You are currently viewing Amazon में Job कैसे पाए (10th / 12th / Graduation)

Amazon में Job कैसे पाए (10th / 12th / Graduation)

Amazon me Job Kaise Paye – आज के समय में अगर हमें कुछ भी online order करना होता है तो हमारे दिमाग में एक कंपनी का नाम आता है। इसके अलावा और भी ऑनलाइन वेबसाइट है लेकिन आज हम यहां पर सिर्फ Amazon की बात करेंगे। क्योंकि आज का हमारा विषय Amazon me Job Kaise Paye इसके बारे में सभी स्टूडेंट्स को बताने वाले हैं जिससे उन्हें भी पता चल सके कि Amazon में जॉब कैसे करें। 

Amazon इतनी बड़ी कंपनी है इसीलिए Amazon में JOB बहुत ही जल्दी जल्दी निकलती रहती है। लेकिन अमेजॉन में जॉब कैसे मिलती है इसके बारे में सभी स्टूडेंट्स को नई पता होता है। वैसे तो ज्यादातर इसमें कस्टमर केयर की भर्तियां होती है। जो पूरी तरह work from home रहती है। जिसे Male, Female और Housewifes सभी कर सकते हैं। अब इसके लिए आप ऐमेज़ॉन में जॉब कैसे पाए (Amazon me Job Kaise Paye) और कैसे काम करना होगा वह सब जानकारी दे देंगे। 

Amazon में कौन जॉब कर सकते हैं ?

आइए पहले यह जान लेते कि ऐमेज़ॉन कंपनी में online work के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है। अगर आप online work करना चाहते हैं तो इसमें ज्यादा क्वालिफिकेशन की कोई जरुरत नहीं है। यदि आपने 10th, 12th किया हो तो भी ऐमेज़ॉन के साथ जुड़ सकते हैं। इसके अलावा अगर आप में से कोई student, housewife, old citizen है वो भी Amazon में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। 

Amazon me Job ke Liye Documents

अगर आप amazon में job के लिएऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं तो आपको सादर डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

  • ID Proof 
  • Candidate Photo
  • Mobile No.
  • Updated Resume
  • Email ID

Amazon me Job ke Liye Qualification 

  • अमेजॉन में बहुत सारी पोस्ट रहती है। अलग अलग पोस्ट के लिए उसके हिसाब  क्वालिफिकेशन होता है। 
  • सबसे सामान्य पद customer care का होता है।   
  • पद के अनुसार 10th, 12th, Graduation वाले छात्र अप्लाई कर पाएंगे। 

Amazon में कौन सी जॉब होती है। 

Delivery Boy

यदि सिर्फ 10th किया है तो Delivery Boy का काम कर सकते है। इसमें हर कोई अप्लाई कर सकता है, बस केवल bike होनी चाहिए। Delivery Boy का काम सामान को deliver करने का होगा। जिसमे 13,000 से ज्यादा सैलरी होती है। 

Customer Care

अमेजॉन में कस्टमर की काफी समस्याएं आती रहती हैं। और समस्याओं को दूर करने का काम कस्टमर केयर करता है। इसमें इंडियन और इंटरनेशनल दोनों में से कोई एक country सेलेक्ट कर सकते हैं। उसी जैसा आपको कस्टमर हैंडल करने होंगे। जिसमे 15 – 18K से ज्यादा सैलरी होती है। 

इसके लिए आप अमेजॉन पर जाकर कस्टमर केयर category सेलेक्ट करके अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के बाद एक छोटा सा टेस्ट होगा जिसमें MCQ’s और Passage Writing दिए गए समय पर करनी होगी।

Sales & Marketing 

MBA in Sales और Graduation बाली छात्र ऐमेज़ॉन में सेल्स एंड मार्केटिंग की जॉब कर सकते हैं। यहां पर आप India के हिसाब से हैं 2.2 – 35 lakh तक की इनकम जनरेट कर सकते हैं। 

Designing Job (Audio / Video / photography ) 

अगर आपको डिजाइनिंग आती है आप अच्छे से video और images create कर सकते हैं। फिर आपको amazon में डिजाइनिंग की जॉब के लिए Job Category में जा कर Design select कीजिये। 

  • Amazon UX Designer Salary around – 5.2 lakh annual
  • Amazon Visual Designer Salary around – 2.5 lakh annual 

Amazon me Job Kaise Paye (10th / 12th / Graduation / Master)

अमेजॉन में जॉब के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें उसके बारे में हमने नीचे STEPS के जरिए बताया है इसमें मेल और फीमेल दोनों ही Apply कर सकते हैं। 

STEP 1 Open website

सबसे पहले अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में www.amazon.jobs type करके ऐमेज़ॉन की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर ले। ध्यान रखें जो लिंक हमने ऊपर बताया है वही टाइप करिएगा जिससे आप ऐमेज़ॉन के उस पेज पर चले जाएंगे जहां पर जॉब के बारे में तमाम जानकारी उपलब्ध होगी। 

STEP 2 – Select Amazon Job

अब जो पेज आपके सामने खुलकर आएगा उसमें सभी पोस्ट के बारे में दिया होगा। जैसे अमेजॉन कंपनी में कौन सी पोस्ट होती है और इनमें से किस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है, उसका क्वालिफिकेशन भी लिखा होगा। 

ऊपर एक filter का ऑप्शन होगा उसमें आप अपनी city को सेलेक्ट कर लीजिएगा। इससे आप अपने शहर में ही अमेजॉन कंपनी के लिए अप्लाई कर सकते हैं और ऐसे इंटरव्यू भी अपने शहर में दे पाएंगे।  

