You are currently viewing BPSC Assistant Previous Year Question Paper in Hindi

BPSC Assistant Previous Year Question Paper in Hindi

BPSC Assistant Previous Year Paper – क्या आपने भी बिहार सहायक की होने वाली परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन करा है और अब उसकी तैयारी के लिए पुराने पेपर ढूंढ रहे हैं। 

अगर आप उनमें से हैं तो बिल्कुल सही जगह आया क्योंकि हमारी वेबसाइट पर आपको सभी पुराने पेपर मिल जाएंगे। क्योंकि हमारी website hindiaudience का मुख्य उद्देश्य ही है कि Hindi और English दोनों में PDF सके जैसे कि आज हम BPSC Bihar Assistant Previous Solved Paper की पीडीएफ देने वाले हैं। 

वैसे तो Bihar BPSC Assistant 2022 का नोटिफिकेशन आ चुका है और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30th September 2022 की रखी गई है। बिहार के साथ-साथ अगर आप दूसरे राज्य (states) से फॉर्म भरना चाहते हैं तो वह भी भर सकते हैं।  

इसके अंदर (Pre & Mains) Exam होते हैं तो तो ऐसे में दोनों एग्जाम की तैयारी अच्छे से हो सके इसी सिलसिले में हम आपको BPSC Assistant Prelims Previous Year Paper और BPSC Assistant Mains Previous Year Paper इन दोनों की PDF दे रहे हैं। इसके अलावा अन्य जानकारी भी प्रदान करें तो आशा है कि उस पर भी आप ध्यान दें। 

Fees150 – 600/-
Age Limit21 – 37 years

BPSC Assistant Eligibility 2023

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए बैचलर डिग्री होनी चाहिए। 

कौन फॉर्म नहीं भर सकते

  • अगर केवल डिप्लोमा किया है तो आप इस काम को नहीं भर पाएंगे। 

BPSC Assistant Selection Process

इसका एग्जाम (2 – steps) में लिया जाएगा। जहां पर स्टेशन में पास होने वाले बच्चे ही शब्दों में जा पाएंगे। 

  1. Prelims Examination
  2. Mains Examination

Bihar BPSC Assistant Exam Pattern

Prelims Exam Pattern

हर एक विषय से 50 क्वेश्चन रहेंगे और total 150 का पेपर होगा। 

  • Time – 2 hour 15 min
  • Paper Language – Hindi/English
SUBJECTSQUES/MARKS
General Studies50/50
GK & Math50/50
Mental Ability50/50
TOTAL100/100

Mains Exam Pattern

एक बार जब prelims निकल जाएगा तो इसकी mains परीक्षा देनी होगी। 

इसके अंदर आपके दो प्रश्न पत्र रहेंगे जिसमें पहला सामान हिंदी का होगा और दूसरा समान ज्ञान का होगा। 

अगर कोई प्रश्न गलत हो जाता है तो उसके नंबर कटेंगे या नहीं इसके बारे में अभी कुछ नहीं बता सकते। 

  • Time – 2 hour 15 min
  • Paper Language – Hindi/English
SUBJECTSQUES/MARKS
PAPER I
General Hindi
100/100
PAPER II
General Studies
GK & Math
Mental Ability
50/50
50/50
50/50

Book Allowed in BPSC Assistant Prelims Exam

  • सभी विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है कि इसकी जो प्रीलिम्स की परीक्षा होगी वह बुक के साथ ही जाएगी। 
  • मतलब आवेदक अपने साथ किताब ले जा सकते हैं। यहां पर आवेदक अपने साथ कम से कम तीन किताब ले जा सकता है। 
  • जैसे कि – एक किताब सामान्य ज्ञान के लिए, एक किताब गणित के लिए, एक किताब समान विज्ञान के लिए। 
  • लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि स्टूडेंट केवल अपने साथ NCERT / BSEB / ICSE इनमें से किसी भी board कि text book ही ले जा सकता है। 

Book Not-Allowed in BPSC Assistant Prelims Exam

  • अभी हमने आपको ऊपर बताया कि pre exam में  कौन सी बुक आप अपने साथ ले जा सकते हैं। 
  • लेकिन कई विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो दूसरी किताब ले जाते हैं और पकड़े जाते हैं जो परीक्षा के दौरान माने नहीं होती। 
  • तो हम आपको बता दें कि कौन सी किताबें नहीं लेकर जानी है अगर आप लेकर गए तो आपको परीक्षा से निकाल दिया जाएगा। 
  • किसी भी विषय से संबंधित कोई भी guide allowed नहीं है, किसी भी किताब की photocopy allowed नहीं है, कोई भी hand-written notes allowed नहीं है। अगर इनमें से कुछ भी आप अपने साथ लेकर गए तो आपको परीक्षा देने से पहले बाहर कर दिया जाएगा। 

BPSC Assistant Salary Per Month

जो शुरुआती सैलरी होगी किसी आवेदक की वह ₹44,900 तक की होगी लेकिन समय के अनुसार जो अधिकतम चली जा सकती है वह 1,42,400 तक की जा सकती है। 

Download BPSC Assistant Previous Year Paper PDF’s

Bihar Assistant Prelims/Mains Solved Paper

Bihar Assistant Prelims PaperPDF Soon
Bihar Assistant Mains Paper
with ANSWER
PDF
Join Telegram for more PapersClick Here

Also Checkअप्रैल 2023 में आने वाली वैकेंसी

FAQ‘s

प्रश्न 1) क्या BPSC Assistant के Prelims और Mains Exam में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं ?

उत्तर 1) अभी इसकी नेगेटिव मार्किंग को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन में कुछ भी नहीं बताया गया है। 

प्रश्न 2) क्या BPSC Assistant में other states के स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं ?

उत्तर 2) जी हां, इसमें हर स्टेट के बच्चे अप्लाई कर सकते हैं और उनकी फीस ₹600 लगेगी। 

निष्कर्ष

अंत में बस इतना ही कहेंगे कि आप हमारी टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर दीजिए क्योंकि अभी Bihar Assistant Question Paper की और बी पी डी एफ आती रहेंगी तो जैसे हमारे पास अवेलेबल हो जाएगी हम उसे टेलीग्राम पर अपलोड करा देंगे। इसके अलावा अगर कुछ भी पूछना आपको इससे संबंधित तो आप नीचे कमेंट करके जरूर पूछेगा। 

Leave a Reply