You are currently viewing Axis Bank Online Education Loan | एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन कैसे लें

Axis Bank Online Education Loan | एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन कैसे लें

Axis Bank Online Education Loan : एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए अब आपको ब्रांच जाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप घर बैठे भी एक्सिस बैंक से बड़े आराम से 50,000 से लेकर 40 लाख तक का लोन ले सकते हैं। इसके अलावा अन्य स्थिति में 75 लाख का लोन भी मिल सकता है लेकिन उसके लिए Guarantor और कॉलेटरल सिक्योरिटी देनी होती है। 

एक्सिस बैंक आपको भारत और विदेश दोनों की पढ़ाई के लिए लोन देता है। जिसमें देखा जाए तो (बी.ए, बी.कॉम, एम.बीए, ग्रेजुएशन मेडिकल, मास्टर इंजीनियर, अन्य) शामिल होते हैं। इसके साथ आपको कई अलग किसम के सुविधाएं भी मिलती हैं जैसे कि – ट्यूशन और परीक्षा शुल्क, किताबों की लागत, हॉस्टल की लागत इत्यादि।

इस लेख में हमने एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन कैसे लें से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान कराई है – जैसे कि – (Axis Bank Offline Education Loan और Axis Bank Online Education Loan Kaise Le), कितना इंटरेस्ट लगेगा और कितना लोन मिलेगा, एजुकेशन लोन के लाभ, क्या दस्तावेज लगेंगे और भी काफी चीजें जो आपको इस लेख में पढ़ने को मिल जाएंगी। 

एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन क्या है ?

जैसे आप घर बनवाने के लिए होम लोन, कार खरीदने के लिए कार लोन लेते हैं। उसी तरह आप अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए स्टूडेंट लोन भी ले सकते हैं। 

Axis Bank Education Loan पढ़ाई करने के लिए लिया जाता है। जब कोई बच्चा विदेश (Abroad) में Higher Studies करना चाहता है, तब बैंक से लोन लेता है। क्योंकि उसके लिए अच्छी खासी रकम की लागत आती है। इसी तरह आप इंडिया में पढ़ने के लिए भी लोन ले सकते हैं। 

Axis Bank Education Loan Document

  • 6 month पुराना – बैंक स्टेटमेंट या पासबुक। 
  • Passport – यदि Abroad में पढ़ाई करनी है तो। 
  • Marksheet – 10th , 12th , Graduation इन सब की मार्कशीट होनी चाहिए। 
  • Admission Letter – जिस कॉलेज में एडमिशन लेना है वहां का ऐडमिशन लेटर होना चाहिए। 

All Bank – Document Required for Education Loan in India

Axis Bank Education Loan Eligibility

  • आवेदक की उम्र 16 से 35 साल की हो। 
  • विदेश में पढ़ाई के लिए Passport होना जरूरी है। 
  • मार्कशीट में 50% होने चाहिए (हाई स्कूल, ग्रेजुएशन के अंदर)
  • सबसे पहले जो लोन ले रहा है वो भारतीय नागरिक होना चाहिए। 
  • जिसको आप सह-आवेदक बनाएंगे उसका civil score 600 से ज्यादा हो। और कम से कम 2 साल का Form-16 या फिर 3 साल का ITR हो। 

Axis Bank Education Loan Interest Rate

एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन के लिए 4,00,000 से लेकर 7.5 लाख तक का लोन मिलता है। और बदले में आपसे इंटरेस्ट रेट लगाता है। जितना अमाउंट आप लेते हैं उसके आधार पर यह इंटरेस्ट रेट decide किया जाता है। 

NOTE – This information is taken from official site. Please also do cross check.

upto 4 lakh15.20%
Loan greater than 4 lakh upto 7.5 lakh14.70%
Loan above 7.5 lakh13.70%

एक्सिस बैंक किस कोर्स के लिए एजुकेशन लोन देता है ?

