You are currently viewing [5+] Assam Rifle Previous Year Question Paper PDF in Hindi

[5+] Assam Rifle Previous Year Question Paper PDF in Hindi


आज का यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जिनको फोर्स मिलिट्री डिफेंस ऐसी जॉब में जाने का एक अलग ही जुनून है जो अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। तो यह सुनाना मौका है क्योंकि Assam Rifle भर्ती की date आ चुकी है। और जिन लोगों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते है। और जो लोग फॉर्म भर चुके हैं वह लोग अच्छे से preparation करना शुरू कर दें। इसके साथ यदि आप Assam Rifle Previous Year Question Paper ढूंढ रहे तो आप बहुत ही सही आर्टिकल पर आए हैं क्योंकि यहां पर हम आपको इस पोस्ट के जितने भी Previous year paper या फिर  सैंपल पेपर होंगे उन सभी को provide करगे। जिससे आप उन्हें Question Paper download करके बाद में आराम से एक बार हल कर सके।

इस Assam Rifle Rally Bharti के लिए कुल मिलाकर 1380 vacancy दिखेंगी जो कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के लिए है। जिसमें आपको टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों के लिए भर्ती देखने को मिलेंगी। तो चलिए आप इस Assam Rifle Rally Bharti 2021 के बारे में एक – एक details जान लेते हैं और साथ ही यह भी जान लेते कि कैसे आप Assam Rifle Exam के Previous Year Question Paper को save कर पाएंगे। जिससे आपको आने वाले एग्जाम में मदद मिल जाये। 

S. No.ActivitiesDates
1Starting Date of Application Form06th June 2022
2Ending Date of Application Form20th July2022
3Last Date of Fees Submission20th July2022
4Exam DateSOON
5Admit Card ReleasedSOON

Technical & Tradesman Rally Eligibility

  • इसमें वह विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 10th और 12th पास की हो और जिसके साथ किसी authority University से ITI या Diploma degree का कोर्स भी किया हो।
  • अब अगर हम नंबर की तरफ ध्यान दें तो यहां पर आकर इंटर , हाईस्कूल में 33 – 35 % मार्क्स होने चाहिए। 

Form भरने की Age Limit

असम पोस्टल की आवेदन के लिए अभी फिलहाल candidate की उम्र रखी गई है वह कुछ इस प्रकार है –

  • Minimum Age – 18 years
  • Maximum Age – 30 years

Assam Rifle Group C&D Selection Process

इसके कुछ सिलेक्शन प्रोसेस है उसको एक-एक करके कंप्लीट करना होगा उसी के बाद जाकर आपकी इसमें joining होगी।

1) Physical Test

  • मेल कैंडिडेट को 24 मिनट के अंदर 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।
  • फीमेल कैंडिडेट को 1.6 किलोमीटर दौड़ना होगा और इनका समय 8:30 मिनट का होगा।

2) Written test

3) Physical Standard Test

  • जो Physical Standard Test लिया जाएगा उसमें आपका weight और height measure की जाएगी।

4) Verification of Documentation

5) Final Merit List Check

Assam Rifle Group C&D Vacancy Details

इसके अंदर जो भर्ती है वो ग्रुप डी और ग्रुप सी वाले पद के लिए है। जिसमें total 1230 Vacancy ही उपलब्ध करवाई गई है। अगर आप female है तो भी आप इसमें आवेदन कर सकते हैं। 

Assam Rifle Rally Question Pattern in Hindi

फिलहाल अभी अगर इसके सिलेबस के बारे में बात करें तो यहां पर notification के अंदर अभी  कुछ भी नहीं बताया गया है। लेकिन अगर हम थोड़ा सा दिमाग का इस्तेमाल करें तो हम इसकी तैयारी के लिए सिलेबस जान सकते हैं।

जैसे कि अगर हम नोटिफिकेशन के हिसाब से चले तो यहां पर आसाम राइफल नोटिफिकेशन में लिखा है की परीक्षा में टोटल 100 question आएंगे , जो कि 100 marks के होंगे। लेकिन किस सेक्शन से कितने question पूछे जाएंगे उसके बारे में विस्तार में रोशिनी नहीं डाली गयी है।  

लेकिन जैसा कि आप सभी जानते कि आसाम राइफल एक पैरामिलेट्री फोर्स है। तो इसका जो सिलेबस आएगा वो थोड़ा सीआईएसएफ जैसे देखने को मिल सकता है।

S. No.SectionsQuest.Marks
1General Awareness / General Awareness2525
2English Language2525
3Aptitude Question2525
4General Reasoning2525
Total100 100

1) देखे यह बात तो कंफर्म कर दी गई है इसमें 100 प्रश्न आने वाले है। 

2) अगर हम सब्जेक्ट की बात करें तो यहां पर हर सब्जेक्ट से 25 question होंगे। 

3) सभी सवाल को पूरा करने के लिए आपको यहां पर मैक्सिमम 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

Assam Rifle Rally Application Fees 

1) Group B post –

ग्रुप डी की बात करें तो यहां पर इसकी application fees ₹ 200 है।

2) Group C post –

ग्रुप डी पोस्ट की बात करी जाए तो इसकी एप्लीकेशन फीस मात्र ₹ 100 है।

1) अभी यहां पर fees से संबंधित कुछ और बातें करे तो यहां पर application fees ऑनलाइन ही जमा कर सकेंगे मतलब इसके अंदर कोई भी ड्राफ्ट या चालान वाला सुविधा नहीं दी गई है।

