Bank Me Job Kaise Paye – ग्रेजुएशन कर लेने के बाद बहुत से बच्चों को यह सवाल रहता है कि हम प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए और गवर्नमेंट बैंक में जॉब कैसे पाए। अगर आप का भी यही सवाल और उसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारा आज का यह आर्टिकल जरूर पढ़ें।
अधिकतर बच्चो को यही पता होता है किगवर्नमेंट बैंक में जॉब करने के लिए IBPS की परीक्षा देनी होती है लेकिन क्या आपको यह पता है कि प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे मिलती है ? अगर नहीं तो कोई बात नहीं यहां पर उसके बारे में भी चर्चा की जाएगी।
कुछ बैंक में ऐसे पद के लिए भी भर्ती होती जहाँ पर कोई भी परीक्षा देने नहीं होती है। बस ऑनलाइन अप्लाई करके फॉर्म जमा कर दीजिए और बाद में बैंक द्वारा आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। लेकिन सरकारी बैंक में जॉब के लिए पेपर निकालना होता है। जिसमे 2 exam होते है, उन एग्जाम को कैसे निकले, कैसे तयारी करे इसमें बारे में हम दूसरे लेख में बात करेंगे।
ज्यादातर बच्चे बैंक के फॉर्म इसलिए भरते हैं क्योंकि इसमें टेक्निकल के बारे में कुछ भी नहीं पूछा जाता है। जो कुछ भी होता है वह मैथ, रीजनिंग, करंट अफेयर्स इन सब के ऊपर ही आता है। और नौकरी भी काफी अच्छी होती है हां बस थोड़ी तकलीफ वहां होती है जब आपको कहीं दूर ब्रांच में पोस्टिंग हो जाती है।
चलिए देखते हैं कि बैंक में जॉब कैसे पाए और फिर प्राइवेट और सरकारी बैंक में जॉब कैसे मिलती है.
Bank me Job Ke Liye Qualification
- बैंक में आवेदन करने के लिए 12th या फिर ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए।
- यदि आप बैंक में clerk, PO, manager जैसी भर्तियों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो वहां पर ग्रेजुएशन मांगा जाएगा।
- लेकिन बैंक में अगर sales वाली भर्ती है तो उसके लिए 12th pass छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं। जैसे कि – target account open करवाना, credit card के लिए apply करवाना इत्यादि।
- यदि आवेदक general category से है तो ग्रेजुएशन में 60% marks होने चाहिए और यदि आवेदक SC / ST है तो उसके 50% होनी चाहिए।
2023 में Bank me Job Kaise Paye [STEPS]
बैंक की बात करें तो सरकारी और प्राइवेट दो अलग बैंक होते हैं। अब इन दोनों बैंको में अप्लाई करने की प्रक्रिया भी अलग-अलग होती है। उस प्रक्रिया को समझने के लिए हमने नीचे steps के जरिये सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंको में नौकरी कैसे मिलेगी उसको बताया है –
Government Bank me Job Kaise Paye – सरकारी बैंक में जॉब कैसे पाएं ?
- क्लास 12th Pass-out होना चाहिए। 12th में कोई भी stream (science, commerce, arts) आप ले सकते हैं। बहुत से बच्चे कॉमर्स लेते हैं क्योंकि उन्हें एकाउंटिंग के बारे में समझ में आ सके।
- 12th हो जाने के बाद किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कंप्लीट कर ले।
- सरकारी बैंक के लिए IBPS के द्वारा एग्जाम कंडक्ट करवाए जाते हैं। एग्जाम को निकालने के बाद आप PO, Clerk जैसे पद पर भर्ती हो सकते हैं।
- लेकिन एसबीआई बैंक में जॉब पाने के लिए एसबीआई द्वारा पेपर करवाया जाता है जिससे आपको निकालना होगा।
- गवर्मेंट बैंक में जॉब पाने के लिए 2 पेपर होते हैं (Prelims और Mains) के बाद मेरिट के आधार पर बच्चे सिलेक्ट होते हैं और फिर एक ग्रुप डिस्कशन का डाउन भी करवाया जाता है।
- यह सब हो जाने के बाद ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है और खुद समय ट्रेनिंग के बाद आपको पद पर नियुक्त कर दिया जाता है।
Private Bank me Job Kaise Paye – प्राइवेट बैंक में जॉब कैसे पाए ?