यह सवाल बहुत बच्चों का होता है कि क्या हमें एक्सिस बैंक से (बी.ए, एम.ए, एम.कॉम, बी.कॉम) की पढ़ाई करने के लिए लोन मिल सकता है या नहीं ? तो नीचे जितने भी courses आप देख पा रहे हैं इनमें से किसी की भी पढ़ाई कर सकते हैं – 

For Graduation
BA
B.Sc.
B.com
more
For Post Graduate
MBA
MS
MCA
MBBS
PhD
more
Computer Certificate
Engineering / Medical
Diploma Courses
ITI Course
more

एक्सिस बैंक कितना एजुकेशन लोन देती है ?

अगर सीधी भाषा में बात करें तो पढ़ाई के लिए बैंक आपको 50,000 से लेकर 75 लाख तक का एजुकेशन लोन देता है। लेकिन इतना लोन आपको नहीं मिल सकता क्योंकि भारत में पढ़ाई के लिए और विदेश में पढ़ाई के लिए लोन की राशि अलग होती है।

Minimum Loan AmountRs. 50,000/-
Study in IndiaRs. 20 lakh
Study in Abroad (विदेश)Rs. 40 lakh
Other ConditionRs. 75 lakh

Axis Bank Education Loan Sub Variants 

एक्सिस बैंक जो स्टूडेंट लोन देता है उसके अलग-अलग Variants भी होते हैं। मतलब कह सकते हैं कि अगर इंडिया में पढ़ाई करनी है तो उसके लिए अलग स्कीम होती है।और अगर Abroad में पढ़ाई करनी तो उसके लिए अलग स्कीम।

All Sub Variant List – 

  • Prime Abroad
  • Prime Domestic
  • GRE Based Funding
  • Income Based Funding
  • Loan for Higher Study
  • Loan for Working Professional

Axis Bank Education Loan Subsidy Scheme

एक्सिस बैंक की जो सब्सिडी स्कीम उन बच्चों के लिए लागू की गई है जो लोग Economically Weaker Students है। इस स्कीम के अनुसार केवल उन बच्चों को लोन दिया जाएगा जो भारत में पढ़ना चाहते हैं और यहां पर आपको 7.5 लाख का ही लोन प्रदान किया जाएगा। 

इस कोर्स के अनुसार आप अंडर ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट, डिप्लोमा इनमें से कोई भी कोर्स कर सकते हैं लेकिन इंडिया में ही रह कर। 

Axis Bank Education Loan without Collateral

अगर आप बिना कॉलेटरल सिक्योरिटी के लिए लोन जाते हैं तो यहां पर आपको बैंक 4 lakh तक का लोन सैंक्शन कर देगा जिसमें आपको कोई भी सिक्योरिटी नहीं देनी होगी। 

वहीं पर अगर आप 4 lakh से ऊपर और 7.50 lakh तक का लोन लेते हैं तो ऐसे में थर्ड पार्टी गारंटी मांगा जाएगा।लेकिन अगर इससे भी ज्यादा रकम चाहिए जहां पर आप 7.5 lakh से ऊपर तक आलू चाहते हैं तो वहां पर आपको कलेक्शन सिक्योरिटी भी देनी होगी।

Benefit of Axis Bank Student Loan – स्टूडेंट लोन लेने के लाभ

1) High Value Loan

  • यहां आपको 50000 से लेकर 75 लाख तक का लोन मिल सकता है। 

2) Tuition Fees, Hostel Charge , Book

  • लोन की राशि आपकी किताब, हॉस्टल और कॉलेज की फीस के साथ दी जाती है। 

3) Pre-Admission Sanction

  • इसका मतलब की बैंक आपको सैंक्शन लेटर पहले ही दे देगी बिना ऐडमिशन लेटर मिले। 

4) No Margin

  • यदि 4 lakh का लोन लेते हैं तो कोई मार्जिन नहीं होगा। 
  • यदि 4 lakh से अधिक लोन लेते हैं तो 5% मार्जिन होगा (only study in India)
  • यदि 4 lakh से अधिक लोन लेते हैं तो 15% मार्जिन होगा (studies overseas)

एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन ऑनलाइन कैसे लें ?

