बिहार पुलिस की परीक्षा निकालना काफी आसान होता है। लेकिन फिर भी कई सारे बच्चे असफल रह जाते हैं।क्योंकि वह बच्चे बिहार पुलिस की तैयारी कैसे करें (bihar police ki taiyari kaise kare) इस बात से अनजान रहते हैं।
बिहार पुलिस की भर्ती के लिए लिखित और फिजिकल दोनों की परीक्षा होती है। उसे निकालने के लिए बिहार पुलिस की तैयारी कैसे करें ? उसके बारे में हम यहां पर इस लेख के जरिए कुछ strategy share करेंगे।
बिहार पुलिस की तैयारी करने से पहले यह जान लीजिए कि इसके अंदर कितने पद होते हैं तो बिहार पुलिस के अंदर सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, ड्राइवर और फायरमैन यह सब पोस्ट आती है।
बिहार पुलिस में शामिल होने के लिए लिखित और फिजिकल दोनों परीक्षा निकालनी होती है। जहां पर बिहार पुलिस में लिखित परीक्षा की तैयारी कैसे करनी चाहिए उसके बारे में हमने हर एक subject से संबंधित बात इस लेख में की है और बिहार पुलिस की ट्रेनिंग की तैयारी करने के लिए आपको थोड़ी सी ज्यादा मेहनत करनी होगी क्योंकि इसमें रेस, गोला फेक जैसी चीजें कराई जाती है।
जिन लड़कियों और लड़को का सपना बिहार पुलिस में शामिल होने का है, वह इस लेख (बिहार पुलिस की तैयारी कैसे करें) को बिल्कुल नजरअंदाज न करे क्योंकि यहां हम बात करेंगे कि बिहार पुलिस में क्या पढ़ना पड़ता है? बिहार पुलिस की सैलरी कितनी होती है? बिहार पुलिस की ट्रेनिंग कैसे करनी चाहिए? इत्यादि जैसे सवालों के जवाब देने वाले हैं।
Table of Contents
बिहार पुलिस के लिए क्वालिफिकेशन
यदि बिहार की पुलिस में शामिल होना चाहते तो उसके लिए 12th pass-out होना जरूरी है।
बिहार पुलिस में कितनी हाइट चाहिए ?
For General & OBC Category
- Male – 165
- Female – 155
For SC / ST Category
- Male – 160
- Female – 155
Bihar Police Exam Pattern
- बिहार पुलिस की परीक्षा में हिंदी इंग्लिश मैथ सोशल साइंस साइंस जनरल स्टडीज इन सब विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
- यहां पर हमको प्रश्नों की संख्या 100 और उसी के साथ अंको की संख्या भी 100 देखने को मिलेगी।
- पेपर को खत्म करने के लिए समय केवल 2 घंटे का दिया जाएगा।
- बिहार पुलिस में लिखित परीक्षा को करने के लिए 30% अंक आना जरूरी है यदि छात्र रह जाएंगे उन्हें मौका नहीं मिलेगा।
बिहार पुलिस में क्या पढ़ना चाहिए ? Subject Wise
बिहार पुलिस की तैयारी के लिए कौन सी टिप्स होती है उसके ऊपर हम बाद में बात करेंगे लेकिन पहले हम देखेंगे कि बिहार पुलिस की परीक्षा में आने वाले विषयों की तैयारी कैसे करनी चाहिए –
बिहार पुलिस में इंग्लिश की तैयारी कैसे करें
यहां पर हम हिंदी और इंग्लिश दोनों ही विषय के बारे में बात करेंगे क्योंकि दोनों के ही टॉपिक एक समान ही रहते हैं।
English – जैसा किस का सिलेबस आप देख सकते तो यहां पर आपको जिन टॉपिक पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है वह है – Reading Comprehension, Synonyms & Antonyms.
बिहार पुलिस में हिंदी की तैयारी कैसे करें
यहां पर भी आपके सभी इंग्लिश के जैसे संभालने टॉपिक्स होंगे जैसे की बात करें तो यहां पर आप का विलोम, समास, पर्यायवाची, अलंकार इत्यादि से संबंधित प्रश्न आएंगे।
इसकी तैयारी के लिए अपनी स्कूल की किताबों से basic देख सकते हैं और अगर अच्छे से तैयारी करनी है तो उसके लिए कोई भी कंपटीशन की हिंदी की बुक लेकर MCQ लगाना शुरू कर दे।
इसी के साथ आप यूट्यूब पर दी गई वीडियो देखकर इन सभी टॉपिक के ऊपर कैसे लगाने शुरू कर दीजिए।
बिहार पुलिस के लिए करंट अफेयर की तैयारी कैसे करें ?
