You are currently viewing Bank of Baroda Education Loan Kaise Le | बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन कैसे ले

Bank of Baroda Education Loan Kaise Le | बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन कैसे ले

Bank of Baroda Education Loan Kaise Le – आजकल जो भारत में सबसे बड़ी दिक्कत है वह है पढ़ाई की यानि शिक्षा की। बहुत से ऐसे परिवार है जो अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं लेकिन पैसे ना होने के कारण नहीं पढ़ा पा रहे हैं। 

तो ऐसे हालात में वह बैंक का सहारा लेते हैं जहां से वह एजुकेशन लोन की मांग करते हैं। इसी सिलसिले में आज हम बात करेंगे कि कैसे आप घर बैठे बैंक ऑफ बड़ौदा से ऑनलाइन एजुकेशन लोन ले सकते है। 

बैंक ऑफ बड़ौदा एक ऐसा बैंक है जहां पर एजुकेशन लोन के लिए अलग-अलग स्कीम चलती है। जिसके अंदर (Nursery – Class XII) , (Graduation, PG in India), (Abroad Loan), (Skill Loan) etc बाकी बैंक ऑफ बड़ौदा कितने प्रकार के एजुकेशन लोन देता है वह भी आप देख सकते हैं। 

अब आते आज के इस article पर जहां हम आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से बताने वाले कि बैंक ऑफ बड़ौदा से एजुकेशन लोन कैसे ले सकते हैं। इसके अलावा कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे, क्या इंटरेस्ट रेट रहेगा, कितने दिन में लोन मिल जाएगा, किस समय लोन वापस करना होगा, इन सब के सवाल आपको लेख में देखने को मिलेंगे। 

Bank of Baroda Education Loan Eligibility 

1) Baroda Gyan Eligibility 

  • बड़ौदा ज्ञान (Higher Study in India) के लिए है जैसे (Graduation / PG / Other Course in India)
  • 4 लाख तक का लोन लेने पर कोई इंटरेस्ट नहीं है। 
  • अगर 7.50 लाख तक के लोन पर कोई Processing charge नहीं है। 

2) Baroda Vidya Eligibility 

  • बरोदा विद्या (Nursery – Class XII) स्कूल एजुकेशन लोन है। 
  • कोई भी Processing charge / Document charge नहीं है। 

3) Baroda Scholar Eligibility 

  • जो abroad में पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए scheme है। 
  • 4 लाख तक का लोन लेने पर कोई इंटरेस्ट नहीं है। 
  • अगर 7.50 लाख तक के लोन पर कोई Processing charge नहीं है। 

Bank of Baroda Education Loan Documents

  • KYC – आवेदक और सह-आवेदक से अभी तक दोनों के लिए। 
  • Address / Age Proof – आवेदक और सह-आवेदक दोनों के कोई भी डॉक्यूमेंट (आधार, पैन कार्ड)
  • Admission Proof – जिस कॉलेज में आप एडमिशन लेने हैं वहां का लेटर। 
  • Salary Slip – अगर नौकरी कर रहे हैं तो पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप। 
  • Property Documents – अगर 4 lakh से ऊपर तक लोन लेते हैं तो उसके लिए आपको Property गिरवी रखना होगा। 
  • Bank Statement – जिस खाते में रकम लेंगे पहले उसका 6 month का record दिखाना होगा। 

बैंक ऑफ बड़ौदा कितना एजुकेशन लोन देती है

S. No.SchemesLoan Amounts
1.Baroda Vidya4 lakh
2.Baroda Gyan125 lakh
3.Baroda Scholar150 lakh
4.Premier Studentupto 80 lakh
5.Skill Loan Scheme1.50 lakh
6.India Study Loan20 lakh
7.Abroad Study Loan80 lakh
8.Pursing Higher Education from Delhi10 lakh

Bank of Baroda Education Loan Interest Rate List

जैसे कि आप लोग को पता ही है कि अगर आप किसी भी बैंक से किसी भी प्रकार का कोई भी लोन लेते हैं तो उसके ऊपर बैंक आपको इंटरेस्ट लगाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बैंक को भी पैसे कमाने होते हैं और वह अपने ग्राहकों को लोन देने के बदले उनसे इंटरेस्ट लेती है। 

ऐसे ही अगर आप BOB से Education Loan लेते हैं तो उस पर कितना इंटरेस्ट आपको देना होगा उसके बारे में आज हम बताने वाले है। 

आप जितने भी अमाउंट का बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेंगे उसके आधार पर ही बैंक इंटरेस्ट लगाएगी। वैसे तो बैंक ऑफ बड़ौदा में एजुकेशन लोन के लिए अलग-अलग स्कीम होती हैं तो उन सब के अंदर कितना इंटरेस्ट रेट होता है वह आप नीचे देख सकते हैं। 

Condition – This is September, 2022 current Interest rate. Before applying for loan please do check on official website for current interest rate.

