You are currently viewing Bihar Vidhan Sabha Security Guard Previous Paper in Hindi

Bihar Vidhan Sabha Security Guard Previous Paper in Hindi

अभी हाल ही में बिहार की तरफ से विधानसभा के सिक्योरिटी गार्ड की नई भर्ती जारी की गई है जिस से संबंधित जानकारी हम आपको इस लेख के जरिये पहुंचाने वाले है। और साथ ही Bihar Vidhan Sabha Security Guard Previous Paper भी आपको देने वाले जो कि Hindi और English दोनों ही भाषाओं में रहेगी। 

बिहार सिक्योरिटी गार्ड के प्रश्न पत्र से पहले हम आपको बिहार सचिवालय सिक्योरिटी गार्ड 2023 की भर्ती के बारे में कुछ बता देते हैं। इस भर्ती में आवेदन के लिए केवल class 12th मांगा जाता है। अगर आपने 12वीं तक पढ़ाई की है तो परीक्षा देने के योग्य हो सकते हैं। 

Bihar Vidhan Sabha Security Guard Previous Paper को लगाकर पेपर को निकालना आसान हो जाएगा क्योंकि बिहार सचिवालय सिक्योरिटी गार्ड की परीक्षा में केवल दो ही विषय से सवाल पूछे जाते हैं। यहां पर बिहार सिक्योरिटी गार्ड के प्रश्न पत्र में आपको केवल मैथ से संबंधित और जनरल नॉलेज से संबंधित प्रश्न ही पूछे जाएंगे। 

यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं है कि यह बिहार की भर्ती है तो केवल बिहार के बच्चे ही फॉर्म भर सकते हैं। अगर आप दूसरे राज्य में रहते हैं तो आप भी फॉर्म भरने और बिहार सचिवालय सिक्योरिटी गार्ड की परीक्षा देने के योग्य है।अगर बात करें बिहार सिक्योरिटी गार्ड सिलेक्शन प्रोसेस की तो एक इम्तिहान होगा जो लिखित परीक्षा होगी फिर  उसके बाद PET के लिए सिलेक्टेड बच्चों को बुलाया जाएगा। बाकी बची हुई भर्ती से संबंधित सभी जानकारी आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं। 

Exam NameBihar Vidhan Sabha Security Guard 2023
Post 69
Age Limit18-25 years
FeesGen. / OBC –
SC / ST –

Bihar Security Guard Exam Pattern 

बिहार सचिवालय में सिक्योरिटी गार्ड का जो पेपर बन कर आएगा उसमें दो सब्जेक्ट के ही सवाल होंगे। पेपर भी सीबीटी के द्वारा लिया जाएगा। 

सब्जेक्ट में पहला Math होगा और दूसरा General Knowledge.

इन दोनों सब्जेक्ट के सिवा पेपर में और कोई दूसरा क्वेश्चन देखने को नहीं मिलेगा। बाकी केवल 1 परीक्षा होगी जिसको निकाल लिया तो सीधा PET के लिए जाना होगा।

NOTE –

  • Time – 2 hour
  • Paper Language – Hindi & English 
SUBJECTSQUESMARKS
Maths5050
General Knowledge5050
TOTAL100100

Bihar Vidhan Sabha Security Guard Salary 

यह ऐसी भर्ती है जिसमें class 12th के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। तो इसके आधार पर सैलरी और साथ में जो सुविधाएं मिलेंगी वह काफी अच्छी रहेगी। 

बिहार विधान सभा के गार्ड की सैलरी कितनी होगी ? तो इसका उत्तर है कि सैलरी 21,700 – 69,100 होगी और सुविधा या फिर एलाउंसेस भी कह सकते है। उसमें देखे तो Health, Travel, Rent, etc मिलेगा। 

Bihar Vidhan Sabha Security Guard Selection Procedure

CBT Test

CBT का मतलब की परीक्षा कंप्यूटर पर करवाई जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए केवल एक ही पेपर होगा। इसमें मैथ और जनरल नॉलेज के 50-50 क्वेश्चन होंगे। अधिक जानकारी अपने एग्जाम पैटर्न में बताइए है।  

PET & PMT

CBT के सीधा बाद PET के लिए बुलाया जाएगा। हर छात्र के (height, chest) measurement लिया जाएगा।  

Document & Medical Test

इस प्रक्रिया के अंदर किसी भी छात्र को नहीं निकाला जाता है। क्योंकि आप पर से डॉक्यूमेंट वेरीफाई और मेडिकल की छोटी जांच होती है। 

बिहार विधानसभा सिक्योरिटी गार्ड की परीक्षा कब होगी ?

अगर सच-सच बताया जाए notice के बारे में कोई भी जानकारी नहीं आई है। क्योंकि 25 अप्रैल 2023 से तो इसके आवेदन शुरू हुए और इतनी जल्दी परीक्षा होना संभव नहीं है। लेकिन अनुमान लगाए तो इसकी परीक्षा आपको जुलाई के महीने में देखने को मिल सकती है। 

Bihar Vidhan Sabha Security Guard Previous Paper

Security Guard Previous PaperPDF
Security Guard Previous PaperPDF

FAQ’s 

Q. 1) बिहार विधानसभा में सिक्योरिटी गार्ड की परमानेंट जॉब है या नहीं ?

Ans. 1) जी हाँ, यह परमानेंट जॉब है। 

Q. 2) क्या बिहार विधानसभा गार्ड की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी ?

Ans. 2) इसके बारे में कहीं भी कुछ कहा नहीं गया है तो शायद नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 

निष्कर्ष

जैसा कि मैं हर बार आपसे पूछता हूं कि आपको हमारा आज का लेख कैसा लगा ? लेकिन मैं आज कुछ पूछूंगा नहीं बस आपसे इतना ही कहूंगा कि अगर आपको ऐसे ही और कुशन पेपर पीडीएफ चाहिए हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। बाकी आप हमारी टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लीजिए। 

अब हम career और job profile के बारे में भी बताने लगे हैं। अपनी वेबसाइट के जरिए उन्हें भी एक बार जरूर देखें। 

Leave a Reply