You are currently viewing Axis Bank me Job Kaise Paye

Axis Bank me Job Kaise Paye

दोस्त ज्यादातर जिन बच्चों ने 12th में कॉमर्स से पढ़ाई करी है वह बैंक में जाने का आदिक सोचते हैं, लेकिन सरकारी बैंक ग्रेजुएशन के बाद की भर्तियां निकालती है। फिर भी अगर आप 12th के बाद बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो प्राइवेट बैंक आपको यह मौका देता है। जहां पर आज मैं बताऊंगा कि एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाए। एक्सिस बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करें ? उसकी सभी जानकारी इस आर्टिकल के जरिए दी जाएगी। 

एक्सिस बैंक में कई सारी भर्तियां होती हैं जिसमें 12th, Graduation दोनों लोग अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन फिर भी एक्सिस बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करना होगा ? और एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाए का सही तरीका यही है कि एक्सिस बैंक की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर के सम्मिट करना होगा। 
फॉर्म में क्या क्या पूछा जाएगा और कौन सी पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहिए। इसकी पूरी जानकारी हमने नीचे बताई हुई है। इसलिए सभी स्टेप्स पर अच्छे से ध्यान दीजिएगा। 

एक्सिस बैंक में जॉब के लिए कौन सी डिग्री चाहिए ?

Axis Bank me Job Kaise Paye इसके बारे में हम नीचे बात करेंगे उससे पहले यह जानना ज्यादा महत्व है कि किन-किन डिग्री वाले छात्रों को एक्सिस बैंक में नौकरी पाने का अवसर दिया जाता है। 

जब प्राइवेट बैंक में जॉब करने जाते हैं तो वहां पर अलग-अलग डिग्री के लिए अलग-अलग पोस्ट होती हैं। 

बैंक में सेल की नौकरी के लिए 12 छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रेजुएशन मांगा जाता है जिसमें BSc, BCom, BA etc. में से किसी भी डिग्री के साथ जा सकते हैं। 

एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाए – Axis Bank me Job Kaise Paye

Visit Official Website

अगर जल्दी फॉर्म सबमिट करना चाहते हैं तो एक्सिस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर (www.axisbank.com) जाये और वहां Job Opporuinity का एक ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करदे। फिर एक्सिस बैंक ने जितनी भी वैकेंसी निकाली होगी वह पेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा। 

Job Profile 

जॉब प्रोफाइल खोल के एक लिस्ट आएगी जिसमें सभी वैकेंसी के नाम होंगे। बाकी जो भी जानकारी होगी वहा दी होगी। उन पर क्लिक करके पोस्ट देख सकते हैं। 

Apply Now 

जो आपके योग्यता के अनुसार जॉब हो उस पर क्लिक करके जो जानकारी पूछी जये उनको भरना शुरू कर दें। 

Submit Form 

जब सब कुछ हो जाए तो अपना फॉर्म सबमिट कर दीजिए। जैसे बैंक द्वारा आपका फॉर्म सबमिट कर लिया जाएगा। 

Interview 

30 से 45 दिन के अंदर एक्सिस बैंक की तरफ से आपको सूचित कर दिया जाएगा कि आपको इंटरव्यू देना है या फिर नहीं। यदि सेलेक्ट हो जाते हैं तो इंटरव्यू कब और कहां होगा वह एक्सिस बैंक कर्मचारी आपको call से बता देंगे। 

एक्सिस बैंक में कौन सी जॉब मिल सकती है ?

एक्सिस बैंक में कुछ प्रमुख जॉब होती हैं जिसके बारे में फॉर्म भरने से पहले सभी का जानना जरूरी। 

  • Bank PO
  • Clerk 
  • Computer Operator 
  • Bank Salesman 

एक्सिस बैंक में सैलरी कितनी होती है ?

एक्सिस बैंक एक प्राइवेट बैंक है। इसलिए इसमें जो सैलरी होगी वह भी सरकारी बैंक के मुकाबले कम रहेगी।जैसा आपको पता ही होगा कि हर विभाग में सैलरी पद के अनुसार मिलती है। इसीलिए बैंक पीओ से बैंक मैनेजर तक किसकी कितनी सैलरी होती है उसके बारे में टेबल नीचे दी है –

निष्कर्ष

दोस्तों इससे पहले अपने बाकी बैंको में जॉब कैसे पाए उसके बारे में बात की थी। और आज हमने इस लेख के जरिए बताया कि एक्सिस बैंक में जॉब पाने के लिए क्या करें। जॉब पाने के लिए ऊपर बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करते जायेगा, आपका फॉर्म भड़ जायेगा। 

सांभर जाने के बाद एक्सिस बैंक में जॉब कैसे पाए से जुड़े कोई भी सवाल अगर आपके मन में रह गया हो तो पूछ सकते हैं। इंटरव्यू के लिए कौन से क्वेश्चन पूछे जायेंगे उसके बारे में जानना हो तो कमेंट करें। 

Leave a Reply