NOTE – ज्यादातर कस्टमर केयर की ही जॉब उपलब्ध मिलेगी। 

STEP 3 – Apply for Job 

अपने अनुसार जॉब का चरण करने के बाद उस पर क्लिक कर दें। जैसे क्लिक करेंगे उस वैकेंसी की सभी जानकारी सामने आ जाएगी। उसमें लिखा होगा कि – Job Responsibility क्या रहेगी, Experience होगा या नहीं, Salary कितनी मिलेगी और Qualification कितना चाहिए होगा। 

तो इन सब को पढ़ने के बाद आपको बॉक्स में Apply Now दिखेगा उस पर क्लिक कर दें। 

STEP 4 – Login in Amazon Account

यदि पहले से amazon ID है तो उससे लॉगिन कर लीजिए उससे भी आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आईडी नहीं है या फिर दूसरी आईडी अप्लाई करना चाहते हैं तो create account पर जाकर अपनी नई आईडी बना कर login कर ले। 

STEP 5 – Upload CV

इसके बाद CV/Resume upload करनी होगी। या तो अपने फाइल मैनेजर से सीधी सेलेक्ट करके अपलोड कर दे।या फिर आपको यहां पर 4 option मिलेंगे जिसे आप लिंक कर सकते हैं। 

Linkedin, Onedrive, Dropbox, Google Drive

यदि इनमें से किसी पर आपने अकाउंट बनाया हुआ है, तो वह अकाउंट अमेजॉन से connect हो जाएगा। वहां से अमेजॉन में अपने आप linked कर लेगा। 

STEP 6 – Contact Information 

अपनी Basic और Contact details डालनी होगी। जिसमें (Name, Address, Mobile No, Pin Code, City) etc. सभी को fill करने के बाद save & continue कर दे। 

STEP 7 – SMS Notification

यदि आप एस.एम.एस नोटिफिकेशन को enable करते है। तो अमेजॉन की नई वैकेंसी का नोटिफिकेशन आपको SMS से मिल जाएगी। अगर आप यह सुविधा नहीं चाहते तो skip & continue पर क्लिक कर दें। 

STEP 8 – Question Asked

अब कुछ जवाब आपको जैसे कि – (Preferred Work location, How you come to know about this job) etc. सभी को fill करने के बाद continue कर दे। 

STEP 9 – Work history & Skills 

आपने पहले कहीं काम किया है तो कितने साल तक काम किया है, मतलब कितने साल का एक्सपीरियंस है वो work experience में लिखना होगा। 

Skills में पूछेगा कि आपके पास technical skills कौन सी है और बाकी दूसरी कौन कौन सी skills है। 

STEP 10 – Education information

आपने कहां तक पढ़ाई की है उसके बारे में बताना होगा। यदि 2 से ज्यादा degree है तो Add करके कंटिन्यू कर दे। 

STEP 11 – Work Eligibility 

अब अमेजॉन कुछ सवाल पूछेगा जिसका जवाब आपको सही देना होगा यदि कोई सवाल का जवाब न आए तो उसे आप गूगल पर सर्च करके देख सकते हैं। 

STEP 12 – Review & Submit

अब तक फॉर्म भर चुका है अब आप एक बार review करके submit कर दे। 

FAQ’s

Q. 1) Amazon में जॉब कैसे मिलती है ?

A. 1) Amazon में जॉब पाने के लिए Amazon Job पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं या फिर आप Linkdin से अप्लाई कर सकते हैं

Q. 2) क्या हाउसवाइफ ऐमेज़ॉन में जॉब कर सकती हैं ?

A. 2) जी हां, किसी भी उम्र के लोग ऐमेज़ॉन में जॉब कर सकते हैं लेकिन min. age 18 years होनी चाहिए। 

Q. 3) 12th के बाद ऐमेज़ॉन में जॉब कैसे करें ?

A. 3) 12th के बाद अमेजॉन पर ऑनलाइन वर्क करने के लिए अपना अकाउंट बनाकर अमेजॉन की जॉब के डिग्री पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

Q. 4) अमेजॉन में डिलीवरी ब्वॉय की जॉब कैसे पाए ?

A. 4) इसके लिए आप किसी भी अमेजॉन के डिलीवरी ब्वॉय से संपर्क कर सकते हैं जिससे वह आपको पूरी प्रोसेस अच्छे से बता सकेगा। या फिर ऊपर बताए गए ऑनलाइन तरीके से भी अप्लाई कर सकते हैं। 

Q. 5) क्या अमेजॉन पर नौकरी पाना मुश्किल है ?

A. 5) जी नहीं, बल्कि बहुत आसान है आप घर बैठे अपने मोबाइल से अप्लाई कर के जॉब पा सकते हैं। 

Q. 6) ऐमेज़ॉन में नौकरी पाने का क्या तरीका है ?

A. 6) अमेजॉन में नौकरी पाने का एक तरीका हमने ऊपर बता दिया है ऑनलाइन के जरिए और दूसरा अपने शहर में अमेजॉन की ब्रांच में जाकर इंटरव्यू दे सकते हैं। 

Conclusion 

आपको अभी भी अमेजॉन में जॉब कैसे पाए (Amazon me Job Kaise Paye) समझने में कोई परेशानी आ रही हो या फिर आप लाइक करते समय अप्लाई ना हो पाए तो अभी के कमेंट करके जरूर पूछेगा हम आपकी पूरी मदद करेंगे। 

This Post Has 2 Comments

  1. Kusum

    Work from home ko kitna pay krte h

  2. Sameer Panwar

    Sir mujhe kam ki jarurat he please ader fild experience bhi he sir

Leave a Reply