You are currently viewing Bank Manager Ki Salary Kitni Hoti Hai

Bank Manager Ki Salary Kitni Hoti Hai

आज के आर्टिकल के जरिए बात करेंगे की बैंक में Bank Manager Ki Salary Kitni Hoti Hai जिसमें यह पता चल सके की सरकारी बैंक मैनेजर और प्राइवेट बैंक मैनेजर 1 महीने की सैलरी में कितना amount पाते है। 

आप में से कई बच्चे होंगे जिन्हें दो-तीन branches की सैलरी जाने में काफी ज्यादा उत्सुकता होगी। 

जैसे की – 

  • SBI BM की सैलरी
  • HDFC BM की सैलरी

एक चीज में बता दूं कि हर बैंक में बैंक मैनेजर की सैलरी एक समान नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यह depend करती है की किस ब्रांच में आप है और वह ब्रांच कहां पर स्थित है। 

Also Read –

Bank Manager Kaise Bane

Bank Manager Ke Liye Kon Sa Course Kare

वैसे बात करू तो आप सीधे बैंक मैनेजर नहीं बन सकते, बैंक मैनेजर बनने के लिए काफी समय लगता है। जिसके बाद आपको इस पोस्ट पर बैठाया जाता है। और इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि बैंक मैनेजर की पोस्ट सबसे बड़ी पोस्ट होती है तो जाहिर सी बात है कि सैलरी भी बहुत अच्छी होगी। 

बैंक मैनेजर की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है

जैसा अभी मैंने ऊपर बताया कि सरकारी और प्राइवेट दोनों ही बैंकों में Bank Manager Ki Salary सामान नहीं होगी। मैं नीचे में पूरी लिस्ट के जरिए सभी बैंक को के बैंक मैनेजर की सैलरी के बारे में बताने वाली हूं, जिससे आपको एक अंदाजा लग सके कि बैंक मैनेजर का कितना वेतन होता है। 

सरकारी बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी है ?

सरकारी बैंक में जितने भी  बैंक के नाम आते हैं उनमें से कुछ की लिस्ट – 

BANK NAMESBANK MANAGER
SALARY (in range)
SBI Bank (Scale 1)6.7 – 11.5 Lakh
PNB1.4 – 30 Lakh
BOB6.0 – 20 Lakh
BOI5.0 Lakh
Allahabad Bank7 – 9 Lakh

प्राइवेट बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी है ?

प्राइवेट बैंक में जितने भी  बैंक के नाम आते हैं उनमें से कुछ की लिस्ट – 

BANK NAMESBANK MANAGER
SALARY (in range)
AXIS (Deputy Manager)1.8 – 10 Lakh
HDFC3.1 – 16 Lakh
ICICI3.2 – 26 Lakh
Kotak Bank2.0 – 16 Lakh

Note – All Salary are not approx. Salary may also differ with Bank to Bank & Location too.

FAQ’s

प्रश्न 1) बैंक मैनेजर की सबसे ज्यादा सैलरी कितनी होती है ?

उत्तर 1) बैंक मैनेजर का अधिक वेतन 50 लाख तक रह सकता है। जिसमें से 10% लोग को ही 30 लाख से अधिक वेतन मिल पाता है। 

प्रश्न 2) बैंक मैनेजर की सबसे कम सैलरी कितनी है ?

उत्तर 2) बैंक मैनेजर की सबसे न्यूनतम सैलरी 0.3 lakh तक हो सकती है। 

निष्कर्ष

बच्चों ऊपर मैंने जितनी भी बैंक मैनेजर की सैलरी बताई, उसी के आसपास हर बैंक मैनेजर को सैलरी मिलती है।क्योंकि exact amount बता पाना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि Bank Manager Salary उसकी ब्रांच पर भी निर्भर करती है कि कहां पर उसकी ब्रांच है। 

और बाकी पहले आप Bank PO का एग्जाम निकालने पर ध्यान देना चाहिए। वरना महनगर के पद तक पहुंचना असंभव है। 

Leave a Reply