Bcom ke Baad Government Job – आज का यह आर्टिकल बीकॉम के बाद सरकारी नौकरी, बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब लिस्ट इन विषय पर रहने वाली है। इससे पहले हम BSc ke Baad Government Job के बारे में भी बता चुके हैं तो आप उसे भी देख सकते हैं।
कभी-कभी ऐसा लगता है कि हमने बीकॉम लेकर गलती कर दी क्योंकि बीकॉम के बाद गवर्मेंट जॉब (Bcom ke baad government job) के विकल्प इतनी ज्यादा नहीं होते। लेकिन यह आपकी सोच है। बल्कि इतनी सरकारी और प्राइवेट नौकरिया है कि सोच भी नहीं सकते।
लेकिन आज भी अगर किसी से कहो कि बीकॉम किया है, अब कौन सी नौकरी करे। तो उसका सबसे पहला जवाब यही आएगा कि बैंक के फॉर्म भर दो। हाँ माना कि बीकॉम के बाद बैंक सबसे अच्छा विकल्प होता है लेकिन ऐसी और भी बीकॉम के बाद सरकारी नौकरियां हैं, उन्हें भी आप चुन सकते हैं।
बीकॉम एक ग्रेजुएशन डिग्री है तो अगर 3 साल का बीकॉम कर लिया है। फिर ग्रेजुएशन स्तर पर जितनी भी सरकारी भर्तियां आ रही है, उन सब के फॉर्म भड़ सकते है। जहां ग्रेजुएशन की मांग है उन सभी भर्तियों में आवेदन करने के योग्य है।
इस लेख में हम 10 से ज्यादा नौकरियों के बारे में जानेंगे जैसे कि –
- बीकॉम के बाद कौन सी सरकारी नौकरियां करें ?
- बीकॉम के बाद प्राइवेट जॉब ?
- बीकॉम के बाद क्या करें ?
Bcom ke Baad Government Job List
Government Jobs in Bank after Bcom
बीकॉम स्टूडेंट के लिए बैंक की नौकरी एक अच्छा विकल्प रहता है। क्योंकि विद्यार्थियों को थोड़ा अकाउंटिंग का ज्ञान रहता है। सभी सरकारी बैंक के लिए IBPS के द्वारा पेपर होते हैं और SBI अपने अलग फॉर्म निकालता है। अब बैंक में आप कौन कौन सी पोस्ट पर जॉब कर सकते वह देखते हैं –
- IBPS PO
- IBPS Clerk
- SBI PO
- SBI Clerk
UPSC (IPS IAS IFS)
UPSC के द्वारा Civil Service Examination conduct होता है। जिसमें IAS, IPS, IFS officers के पद के लिए बच्चे recruit होते हैं। वेतन की बात करें – 56100 से 250000 प्रति महीना तक जा सकती है।
IAS बस की पूरी जानकारी –
IAS Ke Liye Konsi Degree Chahiye
LIC AAO
- LIC AAO एक Desk Job होती है। जिसमें उम्मीदवार का काम होता है कि वह –
- Customer के claims को fill और उनका settlement करें।
- समय पर काम पूरा करना और अपने से ऊपर डिपार्टमेंट इनफॉर्म करना।
- जो कॉलेज से पहले से बनी है उनको चेक करना और जो नई स्कीम आ रही है उनको समझना।
- इसमें तीन चरणों में परीक्षा होगी Prelims, Mains और Interview
- एक LIC AAO की सैलरी करीब 53600/- के आस पास रहती है।
SSC STENO
वैसे 12th करने के बाद भी stenographer में अप्लाई कर सकते हैं और ग्रेजुएशन वालो के लिए भर्ती काफी अच्छी रहती है। एसएससी स्टेनोग्राफर का काम है कि वह स्पीच, मीटिंग और कॉन्फ्रेंस के डिक्टेशन को शॉर्टहैंड में लिख कर उसको ट्रांसलेट करता है। स्टेनोग्राफर ग्रेड C ऑफ ग्रेड D दोनों होते हैं।
इसमें आपकी पहले लिखित परीक्षा और बाद में स्किल टेस्ट रहता है, जिसमें हिंदी और इंग्लिश में स्टेनोग्राफी होती है।
RBI Grade B
Bcom करने के बाद RBI Grade B में अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि यहां पर केवल ग्रेजुएशन चाहिए पर 60% मार्क्स होने चाहिए। इसमें ग्रेड B ऑफिसर की बेसिक सैलरी ₹35,150 प्रति महीना और average की बात करें 68,000 महीना हो सकती है।
बीकॉम के तुरंत बाद जॉब कैसे पाए ?
