You are currently viewing बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है | Bank PO Ki Salary Kitni Hoti Hai

बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है | Bank PO Ki Salary Kitni Hoti Hai

ग्रेजुएशन के बाद हर बच्चा बैंक पीओ की परीक्षा एक न एक बार जरूर देता है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोच कर देखा कि बैंक पीओ बनने के बाद एक (Bank PO Ki Salary Kitni Hoti Hai) बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है। लेकिन हर बैंक में पीओ की सैलरी एक समान नहीं होगी। इसीलिए यहां पर मैं कुछ बैंकों के नाम बताऊंगी और देखेंगे कि उनके बैंक पीओ की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है। 

बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है यह तो हम तभी ढूंढ़ते है जब हम बैंक पीओ की तैयारी करते होंगे या फिर बैंक पीओ एग्जाम देने वाले होंगे। यदि आप बैंक पीओ बनना चाहते हैं तो उसके लिए क्या करना होगा उसके बारे में हमने पिछले आर्टिकल में बताया है। नीचे आपको लिंक मिल जाएगा। 

SBI Bank PO कैसे बने ?

Bank PO के कितना पेपर होते है ?

परीक्षा IBPS और SBI इन दोनों के द्वारा होता है। लेकिन अगर प्राइवेट बैंक का पीओ बनना हुआ तो वहां पर कौन सी परीक्षा देनी होगी ? क्या किसी को उसका जवाब मालूम है ? कोई बात नहीं नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करिए आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कैसे अपनी CV ऑनलाइन जमा करनी है। 

HDFC Bank में जॉब पाए (Submit CV)Online Apply
ICICI Bank में जॉब पाए (Submit CV)Online Apply

अब थोड़ा इस लेख के अवधि के बारे में बता दूं तो दोस्तों यहां पर मैं कोशिश करूंगी कि ज्यादा से ज्यादा बैंकों के नाम जोड़ सकूं और वहाँ काम कर रहे पीओ की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है ? इसके बारे में सही आंकड़े दे सकूं। साथ में grade pay कितना रहता है और बाकी बैंक पीओ के कर्मचारी की कौन सी फैसिलिटी (जैसे कि – कितना प्रतिशत इंटरेस्ट मिलता है, लोन कितना ले सकते हैं इत्यादि) होती है, वह भी एक-एक करके बताऊंगी।  

बैंक में पीओ कौन सी पोस्ट होती है?

यदि हम सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक की बात करें तो पियो की पोस्ट का मतलब प्रोफेशनली ऑफिसर होता है।बैंक पीओ की पोस्ट के बाद जब प्रमोशन होता है तो आप बैंक मैनेजर बनते हैं। अब बात करते हैं कि बैंक पीओ क्या काम करता है। 

बैंक पीओ क्या काम करता है ?

जब भी कोई बैंक पीओ के पद पर आता है तो शुरुआती समय में 2 साल के लिए उसका प्रोसीजर होता है और या 2 साल का period हर बैंक में लागू होता है अब चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट। 

इन 2 साल के समय में हर किस्म के कार्य करने होते हैं, वह कौन से होते हैं –

  • लोगों के अकाउंट खुलवाना। 
  • ग्राहकों की पासबुक प्रिंट करना। 
  • RTGS खुलवा कर देना। 
  • लोन कैसे दिया जाता है लोन को मैनेज कैसे करा जाता है। 

इस प्रकार के काम बैंक पीओ को करने होते हैं। उसको मालूम होता है क्या आगे चलकर उसको बैंक मैनेजर बनना है इसीलिए बैंक के सभी प्रकार के काम उसको आने चाहिए। 

बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है ? – Bank PO Ki Salary Kitni Hoti Hai

अब बात करते हैं उसकी जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं की बैंक पीओ को 1 महीने में कितनी सैलरी मिलती है। लेकिन सही बताने से पहले मैं यह समझा दूं कि जो सैलरी होती है वह हर बैंक की एक नहीं हो सकती। इसलिए इस बात से हैरान न हुई है गा के हर पियो की सैलरी एक समान नहीं दी गई है। 

सरकारी बैंक में बैंक पीओ सैलरी ?

SBI PO41,960 per month
PNB PO23,000-42,020 per month

प्राइवेट बैंक में बैंक पीओ की सैलरी ?

HDFC PO2.5-4.5 lakh annual
ICICI PO34,541 per month
AXIS PO2.0-4.0 lakh annual

5 साल बाद के बैंक पीओ की सैलरी कितनी होगी ?

5 साल के बाद बैंक पीओ एक बैंक मैनेजर बन जाता है। इसलिए आप बैंक मैनेजर की सैलरी देखी जाती है जो कि –

बैंक मैनेजर की 1 महीने की सालरी

एचडीएफसी बैंक के पीओ की सैलरी ?

एचडीएफसी बैंक एक प्राइवेट बैंक है जिसमें खुद से ऑनलाइन अप्लाई करके पद को चुना जाता है। बात करें एचडीएफसी पियो की तो इसकी सैलरी – 

FAQ 

प्रश्न 1) बैंक पीओ के कितने एग्जाम होते हैं ?

उत्तर 1) यदि आईबीपीएस के द्वारा एग्जाम आयोजित हो रहा है तो Prelims, Mains और Interview देना होगा। 

निष्कर्ष

यह हमारा आज का आर्टिकल जहां पर सभी बैंक पीओ के सैलरी के बारे में बात की। बैंक पीओ को कितनी सैलरी मिलती है यह तो आपको पता चल गया। लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखेगा की जो सैलरी बैंक पर निर्भर करती है। बाकी अगर आप से अब कोई पूछे कि बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है तो आप इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। 

Leave a Reply