आप लोग को मैं बता देना चाहता हूं कि आप बैंक ऑफ बड़ौदा भी अपनी वीडियो के.वाई.सी जैसी सुविधाओं को लेकर आ चुका है। अभी हाल ही में HDFC ने video KYC से account खोलना शुरू कर दिया है। और ऐसे ही अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने ग्राहकों के लिए V-KYC जैसी सुविधा लेकर आ गया है।
अब आप घर बैठे बड़े आराम से बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं। जिसके KYC करवाने के लिए आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। और साथ ही कुछ ही दिनों के अंदर आपके पास आपका डेबिट कार्ड और बाकी सभी चीजें भिजवा दीजिए।
तो चलिए आज इस लेख के जरिए जानते हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें और साथ ही देखते हैं लेकिन वीडियो केवाईसी की जो नई प्रक्रिया लाई गई है उसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
बैंक ऑफ़ बरोदा में अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेजों
1) फॉर्म भरते समय आपको पैन कार्ड का नंबर और उसकी फोटो की आवश्यकता पड़ेगी।
2) आधार कार्ड होना चाहिए।
3) आपके पास Email-ID होनी चाहिए।
4) Two पासपोर्ट साइज फोटो।
5) आधार कार्ड में जो नंबर लिंक है वह नंबर आपके पास होना चाहिए।
बैंक ऑफ़ बरोदा के लिए Eligibility
1) आपकी उम्र 18 साल से कम की नहीं होनी चाहिए तभी आप बैंक में खाता खुलवा पाएंगे।
2) आपका भारत का निवासी होना जरूरी है।
3) बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग अकाउंट खुलवाने के लिए आपका पहले से इस बैंक में कोई और खाता नहीं होना चाहिए।
बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें 2022
- सबसे पहले अपने ब्राउज़र में बॉब बैंक की official website पर जाना होगा।
- जैसे ही आप website में पहुंच जाएंगे तो आपको ऊपर की तरफ account लिखा हुआ दिखाई दे जाएगा। आपको उसमें जाकर saving account पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने कई प्रकार के अकाउंट आ जाएंगे। जिसमें से आपको Account for Individuals पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने अलग-अलग प्रकार के सेविंग अकाउंट के नाम लिखकर आ जाएंगे। जिनके बारे में आप Know More पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। लेकिन अगर आपको Normal Saving Account खुलवाना है तो यहां पर Baroda Advantage Saving Account पर क्लिक कर दीजिए।
STEP 1 – Basic Details
- सबसे पहले आपको अभी Basic Details भरनी होगी जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि –
- Email – यहां पर आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना होगा। जिसके बाद verification के लिए आपके ईमेल पर एक लिंक भेजा जाएगा। उस पर क्लिक करके अपना Email verify कर लीजिए।
- Mobile No. – अब अपना मोबाइल नंबर डालना होगा जिस पर एक OTP आएगा।
- अब नीचे दिए गए सभी box में एक-एक करके Tick कर लीजिए। और साथ ही जो Terms and Conditions पूछे गए हो उसको भी सेलेक्ट करके next कर दीजिएगा।

STEP 2 – Pan & Aadhar Card
अब इसमें आपको आपका आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर भरना होगा। उसके बाद नीचे दी गई conditions को select करना होगा। जिसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगा तो उसको लिखकर next कर दे।

STEP 3 – Address and Branch Selection
अब यहां पर आपके द्वारा भरी गई सभी details show हो जाएगी। तो एक-एक करके उन सभी जानकारी को चेक कर ले। और नीचे दिए गए branch को सेलेक्ट करके Proceed पर क्लिक कर देना।
STEP 4 – Personal details, Nomination & Additional Services
Personal Details – अब यहां पर आपको अपना व्यक्तिगत विवरण देना होगा। जैसे कि – (Father’s /Mother’s name, Education, Birth Place, Employment, Annual Income, Occupation, Category Relationship status).

Nominee Details –
अगर आप नॉमिनी को ऐड करना चाहते हैं तो फिर आपको इसमें नॉमिनी का नाम, पता, फोन नंबर की जानकारी भरनी होगी। या फिर आप NO पर click करके बाद में भी भर सकते हैं।

Additional Services –
अब आपको बैंक की तरफ से जो – जो एडिशनल सर्विस लेना चाहते हैं उन्हें एक – एक करके सेलेक्ट कर लीजिए। जैसे कि – Net Banking, SMS Alert, ATM Card, UPI आदि। इतना हो जाने के बाद next कर दे।

- अब आपके सामने Preview Details का एक पेज। खुलकर आ जाएगा। जिसको अच्छी तरह check करके आपको नीचे Submit Application पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Congratulations का notification आ जाएगा जिसमें लिखा होगा की आपका अकाउंट पूरी तरह खुल चुका है।
यहाँ भी पढ़े –
बैंक ऑफ बड़ौदा कितने प्रकार के Education Loan देती है ?
BOB Account में Video KYC कैसे करे
- अब वीडियो केवाईसी करने के लिए आपको अपने gmail अकाउंट पर जाना होगा जहां पर आपको BOB VKYC का message दिखेगा। उस message को खोलकर उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक कर लीजिए।
- जैसी आप link पर क्लिक करेंगे तो आप सीधा BOB की website पर पहुंच जाएंगे। अब यहां दिए गए Get OTP पर क्लिक करना होगा।
- जो OTP आपके मोबाइल नंबर पर आया होगा उसको डाल कर submit कर दीजिए।
- इसके बाद आपके सामने V-kyc Schedule खुलकर आ जाएगा। जिसमें आप अपने अनुसार date और slot सेलेक्ट करके done कर दीजिएगा।
- इसके बाद आपकी Booking Confirmed हो जाएगी और नीचे date और schedule time लिखकर आ जाएगा।
- अब जिस time का slot book हुआ होगा। उस time आप बैंक के अधिकारी के साथ video kyc कर सकते हैं।
Video KYC के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे
1) आपके पास A-4 size का सफेद पेज होना चाहिए।
2) अपना Signature करने के लिए Blue ball पेन का इस्तेमाल करना होगा।
3) kyc के वक्त original Pan card होना चाहिए।
4) जो नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड हो वह नंबर होना चाहिए।
FAQ –
प्रश्न 1) हम बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन अकाउंट कैसे ओपन कर सकते है ?
उत्तर 1) अकाउंट खोलने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
प्रश्न 2) क्या हमें वही नंबर इस्तेमाल करना होगा जो नंबर आधार कार्ड से लिंक है ?
उत्तर 2) जी हां, आपको वही नंबर का भरना होगा जो नंबर आप के आधार कार्ड से लिंक है।
प्रश्न 3) हमें डेबिट कार्ड और बाकी सभी चीजें कितने दिनों बाद मिल जाएगी ?
उत्तर 3) बैंक आपको डेबिट कार्ड और बाकी सभी चीजें 2 week तक आपके घर के पते पर भिजवा देगा।
यहाँ भी पढ़े –
ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा ?
निष्कर्ष –
हम आशा करते हैं कि आप लोग को इस आर्टिकल के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा का ऑनलाइन खाता कैसे खोलें से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होंगी। अगर आपको इस लेख के जरिए कुछ मदद मिली हो तो इसको बाकी लोगों में भी share करें। और यदि आपका कोई भी प्रश्न हो या फिर Bank of Baroda Online Account खोलने के समय किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो। तो आप कमेंट के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।