You are currently viewing बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करे 2022 में 

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करे 2022 में 

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करे – अगर आप उन बच्चों में से है जिनकी इस साल 2022 में हाई स्कूल या फिर इंटर पूरी होने वाली है। तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें क्यों किया लेकर आपको चार लाख तक का लोन दिलवा सकता है आगे की पढ़ाई के लिए और जिसके लिए आपको लोन चुकाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 

यानी बिहार वाले बच्चों के लिए एक दो कि यहां पर मैं बताने वाला हूं कि कैसे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करे जिससे कि उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिल सके। 

आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्होंने इसका नाम पहली बार सुना होगा तो यह सुविधा बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा निकाली गई थी जिसका आयोजन अक्टूबर 2016 में किया गया था। इसके अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन दिया जाता है जिससे कि बिहार की 12th करने के बाद आगे भी पढ़ सके। 

तो यहां पर मैं आपको बिहार के छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं उसके बारे में बताऊंगा जिससे आप लोग को 4,00,000 रुपए तक का लोन तुरंत मिल जाए और आपके आगे की पढ़ाई बिल्कुल ना रोक पाए। और सबसे चौका देने वाली बात यह है कि अगर किसी की नौकरी नहीं लगती है तो भी इस लोन को चुकाने की कोई भी जरूरत नहीं है यह जो पैसा है यह सरकार अपनी तरफ से आपको मुफ्त में प्रदान करती है। 

अब बातचीत कम करते हैं और इस पर नजर डालते हैं कि कैसे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें , और साथी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे उसको steps में देखेंगे। 

Also Read – Kotak Mahindra Bank Home Loan कैसे ले ?

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? 

Registration for New Users

1) सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा , वहां पर आपको New Applicant Registration का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर ले। 

2) अब Credential Generation करके एक फॉर्म आएगा जहां पर कुछ details भरनी पड़ेंगी  –

  • Applicant Full Name
  • Valid Email ID 
  • Applicant Aadhar Number 
  • Mobile No.

3) यह सब भरने के बाद नीचे send OTP पर क्लिक कर दें जिससे कि आपके फोन नंबर और ई-मेल पर OTP आ जाएगा। 

4) ओटीपी आने के बाद Desired Scheme लिख कर आएगा जहां पर तीन ऑप्शन रहेंगे। जिसमें से BSCC को सेलेक्ट करके submit कर दें। 

Registration Complete – यहां तक करने के बाद आप Successfully Registered हो जाएंगे। साथ में मोबाइल नंबर पर User ID और Password भी आ जाएगा। 

Login after Registration

आपको फिर से Home Page पर जाना है जहां पर login करने के लिए User Name और Password डालना पड़ेगा। जो आप लोगों ने फोन नंबर या इमेज से प्राप्त किया होगा। 

Also Read – SBI E-Mudra Loan Online Apply करें 2022

Bihar Student Credit Card Password Change Kare

Change/Reset Password –

पहली बार लोगिन करने पर सभी छात्र को दिया हुआ पासवर्ड बदलना पड़ेगा। ऐसा इसलिए कि आपकी आईडी सुरक्षित रहे और आप खुद का बनाकर पासवर्ड डाल सकें। तो दूसरा पासवर्ड डालकर submit कर दे। 

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई करे ?

STEP – 1

Again Login to Apply BSCC Form 

1) जब आप अपना पासवर्ड बदल चुके होंगे तो एक बार फिर से दोबारा लॉगइन कर ले। जिससे कि आपके सामने अब Bihar Student Credit Card का फॉर्म खुलकर आ जाए। 

2) यहां पहले आपसे Applicant Information पूजी जाएगी जिसमें पहले Qualification के बारे में बताना होगा –

  • Matric Marks – (Roll No. , School , Passing Year , Board , Marks)
  • Inter / Diploma – (Roll No. , School , Passing Year , Board , Marks)

3) इसके पश्चात कुछ और details भरनी होगी जैसे –

  • Father’s/Mother’s Name
  • DOB
  • Category 
  • Bank Details
  • Address

STEP – 2

Applicant Personal Information

  • यहां फॉर्म भरने के लिए अपने बारे में कुछ बातें पता नहीं होंगी जैसे कि आपका पैन कार्ड नंबर , आपकी योग्यता है और आखरी में फोन नंबर डालना होगा।

