You are currently viewing [Pre + Mains] BARC Work Assistant Previous Year Paper PDF

[Pre + Mains] BARC Work Assistant Previous Year Paper PDF

बच्चों क्या आप भी BARC Work Assistant Previous Question Paper ढूंढ रहे हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां पर हम Hindi & English दोनों की pdf और BARC Steno के पेपर भी देने वाले हैं। 

यहां जो भी पेपर आपको उपलब्ध करवाए जाएंगे उन सबको हमने बहुत मुश्किल से बच्चों से मांगा है। और साथ में यहां पर हम इसके model questions paper की pdf भी देंगे जिसे आप लगाकर तैयारी अच्छी कर सके। 

अब बच्चों एक नजर BARC 2022 Recruitment के बारे में देखे तो यहां पर देखिए इसके अंदर फिलहाल 3 vacancy निकली है जिसमें BARC Work Assistant , BARC Stenographer और BARC Driver की है। 

आज के इस लेख में BARC Work Assistant Question Paper (Hindi & English) के अलावा हम बात करेंगे और हर एक की job profile के बारे में उसके बाद इसकी eligibility को देखेंगे और तीनों पद के अंदर exam pattern कैसे बन कर आएगा उसके बारे में भी जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं। 

FEESGene/OBC/EWS – 100/-
SC/ST – 0/-
AGE LIMIT18 – 27 year

1) BARC Work Assistant 2022

BARC Work Assistant Job Profile 

BARC में एक work assistant का क्या कार्स रहेगा उसके बारे में जाने तो यहां पर अब से अलग-अलग कार्य करने को दिए जाएंगे।

जैसे कि – 

1) यहां पर आपको ऑफिस बिल्डिंग के अंदर की सभी चीजों को देखना होता है। जैसे प्रयोगशाला (laboratories) में सब कुछ सही से रखा है या नहीं और उनको maintain करना। बाकी toilets को साफ और स्वच्छ रखना इत्यादि। 

2) Workshop / Store / Plants ऐसी जगह पर आपको assist करना होगा। 

3) आपको गार्डन को सही रखना और उसकी देखरेख करने का कार्ड मिल सकता है जैसे कि – गार्डन में नये पेड़ – पौधे लगाना, गार्डन में झाड़ू लगाना, पौधों में पानी देना, फूलों का ध्यान रखना इत्यादि। 

BARC Work Assistant Eligibility

  • इस पद के लिए 10th होनी चाहिए। 

Selection Process

BARC Work Assistant की पोस्ट के लिए आपको 2 steps से गुजरना होगा। जहां पर आप के दो Objective Test करवाई जाएंगे। 

  • Level 1 – Preliminary Test
  • Level 2 – Advanced Test

BARC Work Assistant Paper Pattern 2022

Level 1 – Preliminary Test

Pre Test में आपके सामने 50 MCQ’s आएंगे। जिसमें (Math, Science, Awareness) के प्रश्न पूछे जाएंगे। 

अगर 1 प्रश्न सही होगा तो उसके 3 अंक मिलेंगे। 

  • Time – 1 hours
  • Negative Marking – 1 marks

Level 2 – Advanced Test

Advanced Test का exam आप तभी दे पाएंगे जब Level 1 में qualify हो चुके होंगे। 

यहां पर आपका एक विषय भरा दिया जाएगा जो कि इंग्लिश का रहेगा। 

  • Time – 2 hours
  • Negative Marking – 1 marks

BARC Work Assistant Salary / Pay

इस पद के लिए कितना वेतन दिया जाएगा अगर वह देखा जाए तो यहां पर आपको ₹18,000/- वेतन मिलेगा साथ ही जो allowances होंगे वह भी दिए जाएंगे। 

BARC Work Assistant Previous Question Paper with Solution

सपने देखते हैं प्रीवियस क्वेश्चन पेपर की उस पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 

BARC Prelims Paper
(Hindi + English)
PDF
BARC Mains Paper
On Telegram
(Hindi + English)
Click Here
OR Search
HindiAudience
Stage 2 – MAINS (Answer Key)PDF

BARC Stage-2 Important Questions

Ques 1) What will be the circumference of a circle, if it’s radius was 7 cm

  • 24
  • 44
  • 34
  • 54

Ques 2) If 2 angles of a triangles are (110 degree) & (40 degree). Find the angle of third side

  • 20 degree
  • 30 degree
  • 90 degree
  • 75 degree

Ques 3) The purchasing price of Oranges is Rs. 180/kg with a (15%) profit, then SP

