You are currently viewing Assam Police Constable Question Paper PDF in Hindi

Assam Police Constable Question Paper PDF in Hindi

Assam Police Constable Question Paper PDF in Hindi – यहां पर आज जो बात करने जा रहे है वो assam police की तरफ से निकली नई भर्ती के बारे में जिसके अंदर 2000+ से भी ज्यादा constable पदों की भर्ती की जाएंगे। यदि आप भी इसमें apply करने वाले है तो आपको भी assam police constable previous year paper की आवश्यकता तो पड़ेगी ही। तो ऐसे में आपको कहीं और जाने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इसी आर्टिकल में आपको सभी question paper pdf मिल जाएंगी। 

इन सबके अलावा आपको यहां पर assam police constable salary के बारे में भी पता चलेगा और साथ ही असम पुलिस कांस्टेबल के Physical Efficiency Test में क्या-क्या करवाया जाता है उसके बारे में भी देखेंगे। 

Assam Police Constable Qualification

1) जो लोग हाई स्कूल पास हो चुके हैं वो लोग फॉर्म भर सकते हैं। 

2) और जो लोग constable nursing post के लिए अप्लाई करेंगे उनके पास nursing का diploma होना चाहिए। 

असम पुलिस कांस्टेबल के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे ?

1) फॉर्म भरते समय कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है तो यहां पर हम उसी के बारे में जानेंगे कि हमें किन – किन डॉक्यूमेंट को लगाने होंगे। 

2) यहां पर आपके पास से हाईस्कूल की मार्कशीट या पर सर्टिफिकेट की कॉपी लगानी होगी। 

3) अपनी age proof करने के लिए हाई स्कूल की का एडमिट कार्ड भी लगेगा। 

4) यदि जो लोग transgender है तो उनका Competent Authority द्वारा issue किया गया certificate लगेगा। 

5) अपनी पहचान और पते के लिए कोई एक आईडी लगानी होगी। 

Assam Police Constable Salary कितनी होगी ?

यदि एक बार असम पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा कोई छात्र पास कर लेता है तो उसके बाद कितना वेतन दीया जाता है। उसके बारे में जानेंगे और साथ ही यह भी देखेंगे कि कितना grade pay मिलता है। 

  • Pay Scale – Rs. 14,000 – 60,500/-
  • Grade Pay – Rs. 5,600/-

Assam Police Constable Written Exam Paper Pattern

1) इसकी जो लिखित परीक्षा होगी उसके प्रश्न पत्र में 100 क्वेश्चन मिलेंगे जिन्हें आपको tick करना होगा। 

2) इसके क्वेश्चन को बड़ी आसानी से कर सकते क्योंकि इसके अंदर कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है। 

3) इसका जो पेपर आएगा वो 50 अंक का आएगा। 

4) इसकी परीक्षा ओ.एम.आर शीट के द्वारा ली जाएगी। 

Assam Constable Physical Standard Test

हर कोई जानता है कि पुलिस की कोई भी भर्ती हो या फिर डिफेंस की कोई भी भर्ती है उसका फिजिकल टेस्ट जरूर लिया जाता है लेकिन हर भर्ती के लिए criteria थोड़ा अलग होता है। 

तो अगर हम इसके Physical Standard Test की बात करो तो यहां पर आप की ऊंचाई और छाती का नाप लिया जाता है। 

1) Height Measurements –

For General Candidates – 

  • Male – 167cm
  • Female – 162cm

For OBC / SC Candidates – 

  • Male – 162cm
  • Female – 157cm

For ST Candidates – 

  • Male – 160.02cm
  • Female -152.40cm

2) Chest Measurements –

Only for Male & Transgender 

  • For General / OBC / SC/ ST Candidates – 85-90cm
  • For ST (H) Candidates – 80-85cm

Assam Constable Physical Efficiency Test

1) 1st Race – 

यदि आप पुरुष है तो आपको 4.8km की race 20 मिनट के अंदर कंप्लीट करनी होगी। और वही महिलाओं को 19 मिनट में 2.8km की दूरी दौड़ना होगा। 

2) Long Jump – 

यहां पर पुरुष आवेदकों को 365cm दूर को देना होगा और वही महिलाओं को 265 cm दूर। 

3) Chin Ups

यहां पर qualify होने की कम से कम 4 chin-ups करने होंगे। 

4) 2nd Race –

यहां पर 100 met दौड़ना होगा जिसके लिए पुरुष को 15 sec और महिलाओं को 18 sec दिए जाएंगे। 

यदि कोई उम्मीदवार 10 sec या फिर उसे कम में race को खत्म कर लेगा तो उसको 20 marks दिए जाएंगे। 

Download Assam Police Constable Question Paper PDF in Hindi

हम बस इतना चाहते हैं कि आप जिस एग्जाम के लिए तैयारी करें उसमें सफल हो और इसी के चलते हम अपनी तरफ से थोड़ा सा योगदान देना चाहते हैं इसीलिए आज हम solved question paper pdf को आप सब से share कर रहे हैं। जिससे कि आप अपनी तैयारी को और अच्छे से कर सके। 

यहां पर आपको सिर्फ last year papers ही नहीं बल्कि sample paper और साथ ही practice paper भी उपलब्ध कराए जाएंगे। लेकिन उसके लिए आपको हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना होगा, जहां पर आपको सभी pdf मिल जाएगी। 

Assam Constable Old PapersPDF
Assam Police All Practice PapersPDF
Previous Year Paper Set APDF
Previous Year Paper Set BJoin Telegram
ALSO READ
Assam Rifle Previous Year Paper PDF
Assam Rifles Rally Bharti 2021

FAQ‘s

प्रश्न 1) Assam constable का written exam paper कितने marks का आता है ? 

उत्तर 1) Assam constable का written exam paper 50 marks का आता है। 

प्रश्न 2) हमें police constable के sample paper कैसे मिलेंगे ?

उत्तर 2) इसके sample paper आपको हमारे telegram channel पर मिल जायेंगे।  

Disclaimer –

हम यहां hindiaudience.com website पर जो भी Question Paper PDF’s upload करते हैं उसके मालिक हम नहीं है। बल्कि हम इन पेपर्स का इस्तेमाल सिर्फ education purpose के लिए ही कर रहे हैं। जिससे कि सभी छात्रों को उनके competitive exams के लिए मदद मिल सके। 

हमारे ब्लॉक पर जो भी पेपर uploaded है हम उनके owners को पूरा credit देते हैं। और यहां तक कि उनके owner को कोई भी objection हो तो हमारे contact us में जा कर email द्वारा बता सकते हैं। जिससे कि हम पीडीएफ को हटा सके। 

Leave a Reply