Co-Applicant Personal Information

  • पहले ही मैं आपको बता दूं कि यहां पर आपको अपने परिवार में किसी एक व्यक्ति के बारे में बताना होगा। यह सिर्फ इसलिए पूछा जाता है क्योंकि जो फॉर्म भरता है उसको यहां पर किसी एक को अपना guardians बनाना पड़ता है। 
  • अब यहां पर आपको उनकी जानकारी भरनी होगी जैसे उनके माता का नाम उनके पिता का नाम उनका पैन नंबर , उनका मोबाइल नंबर , उनकी जन्मतिथि क्या वह शादीशुदा है या नहीं इत्यादि। अंतिम में उनका मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जानकारी भरदे। और नेक्स्ट कर दें।

STEP – 3

Details of Course / Study 

1) आपको लेने के लिए जानकारी डालनी होगी इसलिए बहुत ही आराम से और संभल कर भरिएगा। 

2) अब जहां आप पढ़ाई करना चाहते हैं , जिस कॉलेज से आ पढ़ना चाहते हैं उसके बारे में बताना होगा –

  • कौन से कॉलेज से पढ़ना चाहते हैं , 
  • कौन से कोर्स के लिए आप पढ़ना चाहते हैं ,
  • उस कॉलेज का पता , पिन कोड क्या है ,
  • कितने साल का कोर्स रहने वाला है , कब शुरू होगा कब खत्म होगा
  • पढ़ाई हो जाने के बाद महीने के कितने पैसे कमाने लगेंगे

STEP – 4

Loan Section 

1) इसको भरने से पहले एक चीज डालने के जो आपको लोन मिलेगा वह पूरे 4 लाख तक का ही मिलेगा तो यहां पर आपको कुछ इस प्रकार से चीजें पर नहीं होंगी के जो अमाउंट आए वह चार लाख से कम ही रहे। यहां पर पूरे कोर्स में कितने रुपए लगेंगे उसके बारे में बताना होगा –

  • पूरे कोर्स की फीस ,
  • किताबों के लिए , 
  • रहने का खर्चा , 
  • लैपटॉप का खर्चा , 

2) यहां पर आपको इन सब खर्चों का एक अनुमान लगाकर लिखना होगा लेकिन जो भी total आए वह 4,00,000 से कम रहना चाहिए। 

3) इसके बाद next कर के Declaration tick करके दोबारा next कर दे। 

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अप्लाई हो जाने के बाद क्या करना होगा ?

1) जैसे ही आप student credit card online बनवा लेंगे तो उसके बाद कौन सी प्रक्रिया करनी होगी , कैसे लोन मिलेगा , अपने कॉलेज में क्या जमा करना होगा उन सभी के बारे में हम यहां नीचे आपको बताने जा रहे हैं – 

2) तो जैसे ही online apply कर देंगे तो उसके बाद आपकी मेल आईडी पर एक file आई होगी जिसे आप डाउनलोड कर लीजिएगा। 

3) और उसको डाउनलोड करने के बाद आने वाले 7 दिन के अंदर आपको DRCC के ऑफिस जाना होगा। 

4) वहा office में सभी डाक्यूमेंट्स लेके जाना होगा जहा उन्हें check किया जायेगा। 

5) सब होने के बाद वो लोग एक letter देंगे। जो आपको college में देना पड़ेगा। 

FAQ’s

प्रश्न 1) स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड हम कब अप्लाई कर सकते हैं ?

उत्तर 1) यदि किसी को 10th भी या फिर 12th की पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ाई करनी हो तो credit card के जरिए 400000 का loan के लिए apply कर सकते हैं। 

प्रश्न 2) अगर हम समय पर लोन नहीं चुका पाए तो क्या होगा ?

उत्तर 2) जब तक पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद उस छात्र की नौकरी नहीं लग जाती तब तक लोन का पैसा वापस नहीं मांगा जाएगा। यदि किसी गंभीर समस्या के कारण कोई छात्र लोन नहीं चुका पा रहा है तो उसका लोन का पैसा माफ कर दिया जाएगा। 

प्रश्न 3) क्या चार लाख से ऊपर स्टूडेंट लोन मिल सकता है ?

उत्तर 3) जी नहीं , इसकी राशि निश्चित है और इससे अधिक की राशि आपको नहीं दी जा सकती।

Leave a Reply