  • 207
  • 210
  • 195
  • 200

All SSC Exam Previous Question Paper’s

SSC CPO

Stenographer

SSC Junior Engineer

Junior Hindi Translator

2) BARC Stenographer 2022

BARC Stenographer Eligibility

  • इस पद के लिए छात्र का हाई स्कूल होना चाहिए 50% के साथ। 
  • English Stenographer के लिए 80 WPM 
  • English typing के लिए 30 WPM 

BARC Steno Exam Pattern 

1) Written Exam

इस पेपर बनेगा उसके अंदर English, GK, GI & Reasoning, Aptitude इन सब के प्रश्न आएंगे। 

  • Time – 1 hours
  • Negative Marking – 1 marks

2) Skill Test

इस test में Steno की Typing करनी होगी वह भी 80 WPM की speed से। 

BARC Stenographer Salary / Pay

अब आपके पास इसकी सैलरी को लेकर तो यहां पर बच्चों स्टेनोग्राफर के पद पर आपको ₹25,500 तक की सैलरी ही मिलेगी। 

3) BARC Driver 2022

BARC Driver Job Profile 

1) अगर बच्चा ऑफिस में सिलेक्ट हो जाते और आपकी जॉइनिंग हो जाती है तो एक ड्राइवर को क्या करना होगा यानी कि इस भर्ती में ड्राइवर के तौर पर आपको क्या काम किया जाएगा उसके बारे में जान लेते हैं। 

2) यहां आपको लाइक या हैवी vehicle में से कोई एक चलाने को दिया जाएगा. इसके अलावा कुछ दोनों चलाने को भी दिया जा सकता है। 

BARC Driver Eligibility

  • सबसे पहले तो आप ने 10th कर रखी हो। 
  • साथ में आपके पास light और heavy vehicle का driving lisence होना चाहिए। 
  • इसके अलावा उम्मीदवार को मोटर में कैंसर की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। जिससे अगर मान लीजिए वह कल में कोई माइनर डिफेक्ट आ जाता है तो वह अच्छे से सही कर सके। 
  • एक्सपीरियंस की बात करें तो light vehicle के लिए 3 साल का और heavy vehicle के लिए 6 साल का अनुभव होना चाहिए। 

BARC Driver Exam Pattern 2022

1) Objective Test

यहां आपके 4 विषय से सवाल पूछे जाएंगे जिसमें English, GK, Arithmetic और इसके अलावा Motor Vehicle Act के सवाल भी मौजूद होंगे। 

  • Time – 1 hours
  • Negative Marking – 1 marks

2) Driving Test

इसमें आपको कुछ नहीं करना होगा बस यहां पर आपसे light और heavy vehicles चलवा कर देखा जाएगा। 

BARC Driver Salary / Pay

एक ड्राइवर की अगर सैलरी को देखा जाए तो बच्चों यहां पर अगर आप सेलेक्ट हो जाते हैं तो आपकी जो सैलरी रहेगी वह ₹19900 तक की रहेगी इसके अलावा जो allowances होंगे वह भी आपको प्रदान किए जाएंगे। 

FAQ’s

प्रश्न 1) हम BARC Work Assistant के Previous Year Paper कहां से डाउनलोड कर सकते हैं ?

उत्तर 1) अगर आप BARC के Previous Paper डाउनलोड करना चाहते हैं तो telegram से कर सकते हैं। 

प्रश्न 2) BARC Work Assistant में कितने Paper होते है ? 

उत्तर 2) इसमें Prelims और Mains दोनों Paper होते हैं। 

प्रश्न 3) BARC Stenographer के लिए Hindi typing होती है या नहीं ?

उत्तर 3) जी नहीं, BARC Steno में केवल English typing करवाई जाती है। 

निष्कर्ष

हम सभी बच्चों से यही उम्मीद करते हैं कि आप लोग को आज इस लेख के जरिए के सभी प्रश्न पेपर मिल गई होगी। यदि और भी pdf चाहते हैं तो टेलीग्राम को ज्वाइन कर लीजिए वहां पर हम उपलब्ध करा देंगे। बाकी हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहिए क्योंकि यहां पर हम हर नौकरी के पुराने पेपर उपलब्ध कराते रहते हैं। 

This Post Has 2 Comments

  1. Shivlal meena

    Sir barc stenographer hindi work assistant pdf chahiye

    1. hindiaudience

      App telegram join ker lijiye waha per provide karwa denge.

Leave a Reply