You are currently viewing 12th के बाद एयर होस्टेस की तैयारी कैसे करें – [Interview Questions]

12th के बाद एयर होस्टेस की तैयारी कैसे करें – [Interview Questions]

दोस्तों आज हम बताने वाले हैं कि कैसे बिना एयर होस्टेस के कोचिंग ज्वाइन किए भी आप घर पर रहकर एयर होस्टेस की तैयारी कैसे करें। और अगर एयर होस्टेस का कोर्स करते हैं तो वहां पर हमें क्या पढ़ाया जाता है उसके बारे में देखेंगे। 

इससे पहले हम बता चुके हैं कि एयर होस्टेस कैसे बने लेकिन फिर हमने सोचा कि एयर होस्टेस की तैयारी कैसे करें उसके बारे में भी बच्चों को पता होना चाहिए।

पता है जब आपका इंटरव्यू होगा तब सिर्फ एक इंटरव्यू नहीं होगा बल्कि कई इंटरव्यू राउंड होंगे। अब ऐसे में किस राउंड में क्या पूछ ले इसी का दर रहता है। एयर होस्टेस के इंटरव्यू की तैयारी के लिए इस आर्टिकल में आपको पूरी पीडीएफ मिल जाएगी जहां पर इंटरव्यू में कौन-कौन से सवाल पूछे जा सकते हैं वह सभी लिखे होंगे। 

Air Hostess Kaise Bane

Air Hostess ki Taiyari Kaise Kare – घर पर एयर होस्टेस की तैयारी कैसे करें ?

जो बच्चे एयर होस्टेस की तैयारी के लिए इंस्टिट्यूट ज्वाइन नहीं कर सकते या फिर जॉइन नहीं करना चाह रहे तो वो लोग घर पर एयर होस्टेस की तैयारी कैसे कर सकते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। 

Work on English

सभी एयरोसिस को या केबिन क्रु भी कह सकते हैं उन्हें इंग्लिश आना जरूरी है। और यदि आप किसी इंटरनेशनल फ्लाइट में केबिन क्रु बनना चाहते हैं तो वहां पर इंग्लिश आनी ही चाहिए क्योंकि वहां पर सभी इंटरनेशनल होते हैं। 

घर पर रहकर इंग्लिश की तैयारी कैसे कर सकते हैं –

कोई भी इंग्लिश का न्यूज़पेपर मंगवा ले और उसको रोज पढ़ना शुरू कर दें। या इंग्लिश किताबों का भी सहारा ले सकते हैं। 

सबसे ज्यादा Vocabs पर ध्यान दें जितना हो सके उतना नहीं समझे और उन्हें लिखकर याद रखें।  

Learn Swimming for International

वैसे अगर आप Domestic Flight के लिए केबिन क्रु बनते तो वहां पर स्विमिंग का टेस्ट नहीं लिया जाता लेकिन वहीं पर अगर आप इंटरनेट मैं केबिन क्रु का इंटरव्यू देते तो उस दौरान स्विमिंग के बारे में पूछा भी जाता है और वहां पर आपसे टेस्ट भी करवाया जाता है देखा जाता है कि आपको स्विमिंग आती है या नहीं। 

इसलिए चाहे डोमेस्टिक हो या इंटरनेशनल आपको स्विमिंग आनी चाहिए इसलिए स्विमिंग सीखना शुरू कर दें। 

Personality Development

आप अपनी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट करना शुरू कर दें मतलब जो बॉडी लैंग्वेज होता है उस पर ज्यादा ध्यान दें। किस प्रकार से आप चल रहे हैं बैठ रहे हैं बोल रहे हैं अपनी फेस एक्सप्रेशन कैसे कर रहे हैं यह सब चीजें आपको इंटरव्यू के समय देखनी होगी। 

Grooming Mandatory for Boy & Female

अगर आप लड़की हैं या फिर लड़का है तो भी अपनी ग्रुमिंग करनी आनी चाहिए। खासकर जो फीमेल केबिन क्रु होता है उनका ग्रूमिंग का बहुत ही महत्व रहता है। 

इंस्टीट्यूट में एयर होस्टेस की तैयारी कैसे होती है ?

12th के बाद केबिन क्रु के लिए कोई भी इंस्टिट्यूट ज्वाइन करने का सोच रहे हैं तो कर सकते हैं इसमें कोई भी खराबी नहीं है। वहां पर आपका 6 महीने से 1 साल तक का कोर्स चलाया जाएगा जिसमें केबिन क्रु की पूरी तैयारी करवाई जाएगी। 

इंस्टिट्यूट में एयर होस्टेस की तैयारी करवाते हैं – 

  • इंस्टिट्यूट में आपको इंग्लिश सिखाई जाएगी। मतलब जिनको इंग्लिश आती है उनके लिए तो अच्छा है, लेकिन जिन को इंग्लिश नहीं आती है उन्हें बेसिक इंग्लिश के बारे में पढ़ाया जाएगा। 
  • आपकी बॉडी लैंग्वेज सही करवाई जाएगी मतलब कैसे चलते हैं कैफेस एक्सप्रेशन करने हैं कैसे बैठना है ऐसे लोगों से बात करनी है इत्यादि। 
  • आपकी कम्युनिकेशन स्किल पर किया जाएगा। मतलब पैसेंजर से या फिर दूसरे देश के पैसों से कैसे बात करनी होगी कैसे उनको कंफर्टेबल करवाना होगा वह सब सिखाया जाएगा। 
  • जैसा आप जानते है कि इनको हमेशा रहना पड़ता है तो ग्रूमिंग के लिए मेल फीमेल क्या-क्या कर सकते हैं वह सब बताया जाएगा। 
  • इसके अलावा ट्रैवल एंड टूरिज्म के बारे में भी समझाया जाता है लेकिन वह इतना जरूरी नहीं होता। 

एयर होस्टेस के इंटरव्यू में क्या पूछा जाता है ?

एयर होस्टेस के इंटरव्यू के लिए आप के अलग-अलग ग्राउंड्स होंगे। जहां पर अंत में HR के द्वारा इंटरव्यू लिया जाएगा। उस इंटरव्यू में और बाकी जितने भी इंटरव्यू राउंड रहेंगे उन में कौन-कौन से सवाल पूछे जाते हैं उसकी पूरी पीडीएफ आप नीचे से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Interview Question AskedPDF Link
soon

FAQ’s 

प्रश्न 1) एयर होस्टेस में कितने एग्जाम होते हैं ?

उत्तर 1) एयर होस्टेस में AIAEE, NCHMCT JEE, AEEE नाम के एग्जाम होते है। 

Leave a Reply