You are currently viewing 12th ke Baad Bank ki Taiyari Kaise Kare

12th ke Baad Bank ki Taiyari Kaise Kare

आज इस लेख में बात करने जा रहे हैं कि 12th ke baad bank ki taiyari kaise kare और ऑनलाइन घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें।

तो बच्चों बैंक एग्जाम इतना आसान भी नहीं होता जितना आप सोच रहे हैं। काफी लोग का prelims निकल जाता है लेकिन mains नहीं निकलता और काफी विद्यार्थियों का prelims भी नहीं निकल पाता है। हमें यह जानना है पहले कि बैंक की तैयारी कैसे करें (bank ki taiyari kaise kare) जिससे पहली बार में परीक्षा निकल जाए। 

बैंक की तैयारी करने के लिए पहला नियम होता है कि जिस पद पर आपने फॉर्म भरा है उसका सिलेबस डाउनलोड करके बैंकिंग तैयारी शुरू करें। जो विद्यार्थी 12th ke baad bank ki taiyari करना शुरू करते हैं उन्हें सही तरीका न मालूम होने के कारण गलती कर जाते हैं। क्योंकि एग्जाम की तैयारी करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है, वह इस लेख में आपको पता चल जाएगा। 

जितने भी विद्यार्थी बैंक की तैयारी करते है उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत इंग्लिश विषय में ही आती है। क्योंकि हर बच्चे की इंग्लिश इतनी अच्छी नहीं होती है। इसीलिए परेशान रहते है, कि इंग्लिश सब्जेक्ट की तैयारी कैसे करें ? कौन सा न्यूज़पेपर पढ़े, Vocab कहा से देखे इत्यादि। Bank exam Preparation अच्छे से हो सके उसके लिए सभी जरूरतमंद बातो के बारे में नीचे बताया है। 

Bank me Job Kaise Paye

Bank ki Taiyari ke Liye Subject

बैंक की तैयारी के लिए prelims में आपको English, CA, Aptitude इन सब्जेक्ट की तैयारी करनी पड़ती है और जब mains होता है तो उस वक्त 4 subjects की तैयारी करनी पड़ती है। 

बैंक में कौन-कौन से पद होते हैं

यह जानना भी ज्यादा जरूरी है कि बैंकिंग के अंदर यानी कि बैंक के अंदर कितने पद होते है और किन-किन पद के लिए एग्जाम होत हैं। सब की लिस्ट नीचे देख सकते हैं। 

  • Bank Clerk
  • Bank PO
  • Bank Manager
  • Bank AM
  • RBI Grade B officer
  • AO
  • SO

Bank PO Kaise Bane

Bank Manager Kaise Bane

Bank Manager Banne Ke Liye Konsa Course Kare

बैंक की तैयारी करने से पहले क्या करें ?

किसी भी पोस्ट के लिए तैयारी करने से पहले नीचे बताई गई सभी बातों को जानना जरूरी है ऐसा करके आप सफल होने में कभी फेल नहीं होंगे। 

Job Profile

बैंक में बहुत सारी पोस्ट के ऊपर भर्तियां निकलती है तो पहले यह क्लियर होना चाहिए कि किस पोस्ट के लिए आप एग्जाम देना चाहते हैं। Suppose आप बैंक पीओ का एग्जाम दे रहे हैं। तो उसकी प्रॉपर रिसर्च कर ले, यह पता कर ले कि पियो क्या काम करता है, वैकेंसी कितनी बार आती है, सैलरी क्या होती है। 

Exam Pattern

बैंक पीओ का एग्जाम दे रहे हैं तो उसका एग्जाम पैटर्न अच्छे से समझिए कि कितने राउंड होते हैं। जैसे इसमें pre और mains है तो अब दोनों का कंप्लीट पैटर्न देख ले। 

Analysis Syllabus

एग्जाम पैटर्न को समझने के बाद बारी आती है syllabus की जिसमें पता चलता है कि इंग्लिश के अंदर रिजनिंग के अंदर कौन से सवाल पूछे जाते हैं। 

Solve Previous Paper or Mock Test

इतना होने के बाद अब इसके पुराने पेपर को देख ले या उसके साथ मॉक टेस्ट भी लगा ले जिससे प्रैक्टिस हो जाएगी जब पेपर देने जाएंगे तो कैसा पेपर सामने आने वाला है। 

12th ke baad bank ki taiyari kaise kare

जिन छात्रों की 12th पूरी हो चुकी है और वह बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए बैंक की तैयारी कैसे करनी होगी उसके बारे में हमने नीचे बताया है जो 12th छात्रों के फायदेमंद हो सकते हैं – 

Complete Graduation 

सबसे पहले मैं बता दूं कि Bank PO, Bank Clerk, Bank Manager जैसे पद के लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी होता है तो सबसे पहले जितने भी 12वीं पास चाहते हैं वह अपना ग्रेजुएशन पूरा कर ले। 

Improve English Subject

बैंक की परीक्षा में इंग्लिश सब्जेक्ट से भी प्रश्न आते हैं इसलिए जिनकी इंग्लिश अच्छी नहीं है वह अपनी इंग्लिश से ज्यादा ध्यान दें और इसके लिए आप इंग्लिश लैंग्वेज की बुक भी खरीद सकते है। 

