You are currently viewing [TOP 10] पढ़ाई के लिए कौन सी बैंक एजुकेशन लोन देती है ?

[TOP 10] पढ़ाई के लिए कौन सी बैंक एजुकेशन लोन देती है ?

Best Bank for Education Loan in Hindi – आज हम आपका पूरी डिटेल में बताने वाले हैं कि पढ़ाई के लिए कौन सी बैंक एजुकेशन लोन देती है और हमें किस बैंक से एजुकेशन लोन लेना चाहिए। क्योंकि एजुकेशन लोन लेने से पहले हमें यह ध्यान रखना होता कि कहां पर हमें इंटरेस्ट रेट कम लगेगा और किस बैंक के जरिए लोन लेना ठीक रहेगा। 

अगर इन सब की जानकारी नहीं लेंगे तो हमें आगे चलकर परेशानी हो सकती तो ऐसे में यहां पर हम आपको 10 ऐसे बैंक के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप स्टूडेंट लोन ले सकते हैं। 

यह सभी बैंक भारत के होने वाले हैं जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि भारत में एजुकेशन लोन कौन सी बैंक देती है। तो अगर आप को भारत में किसी भी कॉलेज में या फिर बाहर पढ़ाई करने के लिए लोन लेना है तो आप इन बैंकों का सहारा ले सकते हैं। 

आज केबल हम बैंकों के बारे में जानेंगे और इसके बाद आने वाले आर्टिकल ओं में हम बात करेंगे पढ़ाई के लिए लोन कैसे मिलता है, पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन कैसे लें, एजुकेशन लोन में क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए होते हैं इन सब के बारे में बात करेंगे। 

तो हमारे साथ बने रहिए जिससे कि आपको एजुकेशन लोन से जुड़ी सभी जानकारी मिल सके और आप अच्छी तरह लोन लेकर सही समय पर चुका सकें। 

पढ़ाई के लिए कौन सी बैंक एजुकेशन लोन देती है

यहां हम बात करने वाले हैं भारत के 10 बैंकों की जो पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन देती है। इनमें से अगर आपका किसी भी बैंक में खाता है या नहीं तो भी पढ़ाई के लिए यह सभी बैंक एजुकेशन लोन देती हैं –

1 SBI Education Loan

अगर बात करी जाए बैंक की तो सबसे पहले एसबीआई का ही नाम आता है। क्योंकि भारत में अधिकतर लोगों के अकाउंट इसी बैंक में हैं। 

यहां पर आपको अलग-अलग किस्म के लोग देखने को मिलेंगे जैसे कि scholar loan, student loan, skill loan abroad loan etc. जहां पर लोन की राशि भी एक दूसरे से अलग ही देखने को मिलेगी। 

2 HDFC Education Loan

वैसे अगर देखें तो एचडीएफसी आपको 150  लाख तक का एजुकेशन लोन दे सकता है। लेकिन इसमें भी कुछ शर्ते लागू होती है। अब वह शर्तें क्या होती हैं, और लोन न देने पर क्या होता है यह सब हम आगे चल कर विस्तार में बात करेंगे। 

HDFC Education Loan Online Apply करें

3 BOB Education Loan

अगर आप भी अपने सपने पूरा करना चाहते हैं और अपने करियर को अच्छा बनाना चाहते हैं। लेकिन फाइनेंशियल प्रॉब्लम के कारण नहीं कर पा रहे हैं, तो बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ जुड़कर आप अपने सपने पूरे कर सकते हैं। 

क्योंकि बैंक ऑफ बड़ौदा आपको कई प्रकार के एजुकेशन लोन देता है। जिसमें स्कूल से लेकर हायर एजुकेशन सब शामिल होते हैं। अगर आपको बैंक ऑफ बड़ौदा एजुकेशन लोन की पूरी जानकारी चाहिए तो आप हमारे पुराना आर्टिकल पढ़ सकते हैं। 

4 Central Bank of India Education Loan

बाकी बैंकों की तरह, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से भी लोन ले सकते हैं। यहां पर भी अलग कोर्स के लिए अलग प्लेन होते हैं। और उनके हिसाब से ही लोन की राशि तय की जाती है। तो अगर आप चाहते हैं कि हम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एजुकेशन लोन के बारे में डिटेल में बताएं तो कमेंट कर सकते हैं। बाकी आइए थोड़ा सा इसके बारे में जान लेते हैं –

5 BOI Education Loan

BOI भी अपने ग्राहकों को पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन देता है। जिससे आप India या Foreign में पढ़ाई कर सकते हैं। इस बैंक की एक अलग बात यह है कि अगर आप मेडिकल की पढ़ाई के लिए लोन लेते हैं तो 80 लाख तक का लोन मिलता है। और अगर मेडिकल के अलावा दूसरी किसी कोर्स के लिए लोन लेते हैं तो 40 लाख तक का लोन मिलता है। 

बाकी और भी अलग-अलग प्लान है जहां पर लोन की राशि अलग अलग देखने को मिलेंगे। 

6 ICICI Education Loan

ICICI बैंक आपको Higher Studies के लिए लोन देता है, मतलब कि अगर किसी को Graduation/Post Graduation /PG Diploma करना हो तो लोन दिया जाएगा। जिसकी मदद से आप India या फिर Foreign में भी पढ़ाई कर सकते हैं। अगर आपको इंडिया में पढ़ाई करनी है तो 1 crore का लोन दिया जाएगा और अगर आप इंटरनेशनल पढ़ना चाहते हैं तो 2 crore का लोन मिलता है। 

7 AXIS Education Loan

अब बात करें एक्सिस बैंक की तो यहां पर एजुकेशन के लिए 40 लाख तक का लोन मिल जाता है। भले ही यहां पर लोन की रकम छोटी हो लेकिन इसको लौटाने के लिए आपको अच्छा खासा समय मिलता है जो कि 15 साल तक का रहता है। आप बड़े आराम से घर बैठे बैठे एक्सिस बैंक से लोन ले सकते हैं। 

Axis Bank Online Education Loan Kaise Le

8 UNION Education Loan

बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि UNION बैंक भी बच्चों के लिए student loan प्रदान कराती है। यहां पर 4 लाख से लेकर 7.50 लाख तक का लोन ले सकते हैं। 

9 PNB Education Loan

आप अगर हम पंजाब नेशनल बैंक की बात करें तो इसमें इतने प्रकार से स्टूडेंट लोन होते हैं कि आप सोच भी नहीं सकते। 

10 Indian Bank Education Loan

Indian Bank पढ़ाई के लिए आपको चार प्रकार के स्टूडेंट लोन देता है। इन सब के बारे में यहां बता पाना थोड़ा सा मुश्किल होगा इसलिए हम अलग से इंडियन बैंक एजुकेशन लोन के ऊपर एक आर्टिकल में समझा देंगे। 

निष्कर्ष

आज के लिए बस इतना ही जहां हमने जाना कि एजुकेशन लोन कौन कौन सा बैंक देता है। ऐसे ही आने वाले और आर्टिकल्स में आपको एजुकेशन लोन के बारे में सभी जानकारी मिलती रहेगी। साथ ही अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसके पेपर यही से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Leave a Reply