12th के बाद लड़कियों के लिए सबसे अच्छी नौकरी में से एक नौकरी एयर होस्टेस की मानी जाती है। लेकिन 12th के बाद Air Hostess Kaise Bane इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती है।
क्या आपको पता है एयर होस्टेस की बेसिक सैलरी 18,000 से 25,000 तक होती है लेकिन फिर भी 1 महीने में 50,000 से 1,00,000 तक का कमा लेती है।इसके बारे में आपको तभी पता चलेगा जब आप Air Hostess Kaise Bane आर्टिकल को अंत तक पड़ेंगे।
अब आपको यह सोचने की जरूरत नहीं है कि 12th के बाद एयर होस्टेस कैसे बने। इस लेख में एयर होस्टेस के बारे में सब कुछ बताया गया है जैसे कि एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा कोर्स करें, एयर हॉस्टेस की सैलेरी कितनी होती है, एयर होस्टेस का मेडिकल टेस्ट कैसे होता है इत्यादि।
बहुत लोगों का यह सवाल रहता है कि क्या सिर्फ लड़कियां ही एयरोस्टेशन तक की तो ऐसा नहीं है जो लड़के होते हम वह भी अप्लाई कर सकते हैं। जिसे हम cabin crew के नाम से जानते हैं या फिर flight assistant भी कह सकते हैं।
जिन लड़कियों का रंग थोड़ा गोरा है और उनकी इंग्लिश भी अच्छी है उनके लिए एयरहोस्टेज बनना आसान है।लेकिन इसमें इंटरव्यू 3 steps में होते हैं और फिर मेडिकल clear करने के बाद एयर होस्टेस बन पाते हैं।
आइए देखते कौन से इंस्टिट्यूट है जहां पर हमें एयर होस्टेस बनने के लिए कौन से कोर्स करने पड़ते हैं। और उन कोर्स में कौन से कोर्स शामिल रहते हैं।
Table of Contents
एयर होस्टेस का क्या काम होता है ? Air Hostess Job Profile ?
जैसे कि सब लोग को पता है कि एयर होस्टेस का पूरा काम प्लेन के अंदर ही होता है। जो भी ड्यूटी और रिस्पांसिबिलिटी दी जाती है वह सब प्लेन के अंदर ही रहकर करनी होती है।
ऐसे में एक एयर होस्टेस को कौन-कौन से काम करने होते हैं। उसको हमने 3 parts में divide किया है –
Customer service
- कस्टमर सर्विस में कौन-कौन से काम करने होंगे –
- यहां पर सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आप हर passengers के साथ बहुत ही अच्छे से व्यवहार करें।
- प्लेन में चढ़ते समय हर एक passengers को greet करें।
- सभी पैसेंजर का अच्छे से स्वागत करें।
Comfort of Passenger
- अब पैसेंजर की comfort के लिए केबिन क्रु को क्या-क्या करना होगा वह देखते हैं –
- जब प्लेन की सफाई हो जाती है तो उसके बाद cabin crew plan को proper check करते हैं कि कहीं कुछ (waste material, paper piece) रह न गया हो। जैसे – Seat के नीचे देखना, Luggage रखने वाली जगह पर चेक करना और Bathroom में चेक करना।
- जब पैसेंजर प्लेन में आते हैं तो उनकी seat कहा है बताना।
- सामान रखते वक्त पैसेंजर की मदद करना।
- कोई पैसेंजर misbehave करे तो उसको हैंडल करना।
Safety & Security of Passengers
- सामान को ऊपर header में रखने के बाद उन्हें check करना lock है या नहीं।
- प्लेन जब उड़ने वाला हो तक सभी पैसेंजर अपनी सीट पर बैठे हो उसका ध्यान रखना।
- प्लेन take-off के समय चेक करना कि पैसेंजर ने seat belt लगाई हो और अपने electronics devices switch-off कर दिए हो।
- सभी पैसेंजर को CPR और बाकी दवाइयों के बारे में बताना क्योंकि Altitude change होने के कारण कई सारे passenger को दिक्कत आ जाती है।
- यदि कभी प्लेन में आपातकालीन समस्या हो गई तो passengers और situation को handle करना आना चाहिए।
Air Hostess के लिए Qualification
- एयर होस्टेस बनने के लिए 12th के बाद अप्लाई कर सकते हैं।
- 12th किसी भी (science, commerce, arts) से हो सकती है।
- यदि ग्रेजुएशन भी कर रखा है तो भी एयर होस्टेस बन सकते हैं।
Air Hostess Eligibility
- कम से कम 18 वर्ष से 25 वर्ष की आयु जरूरी है।