केवल अपने फोन की मदद से आप स्टूडेंट लोन कैसे ले सकते हैं उसे विस्तार रूप से नीचे समझाया गया है –

ONLINE STEPS – 

  • इसके लिए आपको एक्सिस बैंक की official website पर जाना होगा। 
  • उसके बाद आपको Explore Product का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर जाकर LOAN के सेक्शन में आपको Education Loan दिखेगा उस पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद आपके सामने एजुकेशन लोन का पेज खुल जाएगा जहां पर आपको ऊपर Submit Online Application दिखाई देगा तो उस पर क्लिक कर ले। 
  • उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का Education Loan Application Form आएगा जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी बढ़नी होगी। 
  • जब फॉर्म भर जाए तो उसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्ड लगाना होगा और fees भरनी होगी। 
  • जब सब कुछ हो जाएगा तो आपको एक receipt मिल जाएगी। पर आपके मोबाइल में मैसेज आ जाएगा। 
  • फिर बैंक आपको दो-तीन दिन बाद खुद call करके संपर्क करेगा और ब्रांच का आदमी आपके घर आएगा वेरिफिकेशन के लिए। 

एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन ऑफलाइन कैसे लें ?

अगर आप एक्सिस बैंक से ऑनलाइन एजुकेशन लेने से घबरा रहे हैं और आप सिर्फ ब्रांच में जाकर लोन लेना चाहते है। तो ब्रांच में आपको क्या करना होगा सब कुछ हमें नीचे बता रखा है –

OFFLINE STEPS –

  • अगर आपका खाता एक्सिस बैंक में है तो उस ब्रांच में जाएं और यदि नहीं है तो आप कैसी भी एक्सेस ब्रांच में जा सकते हैं। 
  • बैंक में जाकर आप एजुकेशन लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लेकर उसे भरे। 
  • एजुकेशन फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी जैसे कि आपका नाम आपका पता कितना लोन चाहिए वह और बाकी पूछी गई जानकारी।
  • इसके बाद फॉर्म को और अपने डॉक्यूमेंट को जमा कर दें। 
  • फिर कुछ दिन बाद जब आपका फॉर्म और डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाएगा तब आपको बैंक दोबारा बुलाएगा। 
  • अगर सब कुछ सही हुआ तो आपका एजुकेशन लोन अप्रूव कर दिया जाएगा और दिए गए समय पर आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे। 

Also Read –

HDFC Bank Education Loan कैसे ले ?

Bank of Baroda Education Loan कैसे ले ?

Axis Bank Student Loan Customer Care Number

अगर Education Loan Online Apply करते समय कोई भी समस्या आए तो आप नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं –

Customer Care No.1-860-500-5555

FAQ’s

प्रश्न 1) EMI समय पर नहीं दी तो कितना चार्ज लगेगा ?

उत्तर 1) अगर यह माई समय पर नहीं दी तो ₹500 और Panela Interest @ 24% per annum लगेगा। 

प्रश्न 2) एक्सेस बैंक से लोन कितने दिन में मिल जाएगा ?

उत्तर 2) जब एक्सिस बैंक आपको एजुकेशन लोन की report दे देगी उससे 15 दिन बाद लोन के बारे में बताया जाएगा। 

Conclusion

इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप आसानी से एक्सिस बैंक से स्टूडेंट / एजुकेशन लोन ले सकते हैं और हमें नहीं लगता कि अब आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होने वाली है। यदि किसी बच्चे को पढ़ाई के लिए किस बैंक से एजुकेशन लोन नहीं मिल पा रहा है तो आप हमें नीचे कमेंट करके अपनी समस्या का हल पूछ सकते हैं।

Leave a Reply