You are currently viewing बंधन बैंक से 2 दिन में लोन कैसे ले | Bandhan bank loan apply

बंधन बैंक से 2 दिन में लोन कैसे ले | Bandhan bank loan apply

अगर आप किसी भी बैंक से खुद के लिए पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। लेकिन आपको पता ही नहीं कि loan कैसे लिया जाता है। इसके लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं और साथ ही कितने समय के लिए कितना लोन मिलता है। तो आपने बिल्कुल सही जगह आये है क्योंकि यहां पर हम आपको लोन से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करवाएंगे। आपको लोन लेने के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा क्युकी आपको बड़ी आसानी से बंधन बैंक से घर बैठे पर्सनल लोन मिल जाएगा। जैसे किसी भी चीज के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं वैसे ही लोन लेने के लिए भी ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इन सबके बाद भी अब सवाल यह उठता है कि बंधन बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें। क्योंकि हमारे पटना , बिहार और बाकी शहरों के कुछ ऐसे मित्र हैं जो ऑनलाइन लोन लेना नहीं जानते।

तो उन्हीं भाइयों – बहनों के लिए आज हम इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि बंधन बैंक से लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे और बंधन बैंक लोन ब्याज कितना लगेगा। इसी के साथ हम बात करेंगे कि कितने दिन के लिए पर्सनल लोन मिल पाएगा।

तो आइए बिना समय गवाएं बंधन बैंक से कैसे पर्सनल लोन लिया जायेगा , उसके सभी steps के बारे में जान लेते हैं।

बंधन बैंक लोन के लिए कौन से Documents होने चाहिए ?

1) लोन लेते समय आपकी हाल ही में खींची गई एक फोटो की आवश्यकता पड़ेगी।

2) Id Proof – अपनी आईडी और एड्रेस प्रूफ के लिए आप अपना पैन कार्ड , आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट में से किसी का भी प्रयोग कर सकते हैं।

3) Signature Proof – आपके साइन को मिलाने के लिए आपका पैन कार्ड या पासपोर्ट की जरूरत पड़ेगी।

4) लोन लेने के लिए आपको पिछले 3 साल की salary slip और साथ ही 1 साल का Form – 16 देना होगा.

बंधन बैंक से ऑनलाइन लोन लेने की Eligibility क्या है ?

1) सबसे मुख्य बात तो यह है कि आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है तभी जाकर आप आवेदन कर पाएंगे।

2) यहां पर वह लोग loan ले सकते हैं जो कहीं ना कहीं salary पर नौकरी कर रहे हो या फिर उनका किसी प्रकार का कोई business है। 

3) यदि आप के बंधन बैंक के साथ 6 महीने तक अच्छे संबंध है तो आपको लोन लेने में आसानी हो सकती है।

Bandhan Bank से Online Personal Loan कैसे ले ?

STEPS – BY – STEPS

1) बंधन बैंक से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

2) इसके बाद आपको ऊपर की तरफ Personal का ऑप्शन दिखाई देगा , उस पर क्लिक करें। अब आपको बाये तड़प loan का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर लीजिए।

bandhan bank loan kaise le hindi

3) अब यहां पर आपको कई प्रकार के लोन दिख जाएंगे। आप जो लोन लेना चाहते हैं उसको select  कर ले।

4) लेकिन मैं यहां पर आपको इस लेख के जरिए पर्सनल लोन के बारे में बताऊंगा इसलिए आपको इनमें से दिए गए पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिए।

5) अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का फॉर्म किया जाएगा। जैसा आप नीचे दी गई पिक्चर मैं देख सकते हैं।

यहां पर आपको अपनी कुछ जानकारी बनी होगी जैसे कि –

  • Name
  • Email
  • Mobile
  • Pin-code
  • City

6) जैसे आप ऊपर दी गई सारी जानकारी को पढ़ लेंगे उसके बाद आपको नीचे एक बॉक्स दिखाई देगा जिससे आपको tick करना होगा।

7) इतना सब हो जाने के बाद आखिर में submit पर क्लिक कर दीजिए।

8) सबमिट करते ही आपका फॉर्म पूरी तरह complete हो जाएगा। और जैसे ही आपका form recieve कर लिया जाएगा तो बैंक के कर्मचारी आपको contact करेंगे। और आगे की कार्रवाई कैसे करनी होगी वह बताएंगे।

बैंक से लोन कितने दिनों में मिल जायेगा ?

एक बार जब आप bandhan bank loan online apply कर देंगे तो आप लोग के दिमाग में यही सवाल उठ कर आ रहा होगा कि अब लोना में कितने दिन तक मिल पाएगा। क्या यह बैंक भी बाकी एप्लीकेशन की तरफ समय लगायेगा लोन देने में या फिर हमें कुछ दिन के अंदर ही लोन approved करवा दिया जाएगा। 

तो यहां पर आप bandhan bank से जितने भी अमाउंट का लोन लेते हैं। वह अमाउंट आपके अकाउंट में 2 दिन के अंदर ट्रांसफर करवा दी जाएगी। जी हां , आपको केवल सिर्फ 2 दिन के अंदर ही 50,000 से 5,00,000 तक का लोन मिल जाएगा।

Loan लेने के लिए Age Limit कितनी होनी चाहिए ? 