- यदि अंतरराष्ट्रीय होस्टेस बनते हैं तो स्विमिंग जरूर आनी चाहिए। ट्रेनिंग के दौरान स्विमिंग भी करवा कर देखी जाती है।
- सभी यात्रियों से बातचीत अच्छे से करने की skill होनी चाहिए।
- अंग्रेजी भाषा का ज्यादा महत्व है, जिससे यात्रियों से बातचीत अच्छे से कर सके। यदि English के साथ Spanish, France, German भाषाएं भी आती है। तो International flight में Air Hostess की सेवा दे सकते हैं।
Air Hostess Selection Process
ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद सिलेक्टेड हो जाते है तब किन-किन process से गुज़ारना होगा –
- Interview
- Group Discussion
- HR Interview
- Medical Check
- Training Period
- Final Joining
Air Hostess Salary
- एयर ऑफिस की सैलरी को लेकर सबसे बड़ी सच्चाई होती है कि एयर होस्टेस की सैलरी कभी fix नहीं होती है।
- और किसी भी 2 केबिन क्रु की सैलरी कभी भी same नहीं होती। यहां तक 2 केबिन क्रू जो same कंपनी में है उनकी भी सैलरी same नहीं होती है।
- अब इसके पीछे क्या कारण होता है और एयर होस्टेस को महीने में कितनी सैलरी मिलती है पूरा विस्तार में समझते हैं –
एयर होस्टेस की सैलरी 3 factors पर depend करती है –
1) Where you Located
आप की पोस्टिंग कौन से base पर हुई है, उस पर depend करता है। Example – जो बेंगलुरु, चेन्नई इन base पर located है, उसकी सैलरी ज्यादा होगी, उन लोगो से जो UP, MP के किसी city पर located होंगे। क्युकी इससे flying hours काम मिलेंगे।
2) Depend on Flying Hours
What is Flying Hours – Flying Hours का मतलब है कि केबिन क्रु ने प्लेन में कितने घंटे fly किया और उस घंटे के हिसाब से उन्हें payout मिलता है। जो बेसिक सैलरी से अलग होता है।
जितनी ज्यादा Flying Hours होंगी उतनी ज्यादा सैलरी मिलेगी। इसीलिए location ज्यादा matter करती है क्योंकि जितना बड़ा base होगा वहां से ज्यादा flight fly करेंगी और Flying Hours भी ज्यादा मिलेंगे।
देखिए केबिन क्रु की सैलरी Basic Pay + Flying Hours मिला कर total salary होती है। और यह डिपेंड करता है flight कितनी बड़ी और फेमस है।
3) How Flying Pay Counted
फ्लाइट चलने से पहले गेट बंद होते ही आपके Flying Hours चालू हो जाते हैं। और जहां पर फ्लाइट लैंड करती है, गेट ओपन करने तक आपके hours count किए जाते हैं।
Average Salary of Air Hostess per month
Basic Pay | 18,000 to 25,000/- |
Average Monthly Flying Hours | 80 – 120 hours |
Average Monthly Flying Hours Pay | 375 – 750/- |
TOTAL | 18,000 + (80 hours) + 375 48,000/- |
Air Hostess Medical Test
यहां पर हम बात करेंगे एयर होस्टेस के फाइनल इंटरव्यू होने के बाद candidates को कौन से मेडिकल टेस्ट करवाने होते है, उनके बारे में –
Fit | Temporary Unfit | Temporary Unfit |
सभी टेस्ट के बारे में बताने से पहले हम बता दें कि मेडिकल टेस्ट का खर्चा कैंडिडेट को खुद करना होता है। जो 3,000 से 5,000 तक का आ सकता है।
1) BMI Test
इसमें height और weight test किया जाता है –
- Girls Height – 155 – 157 cm
- Boys Height – 170 cm
- BMI Value for Girls – 18-22
- BMI Value for Boys – 18-25
2) Eye Test
इसमें eye sight और color blindness का test होता है। जिसमे जरूरी नहीं है कि 6’6 eyesight ही हो।
आप चश्मा नहीं लगा सकते लेकिन power eye lens का use कर सकते हैं।
3) Hear Test
Headphone लगाकर अलग-अलग frequencies पर आवाज सुनाई जाएगी।
4) ENT Test
इसमें आपका eye, nose & throat test होगा
5) Blood Test
यहाँ पर HB, TC, DC test / blood group होते है।
6) Urine Test
इसमें check sugar level किया जाता है और kidney function देखा जाता है।
7) Radiology Test
