क्या आपको पता हैबैंक में सबसे ज्यादा सैलरी कितनी होती है या फिर इस प्रकार से कह सकते हैं कि बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है। बैंक में काफी सारी पोस्ट होती है लेकिन सबसे ज्यादा जानने वाली वैकेंसी Bank PO, Bank Clerk, Bank Manager की पोस्ट होती है। लेकिन इसके अलावा भी और पोस्ट हैं जिनकी सैलरी इन से ज्यादा या फिर से कम भी हो सकती है।
आज हम इसी के बारे में जानने वाले हैं कि बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है। वैसे जाहिर सी बात है कि जो सबसे बड़ा पद होता है उसी की सैलरी सबसे ज्यादा होगी। लेकिन जरूरी नहीं कि सब लोग उस पर तक पहुंच पाए। इसलिए यहां पर बैंक में हर एक पद की कितनी सैलरी नियुक्त की जाती है उसके बारे में बात करेंगे।
वह बैंक की ऐसी कौन सी पोस्ट है जिसको सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है। इसी के साथ कोशिश रहेगी मेरी कि मैं यह भी बता सकूं कि वह कौन सा बैंक होता है जिसमें सबसे ज्यादा सैलरी दी जाती है। तो इन्हीं सब सवालों के जवाब आजम इस आर्टिकल में देखने वाले हैं।
Bank Job’s | Link |
ICICI Bank में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें | Click Here |
HDFC Bank में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें | Click Here |
सरकारी और प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए | Process |
Table of Contents
Highest Bank Post Salary in India – बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है ?
Bank Manager Post & Salary
बैंकों में बैंक मैनेजर का पद सबसे ऊंचा पद माना जाता है। इसीलिए सबसे ज्यादा सैलरी बैंक मैनेजर की रहती है।सीधा बैंक मैनेजर बन पाना किसी के लिए संभव नहीं है। इसके लिए बैंक पीओ और 3 साल का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में अगर आपको यह जानना है कि 12th के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
12th के बाद बैंक मैनेजर कैसे बने | Click Here |
12th के बाद बैंक मैनेजर के लिए कौन सी पढ़ाई करें | Click Here |
बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है ?
एक बात को समझे की हर बैंक में मैनेजर की सैलरी अलग-अलग मिलती है। इसलिए यह शिकायत मत करिएगा के हमें सैलरी काम मिल रही है या फिर हमें ज्यादा मिल रही है। प्राइवेट और सरकारी बैंक मैनेजर की सैलरी में कितना अंतर होता है और SBI, PNB, ICICI, HDFC etc इन सभी बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किस मैनेजर की होती है।
यहां से जाने – बैंक मैनेजर की सबसे ज्यादा सैलरी किस बैंक में है
Assistant Manager Post & Salary
असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट मैनेजर से नीचे की होती है। यहां पर में प्राइवेट बैंक की बात कर रही हूं। एक असिस्टेंट मैनेजर का कार्य –
- बैंक में जितने भी बड़े लोग के अकाउंट होते हैं उनको चेक करना उनकी रिपोर्ट बनाकर मैनेजर पर देना।
- इसके अलावा अगर कोई बड़ा लोन लेना चाहता है या फिर ज़्यादा amount में लेनदेन करे तो उसे देखना।
Assistant Manager की सैलरी कितनी होती है ?
एक पब्लिक सेक्टर बैंक में असिस्टेंट मैनेजर की सैलरी ₹37,700 तक होती है जहां पर उसके बेसिक दे और एलाउंसेस दोनों जुड़े होते हैं।
Bank PO Post & Salary
अब आता है बैंक क्लर्क के बाद वाला पद, जिसे बैंक पीओ के नाम से जानते हैं। बैंक पीओ का एग्जाम आईबीपीएस और एसबीआई दोनों करवाते हैं। जिसमें 2 एग्जाम होता है। ऐसे में पीओ के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है उसकी जानकारी क्लिक करके देखें – SBI Bank PO की तैयारी कैसे करें
बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है ?
किसी भी बैंक में आपको कभी भी एक जैसी सैलरी देखने को नहीं मिलेगी। सिर्फ एसबीआई बैंक की बात करें तो हर महीने करीब सैलरी 41,960 मिलती है लेकिन अगर अच्छी जगह ब्रांच है तो इससे ज्यादा भी हो सकती है। बैंक में पीओ की सैलरी सुरुवात में 23,700 तक होती है और अधिकतम 42,020 तक सकती है।
Bank PO Scale II, III,IV Salary देखने के लिए क्लिक करे – Bank PO Salary in India
Bank Clerk Post & Salary
बैंक क्लर्क पोस्ट पियो से छोटी होती है, जिसमें आईबीपीएस क्लर्क पर selection होने के बाद 6 महीने तक probhition period पर रखा जाता उसी के बाद परमानेंट नियुक्त किया जाता है।
वही प्रमोशन देखे तो मिनिमम 2 साल आपको क्लर्क की पोस्ट पर योगदान देने के बाद ही प्रमोशन प्राप्त होता है। एक क्लर्क बैंक में कौन-कौन से काम करने होते हैं उसके बारे में हमने विस्तार में समझाया है जरूर देखें –
बैंक क्लर्क की सैलेरी कितनी होती है ?
क्लर्क और सभी बैंक के पद के लिए आईबीपीएस परीक्षा करवाती है। आईबीपीएस क्लर्क के Basic Pay 19,900 और allowances के साथ 28,000 – 30,000 तक मिलती है।
अगर आपको जानना है कि House Allowances, Travel Allowances कितना मिलता है तो लिंक पर क्लिक करें – Bank Clerk की 1 महीने की सैलरी
Conclusion
एक Bank में उसके पद के अनुसार हम यह तो पता कर सकते हैं कि सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है लेकिन कौन से Branch होती है इसका पता आप नहीं कर सकते। क्योंकि Branch जहां पर होगी उसकी सैलरी उस हिसाब से बदलती रहेगी।
ऊपर हमने यह तो बताया कि बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है। लेकिन इसके साथ हर बैंक के अंदर कितना वेतन मिलता है इसके ऊपर भी चर्चा की है।