You are currently viewing Bank Manager Banne Ke Liye Konsa Course Kare

Bank Manager Banne Ke Liye Konsa Course Kare

दोस्तों शुरुआत में जब मैं 12th में था तो मुझे भी नहीं पता होता था कि बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें ? फिर जाकर मुझे पता चला की आप ऐसे सीधा बैंक मैनेजर नहीं बन सकते हैं। इसके लिए एक अलग प्रोसेस होता है। जहां पर आपको प्रमोशन के साथ बैंक मैनेजर बनाया जाता है। 

पता है दोस्तों मुझे यह लगता था कि बैंक में नौकरी करने के लिए class 10th में commerce होना जरूरी है। लेकिन बाद में समझ में आया कि 12th के बाद सिर्फ ग्रेजुएशन करके बैंक पीओ बन सकते हैं। अब आप यही सोच रहे होंगे कि PO की बात यहां कहां से आ गई, हम तो यहां पर बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा कोर्स करें उसके बारे में बात कर रहे थे। 

सबसे पहले मैं यह बता देता हूं कि बैंक मैनेजर बनने के लिए कोई कोर्स नहीं है। इसकी कोई तैयारी भी नहीं करवाई जाती है। बैंक मैनेजर के लिए केवल आपको ग्रेजुएशन पूरा करना होता है। और किसी भी बैंक में पीओ बनना होता है। बस आपका इतना ही काम होता है, अब आगे की जो प्रक्रिया होती हो वो बैंक वाले खुद आपसे करवाते हैं। जहां बैंक की तरफ से करवाए गए पेपर को निकालना होता है और जो ट्रेनिंग होती है उसे पूरा करना होता है। 

इसलिए मैंने अच्छे से समझा दिया कि बैंक मैनेजर के लिए कौन सा कोर्स किया जाता है। मतलब क्लास 10th क्लास 12th और ग्रेजुएशन में कौन सा विषय लेना होता है। और बैंक मैनेजर के लिए कंप्यूटर कोर्स सही रहता है या नहीं वह भी इस लेख में शामिल है। 

10th के बाद बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सी stream ले ?

सभी को पता है कि हाईस्कूल हो जाने के बाद स्ट्रीम चुन्नी होती है। जहां पर (science, commerce, arts) इस में से कोई एक सिलेक्ट करके आगे की पढ़ाई करनी होती है।

अक्सर बच्चे यही गलती करते हैं और गलत stream चुन लेते हैं। लेकिन जिन बच्चों को पता होता है कि उन्हें आगे चलकर क्या बनना है वह उस हिसाब से लेते हैं।

जैसे बात करें कुछ बच्चो की जो बैंक में जॉब करना चाहते हैं, तो उनको यह लगता है कि commerce लेकर ही में बैंक में जॉब कर सकता हूं। लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप बैंक में जॉब करना चाहते हैं, तो आप (science, commerce, arts) इनमें से कोई भी stream ले सकते हैं। 

क्योंकि बैंक की जो वैकेंसी आती है उसमें हर एक पद के लिए ग्रेजुएशन मांगा जाता है। तो 11th में आप कोई भी stream select कर सकते हैं। 

Bank Manager बनने के लिए Graduation में कौन सा कोर्स ले ?

अब सवाल यह खड़ा होता है, कि बैंक मैनेजर के लिए कौन सी पढ़ाई करें ? जैसा मैंने बताया कि 11th में कोई भी stream ले सकते हैं। लेकिन 12th हो जाने के बाद ऐसा कौन सा कोर्स है जिसको करने के बाद ही मैं बैंक में जॉब पा सकता हूं। 

सबसे पहले मैं आपका यह बहन दूर कर दूं कि बैंक मैनेजर बनने के लिए कोई भी specific course करने की आवश्यकता नहीं होती है। अगर ग्रेजुएशन हुआ रखा है तो बैंक में जा सकते हैं। 