यह सबसे imp. test होता है। जहां पर 4 x-ray लिए जाते हैं और respiratory system normal है या नहीं देखा जाता है। क्योंकि रोज इतने ज्यादा Altitude पर fly करना होता है।
Air Hostess Kaise Bane – 12th के बाद एयर होस्टेस कैसे बने
अधिकतर लड़कियां 12th के बाद एयर होस्टेस बनना चाहती है। इसीलिए 12th करने के बाद एयर होस्टेस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें और उसके बाद Air Hostess Kaise Bane उस पूरी प्रोसेस को हम यहां समझाने वाले हैं –
- आप क्लास 12th किसी भी stream – science, commerce, arts से कर सकते हैं।
- 12th करने के बाद आप सीधा ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या फिर एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्स भी कर सकते हैं।
- एयर होस्टेस ट्रेनिंग कोर्स करना ज्यादा फायदेमंद रहता है जहां पर आपके 3 कोर्स होते हैं – Certificate Course, Diploma Course और Degree course
- कोर्स पूरा हो जाने के बाद जिस भी एयरलाइन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर career option पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते हैं।
- अप्लाई करने से पहले पूरी जानकारी अच्छे से पढ़ ले। और अप्लाई करने के बाद आपकी पर्सनल डीटेल्स और CV अपलोड करने का ऑप्शन आएगा।
- एयरलाइंस के द्वारा CV shortlisted होने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जहां पर पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन होता है।
- एक बार इंटरव्यू निकल जाए उसके बाद मेडिकल टेस्ट होता है जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है।
- अंत में 1 से 3 महीने के लिए ट्रेनिंग करवाई जाती है। और उसके बाद fly करने की अनुमति मिलती है।
एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा ट्रेनिंग कोर्स करें ? – Air Hostess Courses List
अगर आप 12वी के बाद केबिन क्रु का कोर्स करना चाहते हैं, उसके लिए 3 course में कोई भी कर सकते है। जिसकी पूरी जानकारी हमने नीचे दे रखी है –
DEGREE BBA in Aviation B.Sc. in Air Hostess Training Bachelor of Travel and Tourism Management Bachelor of Hospitality and Travel Management BBA in Airport Management MBA in Aviation BSc Aviation MBA in Aviation Management |
DIPLOMA Diploma in Airlines Management Diploma in Airlines & Travel Management Diploma in Professional Cabin Crew Services Diploma in Professional Ground Staff Services Diploma in Air Hostess Training Diploma in Cabin Crew or Flight Attendant Training Diploma in Aviation and Hospitality Management Diploma in Hospitality and Travel Management PGDM in Aviation and Hospitality Services PGDM in Airport Ground Services PGDM in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service |
CERTIFICATE Private Pilot Training Commercial Pilot Training Ground Management Air Hostess Management Air Ticketing & Tourism International Air Cargo Flight Attendant Airlines Hospitality Aviation Management and Hospitality Air RT / Radio Flight Officer |
FAQ
प्रश्न 1) Air Hostess की महीने में कितनी सैलरी होती है ?
उत्तर 1) एयर होस्टेस की सैलरी 50,000 से लेकर 1,00,000 तक होती है।
प्रश्न 1) अगर चेहरे पर पिंपल है तो एयर होस्टेस बन सकते हैं ?
उत्तर 2) अगर चेहरे पर कम पिंपल यामा हैं तो एयर हॉस्ट्रेस बन सकते हैं जो मेकअप करने से छुप जाते हैं।
प्रश्न 3) क्या बिना ट्रेनिंग कोर्स के एयर होस्टेस बन सकते हैं ?
उत्तर 3) जी हां आप सीधा 12th के बाद भी केबिन क्रु बन सकते हैं लेकिन अगर कोर्ट कर लेते हैं तो आपके लिए अच्छा रहेगा।