इसके लिए आपको रोज़ का करंट अफेयर देखना होगा। क्योंकि daily कुछ न कुछ नया होता रहता है।
यदि आप करंट अफेयर की तैयारी कर रहे तो कोशिश करें कि परीक्षा होने से पिछले 6 महीने का कैलेंडर पेड़ जरूर पढ़ें।
घर बैठे बिहार पुलिस की तैयारी कैसे करें ? Bihar Police ki Taiyari Kaise Kare
बिहार पुलिस मैं आप किसी भी पद के लिए फॉर्म भरते हैं तो उन सभी पद की तैयारी कैसे कर सकते है। आप सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, फायरमैन य ड्राइवर इनमें से हरिपद की तैयारी के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप फॉलो कर सकते हैं –
Mostly focus on English Subject
ऐसा हम इसलिए कह रहे क्योंकि अधिकतर बिहार के बच्चे हिंदी माध्यम के होते हैं इसीलिए उनकी अंग्रेजी पर पकड़ थोड़ी कमजोर रहती है। इसलिए इंग्लिश विषय को ठीक से तैयार करें।
Online Platform
ऐसे तो हम खिला देंगे क्या आप सर की स्टडी करके परीक्षा की तैयारी करें लेकिन यदि आप कोचिंग करने कौशल है तो कोचिंग का तारा ले सकते हैं नहीं तो ऑनलाइन इतने ज्यादा माध्यम उपलब्ध है जिसे आप तैयारी कर सकते हैं। आप यूट्यूब पर किसी भी प्लेटफार्म का सहारा लेकर अपनी तैयारी कर सकते हैं।
Make Study Pattern
पढ़ाई तो सब करते हैं लेकिन सब की परीक्षा नहीं निकल पाती है इसीलिए पढ़ाई करने का भी सही ढंग होना चाहिए। जब से तैयारी शुरू करें कठिन सब्जेक्ट को तैयार करने में ज्यादा समय और स्थान सब्जेक्ट को तैयार करने में कम समय दें।
Don’t read whole Syllabus
आपको पूरा सब्जेक्ट पढ़ने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऐसा कर पाना भी मुश्किल है। ऐसा बहुत कमी है कि परीक्षा के दौरान आप कोई भी क्वेश्चन बिना छोड़े या फिर बिना करे आ जाए। इसीलिए जिस भी विषय में तैयारी करते समय जो भी टॉपिक आपको बिल्कुल समझ में ना आए या फिर time consuming लगे तो उसको रहने दे।
उदाहरण – यदि इंग्लिश विषय में आपके पास टॉपिक थे जिसमें आपको चार आ रहे हैं लेकिन एक समझ नहीं आ रहा तो उसके पर समय न देने की जगह आप दूसरे सब्जेक्ट के टॉपिक कवर कर ले।
Download Old Solved Paper
कोई भी काम क्यों ना हो पुराने पेपर को एक बार जरूर देखना चाहिए। पुराने पेपर को देखने से किस किसम की सहायता मिलती है –
- पुराने पेपर में दिए गए कुछ प्रश्न आने वाली परीक्षा में जरूर आते हैं।
- पहली बार परीक्षा देने वाले छात्रों को पेपर समझने में सहायता मिलती है।
Bihar Police Constable Question Paper | Click Here |
बिहार पुलिस में कौन कौन से पद होते हैं ?
Sub Inspector
- यदि आप सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन होना जरूरी है साथ ही 20 से 37 वर्ष के छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
Constable
- जो विद्यार्थी बिहार कांस्टेबल बनना चाहते हैं उनके लिए ट्वेल्थ पास होना जरूरी है और 18 से 25 वर्ष की आयु सीमा होनी चाहिए।
Fireman
- बिहार पुलिस के अंतर्गत फायरमैन की भर्ती भी आती है जिसमें 12th छात्र आवेदन कर सकते हैं।
Driver
- यदि ड्राइवर के पद के लिए आवेदन करना है तो यहां पर 12th पास होना जरूरी है।
बिहार पुलिस की कितनी सैलरी होती है ?
यदि आप और हम बात करें बिहार पुलिस कांस्टेबल की तो शुरुआती महीने में ₹21,700 तक की सैलरी दी जाती है।
Conclusion
अंत में सभी बच्चों से इतना ही कहना चाहूंगा कि बिहार पुलिस में आप सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल जो भी बनना चाहे उसकी तैयारी अच्छे से कीजिएगा जहां पर फिजिकल टेस्ट के ऊपर ज्यादा ध्यान दीजिएगा।
वैसे हमने ऊपर bihar police ki taiyari kaise kare इसके बारे में पूरा समझा दिया है लेकिन फिर भी अगर आपको लग रहा है कि कुछ बताना रह गया है, तो उसको कमेंट में पूछ सकते हैं।
इसके अलावा बच्चों अगर आप किसी और कैरियर के ऊपर पूरी जानकारी जानना चाहते तो नीचे कमेंट करिए। उसके ऊपर भी एक पूरा डिटेल में लेख जल्द ही मिलेगा।