindi 2021

BPSC 67th Exam Syllabus in Hindi – हाल ही में BPSC 67th Prelims Exam की डेट सामने निकल के आई है। जिसमें various post के लिए कुल मिला के 555 लोगो की भर्ती निकली है। और इसमें आवेदन करने के लिए केवल graduation माँगा गया है। 

अगर आप Bihar Public Service Commission BPSC 67th Exam Syllabus 2021 के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस लेख के जरिये BPSC 67th का पूरा Pre और Mains Syllabus की सभी details मिल जाएयेंगी। और साथ ही BPSC 67th का क्या exam pattern रखा जायेगा वो भी यहाँ पर आपको BPSC 67th Exam Syllabus in Hindi के साथ पता चल जायेगा। 

BPSC 67th Prelims Exam Pattern in Hindi 2021

S No.SubjectNo. of Quest. No. of Marks
1)General Studies120120
TOTAL 120120
TOTAL TIME2 Hours
  • Bpsc का preliminary exam सभी विद्यार्थियों को qualify करना होगा। तथा उसके बाद ही दूसरे चरण के mains exam में प्रवेश करने को मिलेगा।
  • यहां पर आपको bpsc के pre में 150 क्वेश्चन देखने को मिलेंगे जो सभी 1 मार्क्स के होंगे।
  • इन सभी सवालों को पूरा करने के लिए आपके पास केवल 2 घंटे का ही समय होगा।
  • इसका इम्तिहान offline होगा जिसके लिए आपको OMR sheet मिलेगी।

BPSC 67th Mains Exam Pattern in Hindi

S No. SubjectNo. of Marks
1) Qualifying Paper
General Hindi
100
2)1st General Studies Paper300
3)2nd General Studies Paper300
4)Optional Subject Exam300
TOTAL1000
TOTAL TIME3 Hours Each
  • इसका भी इम्तिहान ऑफलाइन होगा जिसमें जनरल हिंदी का qualifying पेपर आएगा और जनरल स्टडी के दो पेपर होंगे पेपर 1 और पेपर 2
  • यहां पर पहले पेपर आपका जनरल हिंदी का होगा जोकि 100 marks का आएगा। और इसमें सभी विद्यार्थियों का 30 % आना जरूरी है। 
  • इसके बाद बाकी सभी पेपर आपके 300 – 300 marks के लिए जाएंगे।
  • exam में प्रशन पत्र दोनों Hindi और English भाषाओं में होगा।
  • इस पूरे एग्जाम को कंप्लीट करने के लिए आपको हर सब्जेक्ट में तीन-तीन घंटे दिए जाएंगे।
  • इसके अलावा आपका एक ऑप्शनल पेपर होगा। जिसका विषय सभी कैंडिडेट फॉर्म भरते समय select करेंगे। इसमें 34 subjects होंगे। जिसमें से आपको कोई एक चुनना होगा। 

BPSC 67th Pre & Mains Exam Syllabus in Hindi 2021

1) BPSC Prelims Exam Syllabus –

Indian Polity & EconomyGeneral Mental Ability
Bihar and Indian HistoryEvents of National & International
Indian National Movement and Role of BiharGeneral Science
Changes in the economy of Bihar post-independenceBihar Geography

2) BPSC Mains Exam Syllabus –

a) Hindi Qualification Paper

Grammar30 marks
Essay30 marks
Summarisation15 marks
Syntax25 marks

b) General Studies Paper -1

General Studies Paper 01
Modern History of India
Statistical Analysis , Graphs & Diagrams
Indian Culture
Contemporary Events of National , International

c) General Studies Paper -1

General Studies Paper 02
Indian plus Bihar State Geography
Indian plus Bihar State Polity
Role & Impact of Science & Technology in the Development of India plus Bihar
Economy of India plus Bihar

BPSC फॉर्म भरने की Age Limit

अगर आप Bihar PSC 67th की परीक्षा मैं आवेदन करने जा रहे है तो पहले आपको इसकी आयु सीमा के बारे में पता होना चाहिए। तभी आप अपनी उम्र के अनुसार इसमें ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे।

  • पोस्ट के हिसाब से minimum age 20 – 22 years
  • पुरुष की maximum age 37 years
  • महिलाओ की maximum age 40 years 

BPSC फॉर्म भरने की Examination Fees

जब आपका form पूरा complete हो जाएगा तो उसके बाद उसको submit करने के लिए आपसे फीस जमा करने के लिए बोला जाएगा।

  • सभी General , OBC वाले विद्यार्थियों के लिए 600/-
  • SC/ST/PH candidates 150/-
  • जो female candidates बिहार की निवासी है उनके लिए 150/-

BPSC 67th Exam Selection Process

Bihar Public Service Commission के द्वारा निकाली गई 67th exam की various posts को clear करने के लिए आपको तीन चरणों से गुजरना होगा।

1) Pre qualify exam
2) Mains exam
3) Interview Round

Optional Subject List –

  • Botany (वनस्पति विज्ञान)
  • Zoology (प्राणि विज्ञान)
  • Arabic Language & Literature (अरबी भाषा और साहित्य)
  • Bangla Language & Literature (बंगला भाषा और साहित्य)
  • Statistics (आंकड़े)
  • Philosophy (दर्शन सास्त्र)
  • Sanskrit Language & Literature (संस्कृत भाषा और साहित्य)
  • Geology (भूगर्भशास्त्र)
  • Animal & Veterinary Science (पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान)
  • Hindi Language & Literature (हिंदी भाषा और साहित्य)
  • Physics (भौतिक विज्ञान)
  • Commerce & Accountancy (वाणिज्य और लेखा)
  • Public Administration (सार्वजनिक प्रशासन)
  • Labour & Social Welfare (श्रम और समाज कल्याण)
  • Urdu Language & Literature (उर्दू भाषा और साहित्य)
  • LAW (कानून)
  • Mechanical Engg. (मैकेनिकल इंजीनियरिंग)
  • Anthropology (मनुष्य जाति का विज्ञान)
  • Persian Language & Literature (फारसी भाषा और साहित्य)
  • Agriculture (कृषि)
  • Labour & Social Welfare (श्रम और समाज कल्याण)
  • History (इतिहास)
  • Maithili Language & Literature (मैथिली भाषा और साहित्य)
  • Civil Engg. (असैनिक अभियंत्रण)
  • Electical Engg. (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)
  • Psychology (मनोविज्ञान)
  • Pali Language & Literature (पाली भाषा और साहित्य)
  • Geography (भूगोल)
  • Public Administration (सार्वजनिक प्रशासन)
  • Management (प्रबंध)
  • English Language & Literature (अंग्रेजी भाषा और साहित्य)
  • Sociology (नागरिक सास्त्र)
  • Economics (अर्थशास्त्र)
  • Political Science & International Relations (राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध)
  • Chemistry (रसायन विज्ञान)
  • Math (गणित)

FAQ –

प्रशन 1) bpsc 67th pre exam के फॉर्म भरने की अंतिम तारीख क्या है ?
उत्तर 1)
 इसकी अंतिम तारीख 5/11/2021 है।

प्रशन 2) bpsc 67th exam 2021 मैं कितनी vacancy निकाली गई है ?
उत्तर 
2) bpsc 67th के pre 2021 की various post के लिए 555 vacancy निकाली गई है।

प्रशन 3) या परीक्षा कौन से माध्यम से ली जाएगी ?
उत्तर 3) prelims or mains दोनों की परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से ली जाएगी।

 इसे भी देखे – 

Assam Rifle Previous Paper 2021 PDF

Leave a Reply