Practice Mock

आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कुछ समय निकालकर मैथ, रीजनिंग के सवाल लगा सकते हैं। 

Try to Crack Tricks & Shortcuts

जो बच्चे 12th के बाद तैयारी करने लग जाते हो उन्हें मैथ क्वेश्चन की ट्रिक नहीं पता होती हैं। मैथ के सवाल जल्दी सॉल्व करने के लिए आप ऑनलाइन देख सकते हैं। 

ऑनलाइन बैंक की तैयारी कैसे करें

अब तो एग्जाम की तैयारी के लिए इतनी सारे online platform आ चुके है की आप अपने मोबाइल से आराम से एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। ऐसे में बैंकिंग की तैयारी के लिए कौन सा platform / application अच्छी रहेगी या फिर किस की सहायता ले सकते हैं उनके नाम नीचे दिए गए हैं –

  • Adda 247
  • Grade-up
  • Textbook

Bank ki taiyari kaise kare – घर बैठे बैंक की तैयारी कैसे करें ?

Prepare Notes

नोट बनाना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि जो हम किताबों से पढ़ते हैं उसको अपनी भाषा में एक जगह लिख कर बाद में आसानी से याद कर सकते हैं। अब यह नोट हमारे द्वारा बनाए गए होते तो हमें आसानी से points याद आ जाते हैं। 

Join Coaching Classes

जो बच्चे कोचिंग कर सकते हैं वह जरूर कोचिंग करें क्योंकि बैंकिंग का पेपर इतना आसान नहीं होता है। जिसमें इंग्लिश भी पूछी जाती है और अधिकतर इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्नों में बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है। कोई भी अच्छी कोचिंग बैंकिंग की तैयारी के लिए ज्वाइन कर सकते हैं। 

Solve Previous Paper

बैंक में जिस भी पद के लिए परीक्षा देने जा रहे उसके पुराने पेपर को जरुर देखे क्योंकि इससे एक आईडिया लग जाता है कि पिछले साल किस प्रकार के प्रश्न आए थे। और हर सेक्शन को करने के लिए कितना समय दिया जाता है। तो पुराने पेपर देखने के बाद पता रहेगा कि परीक्षा कैसे देनी है। 

Focus on English Language 

सबसे ज्यादा ध्यान बैंकिंग की परीक्षा में जिस सब्जेक्ट पर देना इंग्लिश लैंग्वेज पर होता है। तो ऐसे में इंग्लिश पर मजबूती होना जरूरी है। और अक्सर जो हिंदी मीडियम छात्र के साथ होता हैं, उनको ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ता है। जितना हो सके उतना ज्यादा इंग्लिश लैंग्वेज के प्रश्नों पर ध्यान दें उसके प्रैक्टिस पेपर लगाएं और grammar को मजबूत करें। 

बैंक के लिए इंग्लिश सब्जेक्ट की तैयारी कैसे करें ?

जितने freshers हैं और पहली बार बैंक का एग्जाम देने जा रहे हैं, तो उन्हें इंग्लिश में basic क्या-क्या पढ़ना होगा, उसे देखते हैं। अब यह समझ लीजिए कि इंग्लिश में तीन सेक्शन सबसे ज्यादा important होते हैं, इन पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। 

Grammar, Vocab, Reading

Reading or Vocab के लिए न्यूज़ पेपर पढ़ सकते हैं जिसमें (The Hindu, The Times of India) या इसके अलावा जो पेपर समझ में आए उसे पड़े, वहां से words निकाले और उसकी बाद में meaning को देखें। 

बैंक की तैयारी के लिए – 7 Tips

  • सुबह उठकर दिन में कोई भी सब्जेक्ट को लगाएं। 
  • ऑनलाइन आपको काफी मॉक टेस्ट मिल जाएंगे जिसको लगाकर अपनी स्पीड बढ़ा सकते हैं। 
  • पुराने पेपर को लगाएं उसके लिए hindiaudience.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • बैंक में mains exam को अच्छे से कीजिएगा क्योंकि केवल 4 बार की mains दे पाएंगे। 
  • किसी भी क्वेश्चन लगाने से पहले अपना basic concept क्लियर कर ले। 
  • जिन लोगों की इंग्लिश बहुत ज्यादा कमजोर है या फिर समझ में नहीं आती है। उन्हें इंग्लिश पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। 
  • बैंक पद के लिए फॉर्म भरा है उसका सिलेबस डाउनलोड करके रख ले। 

निष्कर्ष

ऊपर बताए गए सभी point को follow करने के बाद आप कभी दोबारा नहीं पूछेंगे कि Banking ki Taiyari Kaise Kare. बस मन लगाकर तैयारी करनी है जिससे बैंक में जॉब पा सके। सिर्फ बैंक की ही तैयारी नहीं बल्कि आप इन सभी स्टाफ को किसी दूसरे एग्जाम के लिए भी फॉलो करके किसी भी एग्जाम में भी आप अच्छे अंक ला सकेंगे। 

Leave a Reply