Baroda Vidya11.30%
0.50% concession for female
Baroda Gyanupto 4 lakh – 9.95%
above 4 lakh – 10.20%
Baroda Scholar9.70 – 10.35%

बैंक ऑफ बड़ौदा किस कोर्स के लिए एजुकेशन लोन देती है

अगर आप आगे की पढ़ाई के लिए बैंक से एजुकेशन लोन लेने का सोच रहे हैं तो यहां पर मैं आपको बता दूं कि किस-किस COURSES में आप admission ले सकते हैं –

Graduation Diploma
Post GraduationPhd.
MCA / MBA / MBBS etcEngineering
BA / B.Com / B.Sc etcAbroad Study
Any Certificate / SkillMedical Course
Law / Economics / ArtComputer / Design Course
State GovernmentCentral Government

बैंक ऑफ बड़ौदा से ऑनलाइन एजुकेशन लोन कैसे ले ?

STEPS – 

  • इसके लिए आपको Bank ऑफ़ Baroda की official website पर visit करना होगा। 
  • अब आपको ऊपर लोन का सेक्शन मिलेगा वहां क्लिक करके एजुकेशन लोन पर आ जाए। 
  • अब आपके सामने एजुकेशन लोन की 11 scheme आ जाएंगी। 
  • आपको जिस भी स्कीम के द्वारा लोन लेना है तो वहां पर दिए Apply Now पर क्लिक कर दें। 
  • उसके बाद एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा जहां पर आप की सभी जानकारी पूछे जाएंगे (जैसे – नाम, पता, उम्र, कितना लोन लेना है) इत्यादि। 
  • फिर जो डॉक्यूमेंट होंगे उन्हें upload कर दे। 
  • इसके बाद बैंक कर्मचारी आपको खुद संपर्क करेगा और verification के लिए आपके घर आएगा। 
  • अगर सब कुछ सही हुआ तो 1 हफ्ते तक लोन की राशि आपके खाते में आ जाएगी। 

बैंक ऑफ बड़ौदा से ऑफलाइन एजुकेशन लोन कैसे ले ?

अगर आप सीधा बैंक में जाकर शिक्षा लोन लेना चाहते तो उसके लिए क्या करना होगा वह हमने नीचे बता रखा है –

STEPS

  • अगर आपका Bank of Baroda में account है तो अच्छी बात है अगर नहीं है तो किसी भी branch में जा सकते हैं। 
  • वहां के मैनेजर से मिलकर education loan के बारे में पूरी जानकारी ले और उसको समझे। 
  • उसके बाद एजुकेशन लोन के लिए फॉर्म होता है जिसे भरना होगा उसमें आपको सभी जानकारी भरनी होगी और जितना लोन लेना चाहते हैं वह भी लिखना होगा। 
  • फॉर्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट भी देने होंगे जिसे बैंक का कर्मचारी वेरीफाई करेगा। 
  • अगर कुछ कमी होगी तो बैंक कर्मचारी आपको बता देगा नहीं तो verification के बाद लोन approve कर दिया जाएगा। 

Baroda Education Loan कब लौटाना होगा

अब यह सवाल हर बच्चे के दिमाग में आएगा के एजुकेशन लोन का जो पैसा लिया है वह कब वापस करना होगा ? क्या वह पैसा हमें देना होगा या हमारे परिवार को ? तो यहां पर मैं बता दूं कि बच्चों आप किसी भी बैंक से अगर पढ़ाई के लिए लोन लेते हैं तो वह बैंक आपको 10 से 15 साल का समय देती है। 

जो लोन की राशि होगी वह आपसे तब ली जाएगी जब आपकी पूरी पढ़ाई खत्म हो जाएगी। और उसके बाद आपकी जब नौकरी लग जाएगी तब बैंक वाले लोन की राशि मांगना शुरू कर देगी। 

निष्कर्ष

आज के इस लेख के जरिए अपको पता चल गया होगा के बैंक ऑफ बड़ौदा से ऑनलाइन एजुकेशन लोन कैसे लें और ऑफलाइन एजुकेशन लोन कैसे ले सकते हैं। बडौदा एजुकेशन लोन से जुड़ी सभी जानकारी भी हमने बता दी है जिससे कि आप लोगों को भी परेशानी ना हो। 

यदि किसी कारण आपको एजुकेशन लोन नहीं मिल पा रहा है या किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपकी पूरी मदद करेंगे। 

Leave a Reply