यहां मैं आपको 2 तरीके बताने वाला हूं जिससे आप बीकॉम के तुरंत बाद जॉब कर सकते हैं –
इसमें से एक तरीका ऐसा है जो बीकॉम के साथ और बीकॉम के बाद भी कर सकते ह। पढाई के संग पैसा भी earn कर पाएंगे।
1) कोशिश करें कि अपनी field से संबंधित नौकरी ही ढूंढने का प्रयास करें। अपने एकाउंटिंग की है तो उसी की नॉलेज को और एक्सपेंड करें। जितनी ज्यादा नॉलेज होगी उतनी ही अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिलने की संभावना रहेगी।
जैसे कि –
- किसी भी टैक्स कंसलटेंट के under काम कर सकते हैं, उनसे सीख सकते हैं।
- किसी अकाउंटेंट के under ट्रेनिंग या फिर असिस्टेंट बन कर काम कर सकते हैं।
2) अब जो दूसरी जॉब या फिर काम कह सकते हैं। उसे बीकॉम के बाद या बीकॉम के दौरान भी कर सकते हैं। आजकल online world का बहुत तेजी से चल रहा है। बहुत से लोग इससे पैसे कमा रहे हैं। तो आप भी ऑनलाइन पर work करके पैसे कमा सकते हैं –
जैसे कुछ ऑनलाइन बैठ के बारे में बता देता हूं –
- Content Writing
- Blogging
- Affiliate Marketing
Private Jobs in Bank after Bcom
बीकॉम के बाद सरकारी बैंक की तयारी सभी बच्चे करते हैं, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं की सभी बच्चे जो फॉर्म भरे उनका selection हो जाए। ऐसे में निराश होने की कोई बात नहीं है अगर आपका सरकारी बैंक में selection नहीं हो पा रहा तो प्राइवेट बैंक में भी जॉब करके अच्छी खासी सैलरी उठा सकते हैं।
अब बहुत बच्चे इस बात को मानेंगे नहीं लेकिन यह सच है कि प्राइवेट बैंक में आप सरकारी बैंक से भी ज्यादा सैलरी उठा सकते और यह सब आपके स्किल और एक्सपीरियंस पर निर्भर करता है। क्योंकि प्राइवेट बैंक में आपको सैलरी कम मिलती है लेकिन जो इंसेंटिव होता है वह बहुत ज्यादा मिलता है।
नीचे ऐसी ही कुछ प्राइवेट बैंक जॉब के बारे में मैंने बताया है कि कैसे प्राइवेट बैंक में अप्लाई कर सकते हैं और कौन कौन से बीकॉम के बाद प्राइवेट बैंक में जॉब होती है।
1) Sales
- सबसे पहले सबसे कॉमन पोस्ट की बात करते हैं। तो यहां पर आप किसी भी प्राइवेट बैंक में sales की नौकरी बहुत ही आसानी से पा सकते हैं।
- किसी भी बैंक में sales की नौकरी के लिए आपको बैंक की ऑफिशल साइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
- इसमें क्वालिफिकेशन से ग्रेजुएशन मांगा जाएगा और आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए। और थोड़ी सी कंप्यूटर नॉलेज भी जरूर हो।
- बैंक में sales का काम होता है की अकाउंट को खुलवाना, इसमें सैलरी 10 से 15000 के बीच सैलरी रहती है लेकिन अगर आप 1 महीने में ज्यादा sales करवा लेते हैं तो incentive 30K से भी ज्यादा मिल सकता है।
- यह जॉब कोई परमानेंट नहीं होती है लेकिन अगर अच्छी sale कर पा रहे हैं तो बैंक नहीं निकालती है।
2) Officer Job
- दूसरा हम बात करेंगे ऑफिसर जॉब की जिसके लिए ग्रेजुएशन के साथ MBA, LLB, Computer Science , IT, PGDMहोना चाहिए।
- अगर सैलरी की बात करें तो बैंकों के हिसाब से अलग अलग रहती है लेकिन एक अनुमान के हिसाब से 40000 तक की सैलरी रहती है।
Conclusion
बीकॉम के बाद कई सारे करियर ऑप्शन उपलब्ध हैं। आप पर निर्भर करता है कि बीकॉम के बाद आप क्या करना चाहते हैं। हमारे लेख से हमने बीकॉम के बाद गवर्नमेंट जॉब और बीकॉम के बाद तुरंत जॉब कैसे पाए इसके बारे में बता दिया है। जो भी निर्णय ले बहुत ही ध्यान पूर्वक लीजिएगा। यदि कुछ पूछना हो तो कमेंट करे।