Axis Bank में Online KYC के साथ Account कैसे खोले – अगर बात करें axis bank की तो या भारत का 3rd largest private bank है। जिसके Managing Director और CEO Mr. Amitabh Chaudhry है। और इसका Head Office (मुंबई) में बना हुआ है।
अब अगर बात करे Axis bank में account open करवाने की तो आज के समय बिना घर से बहार जाये और बैंक की लम्बी – लम्बी लाइन में लगे भी आप अपना खाता खुलवा सकते है। और यह सब मुमकिन हुआ है ऑनलाइन सुविधाओं के कारण। धीरे-धीरे लगभग सभी बैंकों ने लॉक डाउन की वजह से अपने सभी नए कस्टमर को बैंक अकाउंट की ऑनलाइन वीडियो केवाईसी करने का मौका दिया है।
जी हां, इस लोक डॉन और कोरोना की वजह से बैंकों में ज्यादा भीड़ ना हो पाए इसीलिए अब बैंकों ने अपने कस्टमर के लिए सब कुछ ऑनलाइन कर दिया है। जिसकी वजह से अब कस्टमर बिना अपनी ब्रांच जाए अपना अकाउंट और केवाईसी करवा सकता है। इसके साथ बैंक आपको आपका डेबिट कार्ड , पासबुक और चेक बुक सब कुछ 14 दिन के अंदर आपके घर भिजवा देगी।
इसलिए इस लेख के जरिए में आज आपको बताऊंगा कि Axis Bank में Saving Account कैसे खोले वो भी घर बैठे। जिसको केवल आप अपने मोबाइल से भी Axis में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे। और सबसे महत्वपूर्ण बात किए बिना ब्रांच जाए online video KYC भी कर सकते हैं।
तो चलिए बिना समय गवाएं अब जानते हैं कि एक्सेस में ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे ओपन किया जाता है और साथ ही घर बैठे Axis Bank में Online KYC कर सकते है। इसके अलावा जानेंगे कि अकाउंट खोलते समय कौन – कौन से documents और क्या – क्या सुविधाएं हमें मिल सकती है।
Axis Bank में Online लगने वाले दस्तावेज़ –
मोबाइल से घर बैठे online axis bank में saving account खुलवाते समय हमें कुछ documents की आवश्यकता पड़ती है। तो चलिए देखते हैं ऐसे कौन – कौन से डॉक्यूमेंट है –
1) PAN Card
2) Aadhar card
3) Mobile Number
Axis bank में मोबाइल से Instantly account कैस खोले –
STEP – BY – STEP
- सबसे पहले आप एक्सिस बैंक की वेबसाइट (www.axisbank.com) को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में खोल लीजिये।
- तो अब screen पर दिए गए Easy Access option पर क्लिक कर ले.
- अब अगले पेज पर आपको Easy Access से जुड़ी सभी जानकारी और उसके features के बारे में लिखा होगा जिसे अच्छे से पढ़ ले। उसके बाद नीचे दिए गए apply now पर क्लिक कर ले।
- अब आगे यहां पर Get Started करके लिख कर आएगा। जिसके नीचे आपको अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर भरना होगा और साथ ही अपना मोबाइल नंबर डालकर proceed करना होगा।
- Proceed करते ही आप के मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया जाएगा जिसको भरकर open कर दें।
- अब account set up करने के लिए आपसे आपकी details मांगी जाएगी –
- Personal Details
- Family Details
- Address Details
1) Personal Details –
पर्सनल डिटेल में जैसे आप click करेंगे वहां पर आपका Name , Gender , Age और Photo पहले से ही मौजूद होगा। और साथ ही इसके अलावा आपको
Marital status – जिसमें आपको बताना होगा आप शादीशुदा है या नहीं।
Education Qualification – आपने जहां तक पढ़ाई करिए है उसको select कर ले।
Occupation – इसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप स्टूडेंट है या कहीं काम करते हैं।
Annual Income – अब आखिरी मैं आपकी वार्षिक आय पूछी जाएगी जिसमें आपको बताना होगा की आप साल में कितना पैसा कमा लेते हैं।
2) Family Details –
इसमें आपको अपने माता-पिता का पूरा नाम लिखना होगा।
Add Nominee –
आप जिसको नॉमिनी बनाना चाहते है उसके साथ आपका क्या संबंध है वो सेलेक्ट करे और उसके बाद उनकी date of birth डाल के next करदे।
3) Address Details –
Permanent Address
अब यहां पर आप को Permanent Resident Type दिखेगा जिसमें आपको बताना होगा कि आप कहां रहते हैं।
Owner
Rental
Company Provided
Note – आप के आधार कार्ड पर जो एड्रेस लिखा होगा उसी एड्रेस को यह परमानेंट एड्रेस के तौर पर खुद ही सेट कर लेगा।
Communication Address
इसमें आपको वह एड्रेस डालना होगा जिस एडजस्ट पर आप बैंक से ए.टी.एम कार्ड और चेक बुक अपने घर मंगवाना चाहते हैं।
Select Axis Branch
