B com ke baad kya kare – दोस्तों पहले यह हुआ करता था कि सब लोग साइंस स्ट्रीम लिया करते थे क्योंकि उनको लगता था किस साइंस लेने से अच्छी जॉब मिलती है लेकिन ऐसा नहीं है कॉमर्स वाले बच्चे भी अच्छी जॉब हासिल कर सकते हैं। कॉमर्स करने के बाद आप बीकॉम कर सकते हैं और बीकॉम के बाद आप साल की 10,00,000 तक की नौकरी पा सकते हैं।
यदि आपका Bcom पूरा हो चुका है और अब आप सोच रहे हैं कि बीकॉम के बाद क्या करें ? तो इसी सिलसिले में आज हम इस लेख में बात करने वाले हैं जहां पर हम आपको बताएंगे कि b com ke baad konsa course kare और किस कोर्स को करने के लिए कितना समय लगेगा।
B com ke baad kya kare अब यह सोचना बंद करें क्योंकि बीकॉम के बाद कई सारे करियर ऑप्शन रहते हैं। जिसमें आप अच्छी – खासी जॉब पा सकते हैं। तो चलिए देखते हैं कि बीकॉम के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं –
Also Read – 50+ Government Jobs after Graduation
Bcom Kya Hai – बीकॉम क्या है ?
सबसे पहले हम यह जानते हैं कि B.Com ka Full Form क्या होता है यहां पर बीकॉम का फुल फॉर्म “Bachelor of Commerce” होता है। जो बच्चे 12th में commerce लेते हैं वही बी.कॉम कर सकते हैं। B.com Course 3 साल का रहता है उसके बाद जाकर आपको डिग्री प्राप्त होती है।
B com Ke Baad Kya Kare – बीकॉम के बाद क्या करें ?
यदि आप उन बच्चों में से जो इस बात को लेकर परेशान है कि बीकॉम के बाद क्या करें ? या फिर बीकॉम के बाद कौन सा कोर्स करें। तो इन सभी बातों को ध्यान रखें हमने नीचे सभी को उसके बारे में बता दिया है जहां पर आपको कोर्स के नाम के साथ, कोर्स कितने साल का है और कितनी सैलरी मिलेगी उसके बारे में भी बताया है –
1) M.com Course
B.com करने के बाद आप M.com कर सकते हैं। आम तौर पर M.com वो लोग करते हैं जो teaching field में जाना चाहते हैं। तो अगर आप भी सरकारी या फिर किसी स्कूल में अच्छी टीचर की नौकरी चाहते हैं तो आप एमकॉम के बाद B.Ed या फिर BTC भी कर सकते हैं।
एमकॉम के अंदर आपको Economics, Banking, Trades, Taxes, Finance इन सब के बारे में पढ़ाया जाता है।
- Course Duration – 2 years
- Min. Marks for Admission – 50%
2) MBA
बीकॉम करने के बाद आप MBA भी कर सकते हैं। अगर आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना है तो CAT पास करना होगा। इसका अलावा आप Direct Admission भी ले सकते हैं।
MBA आप इनमें से किसी भी फील्ड में कर सकते हैं – HR, Foreign Marketing, Finance, Banking, IT, Production, Accounting etc.
- Course Duration – 2 years
3) CA – Chartered Accountant
Chartered Accountant आप 12th और Graduation किसान बन सकते हैं। CA के लिए आपको 3 एग्जाम काले होंगे –
i) CPT Exam ii) IPCC Exam iii) CA Final Exam
IPCC Exam निकालने के 3 साल बाद ही आप CA Final का exam दे सकते हैं। अगर CA Final का exam निकाल लेते हैं उसके बाद Institute of Chartered Accountants of India की तरफ से आप को CA की डिग्री प्राप्त होती है।
CA बनने के बाद आपको Tax Planning, Bank Audit, Financial Advice, Business Accounting से संबंधित काम करने होते हैं।
- Course Duration – (After 12th – 4.5 years) & (After Graduation – 3 years)
- Course Fees – 50,000/- (including coaching – above 2 lakh)
- CA Salary – starting 70,000/- (above 3 lakh)
4) CS Company Secretary
B com हो जाने के बाद आप सीए की तैयारी कर सकते हैं। CS के पद पर आपको किसी भी कंपनी के legal work को देखना होगा। आम भाषा में CS का काम Auditing, Maintain Records, Legal Advisor, Filing work होता है।
CS की डिग्री को प्राप्त करने के लिए आपको 3 Exam देने होंगे –
i) Foundation ii) Executive iii) Professional
यदि आपने B.com किया हुआ है तो आप सीधा Executive की परीक्षा दे सकते हैं।
- Exam Time – 2 times per year
- Course Duration – 3 years
- Salary – (5 – 12 lakh annual)
5) CFA – Charted Financial Analyst
CFA करने के लिए हम लोग Investment Analysis, Statistic, Economics, Corporative Finance, Financial Analysis, Alternative Investment की पढ़ाई करते हैं।
- Course Duration – 2 years
- Salary – (3 – 10 lakh annual)
6) Digital Marketing
आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग में सबसे ज्यादा स्कोप है। क्योंकि यहां पर आप किसी कंपनी के लिए या फिर खुद के लिए भी काम कर सकते हैं।
अगर बात करें तो डिजिटल मार्केटिंग में सबसे ज्यादा प्रचलित SEO (Search Engine Optimisation) है। इसके अलावा आप SMO, Content Writer, SEO Manager/Executive, Data Analyst भी बन सकते हैं।
- Salary – (if work for company – 4.5-10 lakh per year)
7) Stock Broking
Stock Broking भी stock marketing का ही एक भाग होता है। यह एक डिप्लोमा का 1 साल का course होता है। यदि किसी ने graduation कर रखा हुआ है तो भी आप इस course में आवेदन कर सकते है।
इसके course में 2 paper आते है। और पास हो जाने के बाद investor बन सकते है। जिसमे काम share exchange का रहता है।
- Course Fees – 10,000/-
- Salary – 2 lakh
B.com Ke Baad Best Course – बीकॉम के बाद कौन सा कोर्स करें ?
Company Secretary | Chartered Accountant |
Master of Commerce | Chartered Financial Analyst |
Business Accounting & Taxation | M.com |
Digital Marketing | MBA |
Supply Chain Management | Financial Risk Manager |
Investment Banking | Stock Broking |
Cost Accountancy | Certified Management Accountant |
Conclusion
जितने भी बच्चे बीकॉम की पढ़ाई कर रहे हैं या फिर भी काम कर चुके हैं तो वह लोग इस लेख के जरिए अब जान गए होंगे कि हमें बीकॉम के बाद क्या करना चाहिए। इसके अलावा और भी विकल्प होते हैं जो आप भी काम के बात कर सकते हैं।