2) इसके साथ पेमेंट करने के लिए आप यहां पर Debit Card, ATM, UPI Pin जैसी सुविधाओं का भी उपयोग कर सकते हैं।

3) इसकी फीस आपको हेड क्वार्टर ब्रांच में करनी होगी। जिसका एसबीआई अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड आपको इसकी नोटिफिकेशन में जाकर मिल जाएगा

Assam Rifle 2022 Exam Centre कहा जायेगा 

बहुत लोगों का यही सवाल होगा कि इसका एग्जाम सेंटर कहां पर जा सकता है। इसका जो एग्जाम सेंटर है जहां पर आपका फिजिकल टेस्ट और रिटन टेस्ट होगा वह आपको 2 state के अंदर लिया जा सकता है जो है – 

आसाममेघाल्या

तो सभी ऑल इंडिया कैंडिडेट को इन्हीं दो स्टेट में जाकर अपनी परीक्षा देने जानी पड़ सकती है।

Assam Rally Bharti की Salary कितनी होगी 

अब आखरी में बात आती है इसकी सैलरी के ऊपर के हमें कितनी सैलरी मिल सकती है। तो यहां जो Group – D वाली जितनी भी वैकेंसी है उसमें आपको कम से कम 24,000 से 27,000 salary तक मिल सकती है।

अब अगर Group – C की बात करें तो इसमें मिनिमम सैलरी आपको कम से कम 32,000 तक देखने को मिल सकती है और अगर आप उसी पोस्ट पर काफी सालों तक बने रहे तो यह सैलरी जाकर 70,000 तक पहुंच सकती है।

Assam Rifle Tradesman Job Location कहा होगी  

अब बात करें इसकी job location के बारे में तो आप यह मत सोचिए कि इसकी जॉब लोकेशन आपको कहीं भी मिल सकती है। क्युकी इसका head office Shillong में है इसीलिए posting भी eastern states में ही होगी।

Assam Rifle Previous Year Question Paper PDF

दोस्तों हमको पता है कि आप अच्छे से तैयारी कर ही रहे होंगे और अलग – अलग किताबों से पढ़ रहे होंगे साथ ही नोट भी बना रहे होंगे और कुछ लोगों ने तो कोचिंग भी join कर रखी होगी। इन सबके अलावा भी एक चीज रह जाती है जिसको हम लोग नजरअंदाज कर देते हैं।

ऐसा अक्सर होता कि बहुत सारे विद्यार्थी पेपर देने से पहले पिछले साल के प्रश्न पत्र के ऊपर एक नजर कि नहीं डालते हैं। तो वह बहुत बड़ी गलती करते हैं क्योंकि कोई practice sample paper से ही मालूम चलता है की पेपर का पैटर्न कैसा बनकर आने वाला है। ऐसे में सभी उमीदवारो के लिए यहां पर हम Assam Rifle Rally Previous Year Question Paper PDF in Hindi की पीडीएफ देंग। जिसको बाद में डाउनलोड करके आराम से एक बार लगा सकते हैं। 

PAPERSHindi/English
Assam Rifle Previous Year Paper 01PDF
Assam Rifle Previous Year Paper 02PDF
Assam Rifle Rally – Sample Paper 01PDF
Assam Rifle Rally – Sample Paper 02PDF
100 MCQ’s Assam RiflePDF
Aptitude MCQ’sPDF

इन्हे भी डाउनलोड करें 

Assam Police Constable All Previous Papers

Assam Rifle Tradesman Rally Admit Card 2022 – OUT

आप सभी को जानकर बहुत ज्यादा खुशी होगी कि आसाम राइफल ट्रेड्समैन रैली 2022 मैं होने वाली परीक्षा का Admit Card को October 2022 को जारी कर दिया गया है। जिसका मतलब कि अब इसकी जो परीक्षा है वह भी जल्दी ही सामने आने वाली है तो उसके लिए आपको बहुत शुभकामनाएं। 

Also Read – Railway Group D Admit Card Download 2022

Assam Rifle Tradesman Admit Card 2022 कैसे डाउनलोड करें – 

यहां पर हम आपको विस्तार रूप से एक एक स्टेप करके बताएंगे कि हमेशा एडमिट कार्ड को कैसे डाउनलोड कर पाएंगे – 

  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाना होगा। 
  • उसके बाद आपको होम पेज पर एडमिट कार्ड का option दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और DOB भरनी होगी। 
  • सभी जानकारी को ठीक से पढ़ लेने के बाद आप फ्रेंड से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। 

Assam Rifle Exam से सम्बंधित FAQ’s

प्रशन 1) क्या हैंडीकैप लोगे इसमें अप्लाई कर सकते हैं ?
उत्तर 1)
 जी नहीं क्योंकि आसाम राइफल की वैकेंसी है इसलिए आवेदन नहीं कर सकते। 

प्रशन 2) फॉर्म भरने की अंतिम तारीख क्या है ?
उत्तर 2)
 ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20/07/ 2022 है।

प्रशन 3) इस में पहले फिजिकल एक्जाम होगा या फिर रिटेन एग्जाम ?
उत्तर 3)
 पहले आपका फिजिकल एक्जाम लिया जाएगा।

This Post Has 5 Comments

  1. Akshay nagorao ujjankar

    To paper kab rahega sir ji

    1. hindiaudience

      Jo abhi latest Assam Rifle Tradesman ki vacancy nikli hai usme Age Limit- 18 – 28 years ki hai
      Or koi question ho to jaroor puche.

Leave a Reply