You are currently viewing अमेज़न डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन | Amazon Delivery Boy Job

अमेज़न डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन | Amazon Delivery Boy Job

क्या Part Time के लिए नौकरी ढूंढ रहे हैं ? तो Amazon Delivery Boy Job ऐसी जॉब है जो पार्ट टाइम रहकर भी की जा सकती है। और इसकी जॉब बहुत लोग कर रहे हैं तो यह भरोसेमंद भी है। यहाँ मैं बात करूंगी अमेज़न डिलीवरी बॉय जॉब के बारे में और बताऊंगी की अमेज़न डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें।

अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय जॉब की नौकरी में प्रोडक्ट को उसके कस्टमर को डिलीवर करना होता है। वैसे अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय बनकर आप Full-Time और Part-Time दोनों ही तरीके की जॉब कर सकते है। 

जैसे ही आप अमेज़न डिलीवरी बॉय जॉब ऑनलाइन अप्लाई करेंगे तो दोनों विकल्प चुनने का मौका मिलेगा। जहां पर Full-Time में सैलरी मिलेगी और Part-Time होगा उसमें हर प्रोडक्ट को डिलीवर करने के रुपए मिलेंगे। 

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी कि कैसे Amazon Delivery Boy Job के लिए अप्लाई करना होगा, यह भी कह सकते हैं की अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय कैसे बने और डिलीवरी बॉय बनने के लिए किन बातों का ध्यान रखना होगा कौन से डॉक्यूमेंट रखने होंगे वह सब बताऊंगी। 

2023 Amazon Work From HomeClick Here
2023 Flipkart Work From HomeClick Here

अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय की जॉब कितने घंटे की होती है ?

यह आपके ऊपर निर्भर करता है जब आप जोइनिंग करते हैं तो आप अपने समय के अनुसार डिलीवरी ब्वॉय की जॉब कर सकते हैं। 

  • जैसे अगर Full-Time Delivery Boy की जॉब करना चाहते हैं तो 8 घंटे की जॉब करनी होगी। 
  • वहीं अगर Part-Time के लिए जॉब करना चाहते हैं तो आप अपने अनुसार 2 घंटा, 4 घंटा, 6 घंटा कैसे भी काम कर सकते हैं। 

अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय जॉब के लिए कैसे अप्लाई करें ?

इसके भी 2 options होते हैं पहला या तो आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और दूसरा ऑफलाइन सेंटर में जाकर फॉर्म भर सकते हैं। मैं आपको दोनों ही तरीके के बारे में बताऊंगी। 

अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय जॉब के लिए ऑफलाइन अप्लाई ?

  • अगर आप ऑनलाइन के झमेले में नहीं पड़ना चाहते हैं तो आपके शहर में सबसे नजदीकी ऐमेज़ॉन सेंटर में जाना होगा।  
  • फिर ऐमेज़ॉन सेंटर पर मैनेजर से संपर्क करना होगा। 
  • यदि कोई अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय की जॉब खाली होगी तो मैनेजर आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म देगा। 
  • उस एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के बाद साथ में अपनी दो फोटो, डॉक्यूमेंट सब मैनेजर जमा करना होगा। 
  • इस तरह आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और 500 से 1000 रुपए तक की फीस भी आपसे ली जाएगी। 
  • जब पूरी तरह सिलेक्शन हो जाएगा तब ऐमेज़ॉन की तरफ से आपको टी-शर्ट और बाकी सामान दिए जाएंगे और किस समय आपको कौन से एरिया में ड्यूटी करनी होगी वह सब बता दिया जाएगा। 
Flipkart Delivery Job
(Online & Offline)
Apply Now

अमेज़न डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें ?

अभी ऊपर मैंने अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय जॉब के लिए ऑफलाइन कैसे रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बारे में बताया अब मैं आपको ऑनलाइन तरीका भी बता देती हूं। जिससे डिलीवरी ब्वॉय की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले ऐमेज़ॉन की website पर जाकर कैरियर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अमेजॉन के द्वारा निकाली गई हर एक पोस्ट के ऊपर जितनी भी वैकेंसी आई होंगी वह सब दिख जाएंगी। 
  • जितनी भी डिलीवरी बॉय जॉब की वैकेंसी आपको दिखे उसमें अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए अकाउंट बनाना होगा। 

NOTE – यदि आपको अपने शहर के डिलीवरी ब्वॉय की जॉब की वैकेंसी न दिखे तो आप ऑफलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं। 

Amazon Delivery Boy Job
(Location Wise)
Apply Online

अमेजॉन कस्टमर केयर नंबर

अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरने जा रहे हैं और फॉर्म भर लेने के बाद जब जमा हो जाए। लेकिन बताए गए समय पर अगर आपको ऐमेज़ॉन की तरफ से कोई भी संपर्क नहीं आये। तो आप अमेजॉन कस्टमर केयर पर कांटेक्ट कर सकते हैं। 

Email – amazonflex-support@amazon.in

Contact – 180030002076

निष्कर्ष

दोस्तों डिलीवरी ब्वॉय की जॉब ज्यादातर लोग पार्ट टाइम के लिए ही करते हैं। मैंने आपको अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन कैसे करना है उसके बारे में बता ही दिया है बाकी जिन को परेशानी हो वह ऑफलाइन तरीके के साथ भी जा सकते हैं। 

बाकी पार्ट टाइम में ज्यादा पैसा बनाने के लिए अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय जॉब काफी अच्छी है। अगर आपको ऐसी और ऑनलाइन जॉब या फिर ऑनलाइन पढ़ के बारे में आर्टिकल चाहिए तो नीचे कमेंट कर सकते हैं। 

Leave a Reply