- यह सब हो जाने के बाद अब आपको अपनी ब्रांच को चुनना होगा। जिस ब्रांच में आप अपना खाता खुलवाना चाहते हैं। इसके लिए आपके द्वारा भरे गए PIN Code के हिसाब से आपके घर के करीबी बैंक की शाखाओं के नाम आ जाएंगे। जिनमें से किसी एक को select करके save कर दे।
- अब आपसे पूछा जाएगा के क्या आप इंडिया में रहते है। तो यहां पर आप YES पर क्लिक करके Review and Proceed पर click कर दीजिये।
- अब अगले पेज पर आपके द्वारा भरी गई सभी डिटेल्स show हो जाएगी जिसको check कर ले सही है या गलत और Proceed बटन पर क्लिक कर दें।
Axis Bank की Online Video KYF कैसे करें –
- वीडियो केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आप से Terms and Conditions को agree करने के लिए बोलेगा जिसको आप टिक कर के Check Agent Availability पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करते ही यहां पर Agent Search होने लगेंगे जिसमें थोड़ा समय लग सकता है तो इसलिए धीरज रखें।
- जैसे ही कोई एजेंट सेलेक्ट हो जाएगा उसका नाम आपके सामने लिखा हुआ आ जाएगा।
- अब एजेंट के द्वारा की गई video call को accept करने के लिए आपको नीचे green box मैं दिए गए click here to start your video kyc पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एजेंट के साथ आपकी video call शुरू हो जाएगी जिसमें आपको उनका चेहरा नहीं दिखाई देगा बस आवाज सुनाई देगी।
- वह आपसे आपके पैन कार्ड को show करने के लिए बोलेंगे और आपकी वीडियो कॉल के जरिए एक फोटो लेंगे।
- इसके अलावा अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप उनसे पूछ लीजिए उसके बाद कॉल कट होते ही verification successful लिखकर आ जाएगा और आपकी केवाईसी complete हो जाएगी।
Axis Bank Account में Initial Funding कैसे करें –
Set Preference and Fund-
- एक बार वीडियो कॉल के द्वारा kyc complete हो जाने के बाद अब आपको अपना अकाउंट open करने के लिए 15,590 transfer करने होंगे।
- Note – आप सिर्फ 590 रुपए जमा करके भी अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं और बाकि बचे हुए पैसे बाद में भी पैसे transfer कर सकते हैं।
जिसमें से –
1) ATM / Debit Card Charge – 590/-
2) Initial Funding – 15,000/-
- अब 15,590 की payment करने के लिए नीचे दिए गए ऐड बटन पर क्लिक कर दे।
- अब आप जिस दूसरे card से payment करना चाहते हो उस कार्ड की सभी details को भड़के नीचे दिए गए PAY पर select कर ले।
- फिर OTP डाल कर Confirm कर दीजिये। जिससे आपका account पूरी तरह से Activate हो जायेगा।
Axis Bank Virtual Debit Card का PIN कैसे SET करे –
- एक बार पेमेंट हो जाने पर बाद में आपको अपना virtual debit card तुरंत ही online दे दिया जाएगा। जिसमें आपका Account No. , CVV No. और Name लिखा होगा।
- अब आपको नीचे एक Generate Pin का विकल्प दिखाई देगा जिसके जरिए आप अपने ATM Card का खुद ही 4-digit का पिन सेट कर सकते हैं।
- अब जैसे ही आपके दिए गए एड्रेस पर एटीएम कार्ड आ जायेगा। उसके बाद आप इसी पिन के द्वारा एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे।
Note – आप अपने ATM card और payment करते समय सभी चीजों का screenshot जरूर ले ले।
FAQ
प्रश्न 1) Easy Access के एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए ?
उत्तर 1)
Rural – Rs. 1,000
Semi Urban – Rs. 5,000
Metro / Urban – Rs.. 10,000
प्रश्न 2) ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुल जाने के बाद डेबिट कार्ड कितने दिनों में प्राप्त हो जाएगा ?
उत्तर 2) एक बार ऑनलाइन अकाउंट ओपन हो जाने के बाद आपको डेबिट कार्ड speed post के जरिए आपके दिए गए पते पर 14 दिन के अंदर प्राप्त हो जाएगा।
प्रश्न 3) एक्सेस में अकाउंट खुलवाते समय हमें पहले transaction कितने रुपए का करना होता है ?
उत्तर 3) एक्सिस में बैंक अकाउंट खुलवाते समय हमें पहले transaction 15,590 का करना पड़ता है। जिसमें से 590 एटीएम कार्ड के service के होते हैं।
Final words
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आज आपको हमारी इस लेख Axis Bank में Online Account कैसे खोले मैं दी गई सभी जानकारि से कुछ सीखने को मिला होगा।और इसके साथ में दिए गए सभी STEPS को पढ़कर आप आसानी से अपने एक्सिस बैंक में अकाउंट खोल सकेंगे। अगर आपको इस आर्टिकल को पढ़कर axis bank account opening के वक़्त कोई भी समस्या आये या एक्सिस बैंक से रिलेटेड कोई और जानकारी जाननी हो तो आप बेझिझक हमारे comment section में पूछ सकते हैं।