नीचे मैंने कुछ कोर्स के नाम बता दिया जिससे आपको थोड़ी सहायता मिल सके –

  • BA
  • BSc
  • BBA
  • B.Tech
  • M.Tech
  • B.com
  • M.com
  • MBA

Bcom Ke Baad Kya Kare [5+ Course]

50+ BSc Ke Baad Government Job

Bank Manager Banne Ke Liye Konsa Course Kare

यहां पर मैं आपको विस्तार रूप से समझा देता हूं की बैंक मैनेजर कैसे बन सकते हैं ? बैंक मैनेजर बनने में कितना समय लगेगा ? और बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होगा ? जिससे आपकी सारी समस्याएं एक बार में दूर हो जाए –

  • सबसे पहले आपको 11th में (science, commerce, arts) इनमें से कोई भी stream ले सकते हैं। 
  • 12th हो जाने के बाद किसी भी field से ग्रेजुएशन कर लीजिए जैसे कि – BA, BSc, B.Tech, B.com, M.com, M.Tech, BBA
  • ग्रेजुएशन होने के बाद Bank PO का फॉर्म भरना होगा। 
  • सभी सरकारी बैंक की भर्ती आईबीपीएस की तरफ से निकाली जाती है केवल एसबीआई अपनी तरफ से भर्ती आयोजित करता है। 
  • अगर बैंक पीओ के पद पर सेलेक्ट हो जाते हैं तो 2 साल तक आपको काम करना होगा। 
  • उसके बाद असिस्टेंट मैनेजर के लिए प्रमोशन करवाया जाएगा जहां पर आपको Test देना होगा। 
  • असिस्टेंट मैनेजर बन जाने के बाद करीब 5 साल सम्पूर्ण होने के बाद दोबारा प्रमोशन होग। जहां पर ब्रांच मैनेजर बना दिए जाएंगे। इसके लिए भी बैंक के द्वारा आयोजित कराया गया test होगा। 

Bank Manager क्या काम करता है ?

Government & Private Bank Manager कैसे बने 

बैंक मैनेजर के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें ?

जैसा कि सभी को पता है कि बैंक मैनेजर या फिर बैंक में हर पोस्ट Desk Post होती है। अब चाहे वह PO की हो, Bank Manger की हो, Assistant Manger की हो या फिर cashier की हो। और कंप्यूटर पर काम करना होता है। 

ये ख्याल बिलकुल आता होगा कि इसके लिए कंप्यूटर का कोई कोर्स भी करना पड़ता है। यहां पर भी आप गलत है क्योंकि सबसे पहले अगर बैंक में कोई भी पद पर जाएंगे तो आपको शुरुआती महीनों में ट्रेनिंग करवाई जाएगी और कैसे काम होता है वह सब समझाया जाएगा धीरे-धीरे आपको पूरा कार्य समझ में आने लगेगा। 

यदि कंप्यूटर का कोई कोर्स कर लेते हैं, तो वह आपके लिए अच्छा है लेकिन बैंक वाले सिर्फ ग्रेजुएशन मांगते हैं। उसके अलावा कोई भी कोर्स या फिर एक्सपीरियंस नहीं मांगते। तो यह मन से निकाल दीजिए कि मैं बैंक में तभी जॉब बाप आऊंगा जब मेरे पास कोई कंप्यूटर का कोर्स होगा ऐसा कुछ भी नहीं बच्चों। 

बैंक मैनेजर से जुड़े सवाल ?

Ques. 1) बैंक पीओ से मैनेजर कैसे बने ?

Ans. 1) अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई वीडियो को जरूर देखें उसमें मैंने विस्तार में सब कुछ समझा हुआ है। 

निष्कर्ष 

आज सभी बच्चों को पता चल गया होगा कि Bank Manager Banne Ke Liye Konsa Course Kare तो केवल बस ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए और उसके बाद पी ओ क्लॉक क्लियर कर लीजिए फिर जो भी बैंक में रिटन एग्जाम और इंटरव्यू और ट्रेनिंग होगी उसको कंप्लीट करते चाहिए धीरे-धीरे आपका प्रमोशन होता जाएगा और आप बैंक मैनेजर बन जाएंगे। 

Leave a Reply