You are currently viewing बैंक ऑफ बड़ौदा कितने प्रकार के एजुकेशन लोन देती है ?

बैंक ऑफ बड़ौदा कितने प्रकार के एजुकेशन लोन देती है ?

बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन – आपका स्वागत है हमारे इस लेख पर जहां पर आज हम बात करने जा रहे हैं एजुकेशन लोन से संबंधित जिसमें हम आपको यह बताएंगे कि बैंक ऑफ बड़ौदा से कितने प्रकार के एजुकेशन लोन ले सकते हैं। 

क्युकी हम सब चाहते कि हमारे बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़े लेकिन पैसे ना होने के कारण मजबूरी में उन्हें पढ़ाई नहीं करा पाते क्युकी पैसे नहीं होते है। लेकिन आप पढाई के लिए बैंको से एजुकेशन लोन ले सकते हैं। जिसमें से आज हम बात करने जा रहे है की bank of baroda education loan के बारे में। 

इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट से हर एक competitive exam के previous year paper की pdf file भी download कर सकते हैं। जो आप की तैयारी में और मदद करेंगे क्योंकि यहां पर हम OFFICIAL PAPER ही upload करते हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा के 4 एजुकेशन लोन की पूरी जानकारी 

जिन लोगों का बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट है उन लोगों को मैं यह बताऊंगा कि BOB में कितने प्रकार के education loan दिए जाते हैं। 

तो आप सभी लोग नीचे जैसा कि देख सकते हैं हमने एक-एक करके सभी एजुकेशन लोन की स्कीम के बारे में बता रखा है। जहां पर कितना लोन मिलता है और कब तक देना होता है उसके बारे में भी लिखा हुआ है। 

1) Baroda Vidya Education loan

सबसे पहले अगर Baroda Vidya को देखें तो इसके अंदर आपको स्कूल के लिए लोन दिया जाता है। जिसमें Nursery से लेकर 12th तक की class शामिल रहती हैं।  

Eligibility – 

  • यहां लोन बच्चे के नाम पर नहीं दिया जाता है, बल्कि उसके माता-पिता के नाम पर मिलता है। 
  • तीन कक्षा के लिए अलग अलग ऋण मिलता है – (Nursery – V), (VI – VIII), (IX-XII)
Loan Amount –Rs. 4 lakh (max.)

Features – 

  • इसकी मदद से आपका बच्चा nursery से लेकर 12th क्लास तो अब तक की पढ़ाई कर सकता है। 
  • यहां पर भी आपकी कोई अलग से fees नहीं लगेगी plus कोई margin नहीं रहेगा। 

Comment करे – अगर Full Process जानना है और लोन ना चुकाने पर क्या होगा तो कमेंट करे। 

2) Baroda Gyan Education loan

अगर बात करें इस स्कीम की तो इसके अनुसार उन बच्चों को लोन दिया जाएगा जो लोग – ग्रेजुएशन करना चाहते हैं , पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं , या फिर कोई और प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं। तो अगर आप बच्चों इन में से किसी एक की पढ़ाई करना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं है। तो Baroda Gyan के अंतर्गत भारत में किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। 

Loan Amount – Rs. 125 lakh (max.)

Eligibility – 

  • लोन ग्रेजुएशन के लिए मिलेगा जिसमें जो लोग (BA, B.Com, B.Sc.) etc. करना चाहते हैं। और पोस्ट ग्रेजुएशन में मास्टर या पीएचडी के लिए। लोन लेने के लिए आपका भारतीय होना जरूरी है। 

Features – 

  • लोन लेने के लिए जो भी प्रक्रिया होगी उसमें कोई भी charge नहीं लगेंगे। 
  • 4 lakh का loan लेते है तो उसके ऊपर कोई भी margin नहीं लगेगा। 

Document –

  • जिस कॉलेज या फिर जिस कोर्स के लिए एडमिशन लेने हैं उसका proof होना चाहिए। 
  • कोर्स की जितनी भी फीस होगी और जो भी खर्चा होंगे उसकी पूरी स्टेटमेंट की कॉपी लगेगी। 
  • आपके बैंक खाते की पूरी details मांगी जाएगी और वही खाता लगेगा जो 6 महीने से चालू हो। 
  • बाकी आप के हाईस्कूल और इंटर की मार्कशीट भी देखी जाएगी। Comment करे – अगर पूरा प्रोसेस जानना है और लोन ना चुकाने पर क्या होगा तो कमेंट करे। 

Comment करे – अगर Full Process जानना है और लोन ना चुकाने पर क्या होगा तो कमेंट करे। 

3) Baroda Scholar Education loan

अब यह वाली स्कीम जो आप देख रहे हैं यह उन लोगों के लिए है जिन्हें MBA. MCA, MS, Other courses करने होते हैं। इसके अंतर्गत आपको specified institute के लिए 80 लाख तक का लोन दिया जाएगा और जो non-specified रहेंगे उनके लिए केवल 60 लाख। 

Loan Amount – Rs. 60 – 80 lakh (max.)

Eligibility – 

  • आपको जो ऊपर बताए गए कोर्स में से पढ़ाई करनी हो तो ही यह लोग आपको मिलता है। 
  • जब बच्चा प्रोफेशनल कोर्स के एंट्रेंस एग्जाम में मेरिट निकाल लेंगे तो ही BOB Loan देगा। 

Comment करे – अगर Full Process जानना है और लोन ना चुकाने पर क्या होगा तो कमेंट करे। 

4) Skill Loan Scheme Education loan

जैसे कि आप इस के नाम से समझ गए होंगे के लोन उन बच्चों को दिया जाता है जो लोग technical course की पढ़ाई कर रहे होते हैं। जिसमें लोन के अमाउंट की बात करी जाए तो 5000 से लेकर 1.5 लाख तक का लोन दिया जाता है। और इसको लौटाना के लिए बैंक पूरे 7 साल का समय देता है। जिसके ली गयी राशी को चुका सके। 

Loan Amount – Rs. 5,000 – 1.5 lakh (max.)

Eligibility – 

  • हर ब्रांच का बच्चा इस लोन को ले सकता है। 
  • यहां पर लोन लेने के लिए कोई भी age limit नहीं रखी गई है, लेकिन अगर आप minor है तो आप के बदले आपके parents को यह लोन दिया जाएगा। 
  • डॉक्यूमेंट के लिए आपका आधार कार्ड नंबर लिया जाएगा जो कि पहले से KYC होना चाहिए और bank details मांगी जाएगी। 

Comment करे – अगर Full Process जानना है और लोन ना चुकाने पर क्या होगा तो कमेंट करे। 

Conclusion

हम उम्मीद करते की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। वैसे तो आज इस लेख में केवल हमने बैंक ऑफ बड़ौदा कितने प्रकार के एजुकेशन लोन देती है, उसके बारे में बातें की है। लेकिन अगर आप चाहते कि हम इनमें से हर एक लोन के बारे में पूरा विस्तार में आपको बताएं। और साथ में हर एक के अंदर एजुकेशन लोन कैसे लें उसकी पूरी प्रोसेस बताये तो नीचे कमेंट करे। 

यह भी पढ़े –

बैंक ऑफ़ बरोदा में ऑनलाइन खता कैसे खोले 

बैंक ऑफ़ बरोदा में KYC कैसे करें 

Leave a Reply