- प्राइवेट बैंक में जॉब पाने के लिए भी एग्जाम होते हैं लेकिन यह एग्जाम आईबीपीएस के द्वारा नहीं करवाए जाते हैं।
- प्राइवेट बैंक में आपके (AXIS, ICICI BOB, HDFC) किसम के बैंक आते हैं।
- प्राइवेट बैंक में जॉब के लिए आपको इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक करना होगा कि इन बैंकों के द्वारा भर्ती निकाली गई है कि नहीं।
- यदि कोई भर्ती आई है तो उसको ऑनलाइन अप्लाई कर दे पूछी गई जानकारी को भरने के बाद अभी CV लगा दे।
- जब अपनी स्व CV अपलोड करें तो उसे प्रोफेशनल तरीके से बनाएं।
- बैंक द्वारा 8 से 10 दिन के अंदर आपको रिप्लाई आ जाएगा और सीधी के अनुसार आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
12th के बाद बैंक में जॉब कैसे पाए ?
अधिकतर आपने देखा होगा कि बैंक में पीओ और लड़की की पोस्ट निकाली जाती है। क्योंकि किसी भी बैंक में मैनेजर की डायरेक्ट भर्ती नहीं होती उसके लिए आपको पियो बनना ही पड़ता है।
क्लास 12th के आधार पर आप बैंक में PO, Clerk जैसी भर्ती की फॉर्म नहीं भर सकते है। 12th के बाद ग्रेजुएशन करना जरूरी होता है। क्लास 12th और ग्रेजुएशन किसी भी विषय से किया हो वह मायने नहीं रखता।
क्लास 12th के बाद बैंक में जॉब आपको वही वाली मिल सकती है जो Targeted होती है।
जैसे कि – Customer Service, Credit Card Sales, Account Opening etc.
बैंक मैनेजर की जॉब कैसे पाए ?
भारत में ऐसा कोई काम नहीं होता है जिसको देखकर आप बैंक मैनेजर बन सकते हैं। बैंक मैनेजर केवल प्रमोशन के आधार पर बनाया जाता है। क्योंकि यह बहुत जिम्मेदारी वाला काम होता है और कोई भी बैंक नहीं चाहती कि कोई भी नया लड़का या लड़की आकर इस पद को संभाले।
बैंक मैनेजर बनने का सबसे आसान तरीका है कि पहले आप पी ओ का एग्जाम निकालें उसके बाद 4 साल रहकर उस पद पर काम करें। फिर बैंक द्वारा आपका एक एग्जाम आयोजित करवाए जाएगा उसको निकालने के बाद आप बैंक मैनेजर के पद पर पहुंच सकते हैं।
बैंक मैनेजर कैसे बने पूरी जानकारी के लिए इसे पढ़े – Click Here
बैंक में कौन-कौन से पद होते हैं ?
बैंकिंग सेक्टर के अंदर कितने और कौन-कौन से होती हैं जिसमें आप नौकरी पा सकते हैं ? क्योंकि अधिकतर तो हमने केवल पियो और क्लार्क और मैनेजर के बारे में कि सुना होता है और ज्यादातर इन्हीं की भर्तियां भी निकलती है।
नीचे उन सभी पोस्ट के नाम है जो बैंकिंग सेक्टर में आती हैं –
Junior associate Probationary officer (PO) Specialist cadre officer Assistant for PWD | Computer program officer Forex officer and integrated treasury officer Branch head and assistant manager Chief information security officer |
Accounting consultant Security officer Clerk Assistant | Clerical cadre under sports quota Second division clerk Cybersecurity officer RTI consultant |
FAQ’s
प्रश्न 1) बैंकिंग जॉब के लिए कौन सी परीक्षा दी जाती है ?
उत्तर 1) बैंक में जॉब के लिए आईबीपीएस और एसबीआई इन दोनों के द्वारा करवाई गई परीक्षा देनी होगी। जहां पर Prelims और Mains होता है। फिर बाद में ग्रुप डिस्कशन करवाया जाता है। इंटरव्यू राउंड को सरकारी बैंक के लिए हटा दिया गया है।
प्रश्न 2) बैंक में सबसे ज्यादा सैलरी किसकी होती है ?
उत्तर 2) बैंक में जो बैंक मैनेजर होता है उसकी सैलरी सबसे ज्यादा होती है।
Conclusion
इसी के साथ आज का हमारा आर्टिकल भी यही समाप्त होता है जहां पर हमने बताया कि बैंक में जॉब कैसे मिल सकती है। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप प्राइवेट बैंक में या सरकारी बैंक में से कौन से बैंक में जॉब करना चाहते हैं। बाकी तैयारी के लिए हमारी सी वेबसाइट पर आपको बैंक के पुराने हल्की पेपर भी मिल जाएंगे।