You are currently viewing Bandhan Bank me Online Saving Account Kaise Khole

Bandhan Bank me Online Saving Account Kaise Khole

Bandhan Bank Online Account Kaise Khole – अब बाकी बड़े बैंको की तरह आप भी बंधन बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवा सकते है। जिसके लिए  आपको बैंक जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपको करना बस इतना है की अपने मोबाइल में bandhan bank की website पर जाना है और केवल 6 steps में account open करवा लेना है। 

इस लेख में आपको बताया जायेगा की बंधन बैंक में NEO + Digital Saving Account कैसे खोले और साथ ही कुछ प्रश्नो का उत्तर भी बताया जयेगा।  

तो चलिए अब  देखते है की ऐसे कौन से steps है जिसकी सहिता से घर बैठे bandhan bank में account khol सकते है। 

Bandhan Bank में online लगने वाले Documents

1) Aadhar Card का नंबर पूछा जायेगा। 

2) PAN Card की आवशक्यता पड़ेगी।  

Bandhan Bank Online Account Kaise Khole

  • सबसे पहले आपको अपने browser में bandhan bank की official वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब ऊपर दिए गए menu में आपको personal दिखेगा , उसपे click करदे। 
  • फिर आपके सामने options आएंगे उसमें से Saving Account पर click करले। 
  • इसके बाद NEO + Digital Saving Account में Open an Account को select करे। 
  • अब नीचे red box में Open Saving Account Now को select करले। 
  • अब अपना mobile number डाल के continue करदे। 
  • Verification के लिए आपके नंबर पर एक OTP आएगा। उसको लिख के continue करदे। 

STEP – 1

Identity Verification

सबसे पहले आपको Identity Verification करवाना होगा जिसके लिए आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर भरना होगा।
उसके बाद आधार कार्ड पर जो नंबर link होगा उसपे OTP भेजा जाएगा। जिसको डालकर आधार कार्ड की सारी details अपने आप record के लिए fetch कर ली जाएगी।

STEP -2

Personal Details –

  • आधार कार्ड को link करते ही personal details वाले column में अपने आप आपका नाम , date-of-birth और फोटो सेट हो जाएंगे।

Material status – अब इसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप married , unmarried या divorce में से क्या है। तो इनमे से किसी एक को सेलेक्ट कर ले।
Father’s and Mother name – अब उसके बाद आपको अगले विकल्प में अपने माता – पिता का नाम भरना होगा।
Education – इसके अंदर आपको अपनी qualification details डालनी होगी। जैसे कि, आपने graduation , post graduation या फिर कहां तक पढ़ाई की है।

Residence – अगर आप अपने खुद के घर में रहते तो यहां पर own सेलेक्ट करें। 
Religion – यदि आप हिंदू हो तो हिंदू को सेलेक्ट कीजिए या फिर किसी और धर्म के हैं तो उसको सेलेक्ट कर लीजिए।
Branch name – अब आपके सामने आपके state के कई सारे branch के नाम आ जाएंगे। जिसमें से आपको जिस ब्रांच में अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके proceed  कर ले।

STEP – 3

Income Details –

  • इसके अंदर आपको अपनी income details fill करनी होगी जिसके लिए आपको कुछ जानकारी बतानी होगी। 

Occupation – यहां पर आपको बताना होगा कि आप क्या काम करते हैं जैसे कि – business, self employed, student , others etc.
Annual Income – इसमें आपसे पूछेगा कि आपकी वार्षिक आय कितनी है। इसलिए इसको बहुत ध्यान से भरे।

  • इतना हो जाने के बाद अब आपसे नीचे declaration पूछा जाएगा। जिसमें दोनों box पर टिक कर दें।

Physical Debit Card – यहाँ पर आपको बताना होगा की आप bandhan bank का online virtual Debit card लेना चाहते हैं या नहीं।

STEP – 4

Nominee Details –

  • इस step में आपको अपने अकाउंट के लिए nominee add करना होगा। जिसके लिए आपको उस nominee की कुछ जानकारी डालनी होगी।

Relationship with Nominee – इसमें आपको बताना होगा कि आप जिस नॉमिनी को जोड़ना चाहते है उसके साथ आपका किस प्रकार का संबंध है। जैसे की – brother , aunt , cousin, father, daughter etc.

Nominee Name and DOB –  आप जिस नॉमिनी को ऐड कर रहे है। उस नॉमिनी का नाम और आधार कार्ड में दी गई उसकी जन्म तिथि को सेलेक्ट कर ले।

  • इसके बाद nominee का address भर के नीचे दिए गए proceed to review के ऊपर क्लिक कर ले।

 

STEP – 5

Review Profile –

  • अब अगले चरण में आपके सामने आपकी screen पर profile open हो जाएगी। जिसमें आपके द्वारा भरी गई सभी details show होगी।
  • अगर इसमें कुछ भी गलत जानकारी भर गयी हो तो उससे edit करके proceed to funding पर क्लिक करले। 

 

STEP – 6

Funding Account –

  • अब आपको आपने अकाउंट को खुलवाने के लिए उसमें funding करनी होगी। जो की minimum 5000 रुपये और maximum 10000 रुपये तक की है। 
  • अब आप अपने दूसरे ATM Card या Internet banking की मदद से पेमेंट कर सकते है।  
  • एक बार पेमेंट हो जाने के बाद आपका bandhan bank me account खुल जाएगा। और साथ ही आपको screen पर आपका account number , IFSC Code और अन्य details प्राप्त हो जएंगी।

NOTE – बंधन बैंक अकाउंट खुल जाने पर दी गयी डिटेल्स को डाउनलोड करके रख ले। 

FAQ –

प्रश्न 1) हम बंधन बैंक में ऑनलाइन खता कैसे खुलवा सकते है ?

उत्तर 1) बैंक में खता खुलवाने के लिए आपको बनधन बैंक की official website पर जाना होगा। 

प्रश्न 2) बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए minimum कितने रूपए का भुगतान करना होगा ?

उत्तर 2) अकाउंट को activate करवाने के लिए सुरुवात में आपको 5000 रूपए जमा करने होंगे। 

यह भी पढ़े –

बंधन बैंक से 5 lakh तक का लोन कैसे ले ?

Final Words –

तो चलिए दोस्तों इसी के साथ आज का यह post यही समाप्त होता है। आशा करता हु की आप सभी को Bandhan Bank Online Account Kaise Khole इसके बारे में सभी steps समझ में आ गए होंगे। 

इसी के साथ अगर अब भी आपके मन में bandhan bank से जुड़ा कोई भी सवाल आ  रहा रहा हो तो comment करके पूछ सकते है। और यदि आपके किसी जान पहचान को bandhan bank में online account खुलवाना हो तो उसके साथ  यह article जरूर share करे।  

 

This Post Has 3 Comments

Leave a Reply