1) If Self employed – अगर आपका खुद का बिजनेस है। तो आपकी minimum आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। 

2) If Salaried Employed – अगर आप नौकरी पेशा व्यक्ति हैं तो  लोन लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।

3) Maximum Age – जो अधिकतम आयु रखी गयी है लोन लेने की वो 60 बर्ष रखी गयी है। जिसका मतलब यह है की आप 60 बर्ष की आयु तक इस बैंक से personal loan ले पाएंगे। 

बंधन बैंक कितना पर्सनल लोन देती है ?

हर इंसान के जीवन में उतार – चढ़ाव आते रहते हैं और कुछ ऐसे भी पल आते है जब व्यक्ति को लोन लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसे में वह व्यक्ति बहुत ही परेशान और निराश हो जाता है। और इसी के साथ उसको कुछ समझ नहीं आता है कि उसे कहां से व्यक्तिगत कर्ज़ मिलेगा और कैसे।

ऐसे में भी बड़ा सवाल ये उठता है कि जितने amount के लिए अप्लाई करना चाहता हूं उसको मिल पाएगा या नहीं। तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि बंधन बैंक सभी ग्राहकों को पर्सनल लोन provide कराता है। तो ऐसे में अगर आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो आप बंधन बैंक से जुड़कर लोन ले सकते है क्योंकि यहां पर आपको जो लोन की अमाउंट दी जाएगी वह करीब 50,000 से लेकर 5,00,000 तक की दी जाती है।

अगर किसी को कम रकम की जरूरत है तो आप 50,000 का लोन ले सकते हैं और यदि आपको इससे भी बड़ी रकम चाहिए हो तो आप 5,00,000 तक की रकम ब्याज पर ले सकते हैं।

तो यहां पर बात हो गई Bandhan bank personal loan amount के बारे में। लेकिन अगर आप किसी भी अमाउंट तक का loan मिलेंगे तो आपको उसके ऊपर कुछ ब्याज भी देना होगा।

कितने समय के लिए लोन दिया जाएगा ?

यहां मैं आपको बता देना चाहता हूं कि ऐसी बहुत सी कंपनियां और एप्लीकेशन है जो आपको ज्यादा से ज्यादा अमाउंट तक का लोन देने के लिए तैयार बैठी हैं। लेकिन वहां पर भी बहुत बड़ी समश्याओ का सामना करना पड़ जाता है। जैसे – कभी – कभी उनके interest rate बहुत high होते हैं। या फिर किसी किसी में लोन चुकाने का समय बहुत कम दिया जाता है।

ऐसे में अगर हम बात करें बंधन पर्सनल लोन की तो यहां पर आपको जो लोन चुकाने का समय दिया जाएगा वह 36 महीने का दिया जाएगा। जिसका मतलब आपको पूरे 3 साल का समय मिलेगा जिसके भीतर आप अपना लोन बड़े आराम से धीरे-धीरे चुका सकेंगे। इसीलिए ऐसे में कोई घबराने की जरूरत नहीं है क्युकी आपके पास अपने व्यक्तिगत कर्ज़ और उसके ऊपर चढ़े interest rate को return करने का काफी समय है।

Personal Loan पर कितना Interest (ब्याज) लगेगा ?

अगर आप अपनी जिंदगी में कभी भी किसी प्रकार का कोई भी लोन लेने जा रहे हैं तो बहुत ही सावधानी बरते क्योंकि अक्सर अधिकतर लेनदार अपने ग्राहकों को अधिकतम इंटरेस्ट रेट के जाल में फंसा लेते हैं।

ऐसे हालात इसीलिए पैदा होते हैं क्योंकि बहुत से लोगों को लोन मजबूरी में लेना पड़ता है और वह जल्दबाजी में बिना दस्तावेज को पड़े उस पर हस्ताक्षर कर देते है।

तो दोस्त अगर आप बंधन बैंक के जरिए लोन लेने की सोच रहे हैं तो मैं यहां पर आप लोग को इसके इंटरनेट के बारे में सभी प्रकार की जानकारी बता देना चाहता हूं जिससे कि इसके इंटरेस्ट रेट के Conditions के बारे में कुछ भी छुपा न रहे।

Rate of Interest in April – June 2021
PERSONAL LOANPercentage %
Minimum Interest Rate %10.99 %
Maximum Interest Rate %18.00 %
Mean Interest Rate %15.26 %

FAQ’s-

प्रशन 1) बंधन बैंक से लोन लेने के लिए हमें क्या करना होगा।
उत्तर 1) 
ऊपर बताए गए सभी steps को follow करके आप आसानी से loan ले पाएंगे।

प्रशन 2) फार्म submit करने के बाद हमें क्या करना होगा।
उत्तर 2)
 एक बार जब फॉर्म सबमिट हो जाएगा तो बैंक कर्मचारी आपको फोन करके डॉक्यूमेंट के बारे में पूछेंगे।

यह भी पढ़े – 

बंधन बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले ?

निष्कर्ष

इसी के साथ आज का यह लेख यही समाप्त होता है और मैं आशा करता हूं कि आज आप लोग को बंधन बैंक से ऑनलाइन लोन कैसे लेते हैं। और साथ ही लोन लेते समय सभी जुड़ी जानकारी के बारे में पता चल गया होगा।यदि आपको बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे लें वाला यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसको अपने मित्रों के साथ share करें जिससे उनको भी पता चले कि Bandhan bank personal loan kaise le लिया जाता है जिससे कि वह लोग भी अगर loan लेना चाहे तो बड़े आराम से ले सके।

This Post Has 4 Comments

    1. hindiaudience

      Hello Sir,
      Apko kis kisam ki help chahiye Loan se related

Leave a Reply