You are currently viewing Bihar Amin Previous Year Question Paper in Hindi / English

Bihar Amin Previous Year Question Paper in Hindi / English

आज हमारे लेख का विषय Bihar Amin Previous Year Question Paper in Hindi होने वाला है। जितने भी बच्चे बिहार से उनके लिए अच्छी बात है क्योंकि BCEDE DLRS AMIN की तरफ से भर्ती निकली है जिसमें 1000 से भी ज्यादा पोस्ट शामिल है। और 4 अलग अलग पदों के लिए हैं जिनके नाम (Amin, Clerk, ASO, Kanoongo) है। 

अब इन चारों पदों में से केवल Clerk वाले पद में (Bachelor Degree with Any Stream) मांगा गया है और बाकी तीनों पद के लिए छात्र के पास सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। हमने जो Bihar Amin Previous Year Question Paper उपलब्ध कराएं हैं, उनमें आपको Civil Question और General Studies Question मिल जाएंगे।

इसके साथ हम बता दें कि इस लेख में बिहार अमीन 2023 भर्ती से संबंधित किन किन बातों पर बात करेंगे – 

  • बिहार अमीन कैसे बने ?
  • बिहार अमीन कौन होते हैं ?
  • बिहार अमीन क्या काम करता है ?
  • बिहार अमीन 2023 की परीक्षा कब होगी ?
  • बिहार अमीन की सैलरी कितनी होती है ?

बिहार अमीन क्वेश्चन पेपर में पूरे 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जहां पर कुछ सवाल आपके सिविल से होंगे और कुछ जनरल स्टडीज से होंगे। पद के अनुसार दी गई भर्तियों के पेपर ही डाउनलोड करिएगा क्योंकि यहां पर डिप्लोमा, बीटेक सभी छात्र शामिल होंगे। बाकी BCECE Amin Question Paper की हिंदी पीडीएफ चाहिए हो तो आप हमारे टेलीग्राम से मांग सकते हैं जो हम वहां पर उपलब्ध करा देंगे। 

BCECE Bihar Amin Recruitment 2023 Details

ExamBCECE DLRS 2023
Post NameAmin / Clerk / Kanoongo
Age Limit18-40 years
FeesGen / OBC – 800/-
SC / ST – 400/-

BCECE Bihar Amin Question Paper Details 

अधिकतर जो लड़के पुराने पेपर पर इतना गौर नहीं करते हैं लेकिन जो लड़कियां होती हैं वह हर परीक्षा के पुराने पेपर जरूर लगाती हैं। और हम नहीं चाहते कि लड़के ऐसी गलती करें। उसे हमारी साइट पर हर एग्जाम के क्वेश्चन पेपर पीडीएफ प्रोवाइड कराई जाती है। 

अब बात करते हैं बिहार आमीन क्वेश्चन पेपर के बारे में, तो बच्चों यहां पर जो पीडीएफ उपलब्ध कराई जाएगी उसमें आपके सिविल इंजीनियरिंग और जनरल स्टडीज इन दोनों के सवाल होंगे। जब एग्जाम देने जाएंगे तो हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही सवाल मौजूद होंगे पता आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करनी होगी। 

बिहार अमीन कैसे बने ?

जहां पर हम आपको पूरी प्रक्रिया बता देते हैं कि कैसे आप बिहार हमें बन सकते हैं –

  • बिहार अमीन बनने के लिए पहले आपको उसका फॉर्म भरना होगा और केवल वही विद्यार्थी फॉर्म भर सकते हैं जिन्होंने सिविल इंजीनियरिंग से डिप्लोमा किया होगा। 
  • फॉर्म भरने की उम्र 18 से 21 वर्ष होनी चाहिए और डिप्लोमा बच्चों का 3 साल का होना चाहिए। बाकी अगर lateral entry से कोई बच्चा हुआ तो वह भी फॉर्म भर सकते हैं। 
  • बिहार अमीन का केवल एक ही एग्जाम होगा। जिसको निकालने के बाद विद्यार्थी के दस्तावेज की जांच होगी और जॉइनिंग लेटर दिया जाए। 
  • जोइनिंग हो जाने के बाद पहले कुछ समय तक ट्रेनिंग करवाई जाएगी और ट्रेनिंग के दौरान भी आपको वेतन मिलेगा तो उसके लिए परेशान मत हुईएगा। 
  • ऐसे जाकर बिहार अमीन बन सकते हैं। 

Bihar Amin Qualification

KanoongoCivil Engineer Diploma + 2 year Experience
AminCivil Engineer Diploma
ASOBE / Btech in Civil Eng. + 2 year Experience
ClerkBachelor Degree

Bihar Amin Selection Process

बिहार अमीन 2023 की भर्ती के साथ बाकी जितने भी पद आए हैं उन सभी के अंदर केवल दो चरणों में भर्ती कराई जाएगी। सभी विद्यार्थी को पहले CBT देना होगा और जैसे वह निकल जाता है। उसके बाद जितने छात्र रह जाएंगे उनका Document Verification होगा। 

BCECE Bihar Amin Exam Pattern 2023

  • इसकी परीक्षा दो शिफ्ट में करवाई जाएगी। और जो प्रश्न पत्र आएगा उसमें दो सेक्शन दिए होंगे। 
  • पहले वाला सेक्शन आपका सेक्शन A के नाम से जाना जाएगा और दूसरा वाला सेक्शन B होगा। 
  • पूरा पेपर 100 मार्क्स का होगा, जहां सेक्शन A में 75 क्वेश्चन Civil Engineering के होंगे और वही सेक्शन B में General Studies के 25 क्वेश्चन होंगे। 
  • परीक्षा ऑनलाइन होगी जिसमें MCQ’s आएंगे और 2:25 hours में पेपर करना होगा। 
  • प्रश्नो की भाषा अपने अनुसार बदल सकते है। जिन्हे Hindi में देना हो वह हिंदी में दें और जिन्हें English में देना हो तो इंग्लिश में दे। 
  • यदि कोई सवाल न हो तो छोड़ दें अगर गलत हुआ तो एक मार्क्स कट जाएगा। 
SubjectsQues.Marks
Civil Engineering
General Studies
75
25
75
25

Bihar Amin Previous Year Paper in Hindi / English

Bihar Amin GS Previous PaperPDF
Bihar Amin Civil Previous PaperPDF
Join Telegram for more PDFClick Here

FAQ’s

Q. 1) बिहार में अमीन की कितनी सैलरी होती है ?

Ans. 1) बिहार अमीन की सैलरी 2023 में 31,000 तक रहेगी। 

Conclusion

इस लेख के जरिए हमारे पास जितनी भी बिहार अमीन भर्ती से संबंधित जानकारियां थी उन सभी को बताने का हमने प्रयास किया है। साथ ही बच्चों को बिहार अमीन क्वेश्चन पेपर पीडीएफ दिए हैं। उनको जरूर लगाइएगा।जिससे थोड़ा सा सहारा मिल सके और आप प्रश्नों को समझ सके। 

Leave a Reply